जाने अनजाने कुछ ऐसी बातें मुख से निकल जाती है या पढ़ने को मिलती है जिसका रिश्ता दिल से जुड़ जाता है। ऐसे शब्द या वाक्य जिनके अर्थ गूढ़ हो वह दिल को अवश्य छू लेते हैं। ऐसे ही दिल को छूने वाले सार्थक सुविचार हम इस लेख में लिख रहे हैं। यह लेख आपका मार्गदर्शन करने के साथ-साथ आपको मनोरंजन भी करने में सक्षम है। यहां आप सार्थक सुविचारों का संकलन प्राप्त करेंगे।
ऐसे वाक्य जो दिल को छू जाए Heart Touching Lines In Hindi
1.
उलझने भी मीठी होती है
यकीन ना आए तो
जलेबी से पूछ लेना।
2.
जब आपको जीवन में यह यकीन हो जाए
आपने सब कुछ पा लिया है
अपने पांव जमीन पर ही रखना
छत को भी घमंड था ऊँचा होने का
एक मंजिल बनते ही फर्स हो गया।
3.
कोई भी काम करो हिम्मत मत हारना
साहस करते रहना
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से
बड़ा नहीं हो सकता।
4.
हजारों बातें होती है
कहने के लिए
मगर कहीं नहीं मिलते दो कान
सुनने के लिए।
5.
सारे फरिश्ते मुझे ही मिलते हैं
कोई गलती करता ही नहीं मेरे सिवा।
6
कमाल की ख्वाहिश है मेरी
एक-एक करके सारी अधूरी हो रही है।
Friendship and Dosti Quotes in Hindi
21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari
7
चाह के भी मजबूर हैं हम
कैसे बताएं उनसे दूर हैं हम।
8
हम तो बने ही थे
तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ कर जाना तो
एक बहाना बन गया।
9
बुरा वक्त भी
कमाल का होता है साहब
जी जी कहने वाले भी
तू तू करने लगते हैं।
10
साथ तो
जिंदगी भी छोड़ जाती है
तो इंसान की बात ही क्या
संबंधित लेख भी पढ़ें
कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)
सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)
Best hindi suvichar and anmol vachan
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Shayari collection for WhatsApp status
Khan Sir Quotes in Hindi (खान सर के प्रेरणादायक वचन)
समापन
व्यक्ति का मन चंचल होता है, कभी वह सुख से ग्रसित होता है तो कभी दुखी होता है। ऐसे समय में उस मन के अनुसार कुछ शब्द या वाक्य सुनने को या पढ़ने को मिले तो, वह दिलों जहान में बस जाता है। ऐसे शब्द लंबे समय तक उसके मन मस्तिष्क में रहता है। उपरोक्त लेख हमने इसी उद्देश्य लिखा है कि यह आपके मन को सुकून देखते हुए आपको मार्गदर्शन करने का कार्य करे। आपको शिक्षित करे अगर आप किसी ऐसे परिस्थितियों में घिर गए हो, जहां आपको आत्मग्लानि या दुख हो रहा हो। उपरोक्त लेख आपको मदद कर सकता है उन परिस्थितियों से बाहर निकलने में। उपरोक्त लेख आपको कैसा लगा? अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें ताकि हम लेख को सुधार के साथ प्रस्तुत कर सकें।
हम आप के विचारो से संतुष्ट है
बहुत सारे लेख को पढ़ा
बहुत सारी ज्ञान की बाते
आप के लेख में मिलती है