Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन

By | June 15, 2019

जिस व्यक्ति के पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं है उससे बड़ा गरीब कोई और नहीं हो सकता। पूंजी के बदौलत आप कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए स्वास्थ्य खराब होने पर वह सभी पूंजी व्यर्थ होती है। बड़े-बड़े अमीरों का अंतिम बयान यही रहा उन्होंने पैसे कमाने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य पर कभी ध्यान नहीं दिया। वर्तमान समय का खानपान और वातावरण इतना दूषित हो गया है कि व्यक्ति बीमारियों से ग्रसित हुए बिना नहीं रह पाता प्रस्तुत लेख में हम स्वास्थ्य से जुड़े अनमोल वचन सुविचार लिख रहे हैं जो आपके जीवन में अपना योगदान दे सकें।

स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन – Health Quotes in Hindi

1.

वृद्धावस्था में तुम्हारा शरीर ही तुम्हारा अपना होगा

बाकी रिश्ते नाते तो कहने सुनने में अच्छे लगते हैं।

quotes on health and fitness

quotes on health and fitness

2.

स्वस्थ शरीर ही उचित निर्णय ले सकता है।

व्यायाम के लिए प्रेरणादायक संदेश, Yoga Day Quotes In Hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Power of healthy body is ultimate ( Hindi health quotes anmol vachan )

3.

स्वस्थ व्यक्ति से अमीर कोई नहीं है
क्योंकि वह आनंद का भागीदारी होता है।।

motivational health quotes

motivational health quotes

जो व्यक्ति स्वस्थ है उससे बड़ा अमीर और कोई नहीं हो सकता, चाहे कितनी भी धन संपत्ति अर्जित की जाए किंतु अच्छे स्वास्थ्य के बिना यह सब व्यर्थ है, इसलिए व्यक्ति को धन कमाने से अधिक स्वास्थ्य के रूप में अक्षय संपत्ति अर्जित करने चाहिए।

4.

निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए
जरूरी है कि आपका शरीर स्वस्थ रहे।।

स्वस्थ व्यक्ति ही निरंतर आगे बढ़ने की कामना कर सकता है। वह उन सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, जो अन्य लोगों के लिए दुष्कर है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचारों का भंडार होता है, यह भंडार उसके लक्ष्य की प्राप्ति में सीढ़ियों का कार्य करती है।

5.

अच्छे स्वास्थ्य को हम खरीद नहीं सकते
यह स्वयं अर्जित करने की संपदा है।।

अच्छे स्वास्थ्य को कोई भी व्यक्ति खरीद नहीं सकता। यह कोई बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है। स्वास्थ्य स्वयं के प्रति स्थिरता और संयमता के भाव से उत्पन्न होती है। व्यक्ति को अपने परिश्रम और एकाग्र चित्त होकर प्रकृति से इस संपदा को अर्जित करना होता है।

Hindi quotes on time

Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)

6.

स्वास्थ्य परिश्रम में है और श्रम के अतिरिक्त
वहां तक पहुंचने का अन्य मार्ग नहीं है।।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए परिश्रम तो करना ही पड़ता है, बिना परिश्रम और श्रम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना नहीं की जा सकती। अतः श्रम के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य का लाभ लिया जा सकता है।

Health related anmol vachan

7.

एक बालक का जन्म प्रकृति में होता है
प्रकृति के साथ जुड़कर ही वह ज्ञान प्राप्त करता है।।

बालक का जन्म जब होता है वह प्रकृति का सानिध्य पाता है, यही प्रकृति बालक को ज्ञान की वृद्धि में सहायक होती है। स्वस्थ स्वच्छ ज्ञान के लिए आवश्यक है कि प्रकृति साफ-सुथरी और व्यक्ति अनुकूल हो।

8.

स्वास्थ्य का कोई मोल,

नहीं यह अनमोल है।।

स्वास्थ्य का कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता और ना ही इसे खरीदा जा सकता है, क्योंकि यह अनमोल और दुर्लभ है। इसके लिए स्वयं को परिश्रम के मार्ग पर लगाना पड़ता है, अपनी आत्मा और चित्र कृतियों को शांत और काबू करना पड़ता है। बिना इसके व्यक्ति अपने इंद्रियों पर काबू नहीं कर पाता और वह स्वास्थ्य का लाभ नहीं ले पाता।

9.

एक सच्चा धन स्वास्थ्य ही है, जब खो देते हैं

तब उसका महत्व जान पाते हैं।।

health quotes in hindi

health quotes in hindi

वास्तव में सच्चा धन स्वास्थ्य ही होता है , एक और स्वस्थ व्यक्ति से बेहतर कोई और नहीं जान सकता अगर सच्चे धन का महत्व जानना है तो बीमार और रोगी व्यक्ति से पूछिए यह ज्ञान किसी किताब में नहीं मिल सकती।

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

Best anmol vachan suvichar in hindi on health

Anmol vachan for health

Anmol vachan for health

10.

सुख का मुख्य सिद्धांत स्वास्थ्य है
और स्वास्थ्य का मुख्य सिद्धांत योग।।

जिस व्यक्ति के पास स्वास्थ्य रूपी दौलत है, भंडार है उससे बड़ा सुख और कुछ नहीं है। इस दौलत को पाने के लिए साधना और योग की आवश्यकता होती है बिना इसके सुख की प्राप्ति नहीं की जा सकती।

11.

जब तक आपका शरीर स्वस्थ है

और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है

अपनी आत्मा को बचाने की कोशिश कीजिए

जब मृत्यु सर पर आ जाएगी तब आप क्या कर पाएंगे।।

12.

अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहली

आवश्यक वस्तु है सुंदर विचार।।

स्वास्थ्य का लाभ उस व्यक्ति को और अधिक मिल पाता है, जिसके विचार में सुंदरता हो, निष्कपट हो निष्कलंक हो, अतः व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुंदर और अच्छे विचारों से परिपूर्ण होना चाहिए।

13.

नकारात्मक विचार से हानी होती है
सकारात्मक विचार दवा का कार्य करती है।।

नकारात्मक विचार वाले व्यक्ति में भय, संकोच, कुंठा, का भंडार होता है। वही सकारात्मक व्यक्ति के विचार दवा का कार्य करते हैं जो किसी भी प्रकार के कष्टों को दूर करने का कार्य करती है। व्यक्ति को सकारात्मक रहकर कार्य करना चाहिए कार्य की सफलता इसी विचार से हो सकती है।

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

Anmol vachan in hindi 

14.

व्यक्ति कहता है स्वस्थ हो तो वह कार्य करूंगा
कार्य कहता है स्वस्थ रहेगा तभी तो कार्य करेगा ।।

किसी भी कार्य को करने के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है, उसके बिना व्यक्ति कोई कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाता।

15.

धन चाहे जितना कमा लो,

स्वस्थ शरीर के बिना सब व्यर्थ है।

16.

सफल वही व्यक्ति हुआ है जो स्वस्थ रहा है

यह स्वास्थ्य मानसिक शारीरिक

और भौतिक रूप से जुड़ा है।

17.

स्वस्थ रहना हर व्यक्ति चाहता है,

किंतु स्वस्थ रहने के लिए कोई नहीं करता।

18.

निरंतर अभ्यास शरीर का हो

या किसी अन्य कार्य का

सदैव फायदेमंद ही रहता है।

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

19.

समय और स्वास्थ्य की कीमत को

जो व्यक्ति पहचानता है

उससे बड़ा धनी कोई और नहीं।

20.

बड़े और सकारात्मक निर्णय

तभी संभव है

जब आप पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं

बिना उचित स्वास्थ्य के

उचित निर्णय संभव नहीं।

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Positive Health Quotes in Hindi

21.

बड़े-बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति

पूर्ण स्वास्थ्य के साथ ही संभव है

स्वास्थ्य शरीर के लिए आवश्यक औषधि है

जो समय-समय पर शरीर को पोषित करती है।

22.

पूंजी अनेकों बार कमाई जा सकती है

किंतु स्वस्थ शरीर बार-बार नहीं पाया जाता।

23.

अपने स्वास्थ्य को जितना तंदुरुस्त रखोगे

प्रगति के मार्ग पर उतना आगे बढ़ते जाओगे।

24.

स्वस्थ शरीर में, स्वस्थ आत्मा का वास होता है।।

जिस व्यक्ति का शरीर प्रकृति के अनुसार स्वस्थ और सजग रहता है, उस व्यक्ति के शरीर में ही आत्मा का वास होता है। आत्मा से हमारा तात्पर्य हर उस सुख और आनंद से है जो प्रकृति ने मनुष्य के अनुकूल तैयार किया है। स्वस्थ शरीर वाला व्यक्ति ही प्रकृति के सभी सुखों का उपयोग व भोग कर सकता है।

Shayari collection for WhatsApp status

Shubh Ratri Quotes

25. 

जब भी अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो

तो पूर्ण रूप से जागरूक हो

क्योंकि इसके प्रति लापरवाही

अपने स्वयं के जीवन के प्रति लापरवाही होगी।

Health Instagram Caption in Hindi

26

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन
और वफादारी उनसे भी बड़ी।।

27

उत्तम स्वास्थ्य वृद्धावस्था के लिए सहारा है

जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम है

उससे उत्तम कुछ नहीं।

28

चाहते हो जो रोगों से मुक्ति

योग से लगाओ कोई युक्ति।

29

सुबह बिस्तर से जल्दी उठना ही काफी नहीं

उस समय को अपने उपयोग में लाना बड़ी बात है।

Love Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

30

याद रखिए धन-संपत्ति कोई काम नहीं आती

जब तक स्वास्थ्य आपका ठीक ना हो।

31

चेहरे की मुस्कुराहट

बिना स्वस्थ शरीर के व्यर्थ है।

32

जो स्वयं की देखभाल करता है

उसकी देखभाल जमाना करता है।

33

मन बुद्धि और शरीर से

सदैव जवान बने रहिए

यही आपके उन्नति का

मूल मंत्र है।

यह भी पढ़ें

दिल को छूने वाले लाइन Heart Touching Lines In Hindi

सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)

Hindi Quotes on mother

Friendship and Dosti Quotes in Hindi

21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari

Hindi love quotes and Shayari

Barish Quotes in Hindi

7 Best Chanakya stories in Hindi

स्वामी विवेकानंद की कहानियां नैतिक शिक्षा के साथ

निष्कर्ष

स्वास्थ्य से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता, अगर व्यक्ति स्वस्थ है तो वह सभी भौतिक अथवा प्राकृतिक उपहारों का आनंद ले सकता है। अगर व्यक्ति दुखी और अस्वस्थ है तो वह इन सभी संसाधनों के उपयोग से वंचित रह जाता है।

अतः स्वास्थ्य से बढ़कर कोई उपहार नहीं है। संतोष स्वास्थ्य से बढ़कर है, संतोष होने पर स्वास्थ्य में और वृद्धि होती है और वफादारी की भावना बढ़ती है। अतः स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क रहना चाहिए।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो, आपके जीवन में अहम योगदान दे सकता हो, इस लेख का छोटा सा अंश भी आपके किसी काम आए तो इस लेख की सार्थकता है। अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।

9 thoughts on “Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन

    1. Anmolvachan Post author

      Thanks pavitra kumar.
      If you have any ideas to share then you can do share.

      Reply
  1. ASHISH

    aapka vichar acha hai aajkal log swasth ke prti laparvaha he or doctor ke piche bhagte rahte he

    Reply
  2. Fb Status Quotes

    Sir, your site is very good, I have read Health Quotes In Hindi in your site, I really liked your post, thanks for sharing the post.

    Reply
  3. Simran Sharma

    स्वास्थ्य के लिए आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट साझा किया है आज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना किसी अनुष्ठान के बराबर है आप इसी प्रकार का सराहनीय कार्य करते रहिए ईश्वर आपको आशीर्वाद दें

    Reply
  4. Sanjeev

    नकारात्मक विचार से हानी होती है
    सकारात्मक विचार दवा का कार्य करती है।

    Reply
    1. Anmolvachan Post author

      बिल्कुल सही कहा आपने
      हमें अपने जीवन में सिर्फ सकारात्मक विचारों को ही जगह देनी चाहिए

      Reply
  5. motivyarta

    आपके द्वारा साझा किया post बहुत अच्छा है।
    हमें अपने स्वास्थ के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *