Read the Best Love Quotes in Hindi and Shayari with images. These Loves Quotes, lines, and Shayari are written for husband, wife, girlfriend, boyfriend, and other relationships.
प्रेम किसी शर्त और अवसर का मोहताज नहीं है , यह बिना शर्त कभी भी , कहीं भी हो जाता है। जिसे एक बार प्रेम हो जाता है , उस पर फिर किसी और का काबू नहीं रहता।
माना जाता है प्रेम शुद्ध सोना होता है , प्रेम की शुद्ध अवस्था का पता अपने प्रियतम से दूर होने पर पता चलता है। यह विरहाग्नि प्रेम को और शुद्ध बनाती है। जिस प्रकार सोना आग में तप कर निखरता है , वैसे ही प्रेम विरह में और शुद्ध हो जाता है। प्रेम वैसे तो ढाई अक्षर का होता है , किंतु इस शब्द की महिमा अनंत है। यह प्रेम विभिन्न रूपों में हो सकता है , ईश्वर से , माता-पिता से तथा प्रेमी – प्रेमिका से। किंतु प्रेम की शुद्धता सभी में अनिवार्य है।
इस लेख में प्रेम से संबंधित कोट्स , सुविचार को समाहित कर रहे हैं। संभवत यह आपके प्रेम के अनुभव को ताजा करे और आप के सच्चे प्रेम को बल प्रदान करे।
प्यार की शायरी हिंदी में – Love Quotes in Hindi
1
निहार कर खुद को आईने में
खुद की तारीफ किया करता हूं
चेहरे पर आए मुस्कुराहट को
दुनिया से छुपा लेता हूं
कोई जो पूछे खुशी का राज
तेरा अंदाज बता देता हूं। ।
2
जुगनू को ढूंढ कर फिर अपने
रिश्ते चमकाने का ख्याल आता है
बस तू रहे साथ यह दिल चाहता है
खुशियां हजार डालूँ कदमों में
दिल बस यही इरादा करता है। ।
3
होती है रोज उनसे इशारों में बातें
क्योंकि लफ्ज़ लड़खड़ा जाते हैं
चाहता तो रोज कहूं कुछ उनसे
चाह कर भी चुप रह जाता खुद से। ।
4
तपिश भी सूरज की जिसे जला नहीं पाती
आहट भी तूफ़ान की जो हिला नहीं पाती
धड़कन बिन नाम के तेरा धड़क नहीं पाती
बिन तेरे यह जीवन यू कट नहीं पाती। ।
5
तेरे दर्द से तो महफिल ही भली है
जहां कुछ पल का सुकून तो मिल जाता है। ।
6
गांठ बहुत है मेरे दिल के रिश्तो में
उन्हें तो मिलकर खोलना होगा
आज नहीं तो कल जमाने को बोलना होगा
हम एक हैं एक रहेंगे इसका भेद खोलना होगा। ।
7
खुशी से तुझको दूर कर दिया कि
अब वफा के नाम पर भी , वफा हो गई है। ।
Best and Cute love quotes in Hindi
8
कमरे के बिखरे हुए उन सामानों को भी
उठाया नहीं आज तक मैंने
लगता है जैसे तू यहीं कहीं है। ।
9
कब तक चुप बैठे और सहते रहे लोगों के ताने
प्यार किया है सच्चा चाहे जो करले जमाने। ।
10
इश्क की आग है जनाब बुझाए नहीं बुझती
दुनिया में यह खुशी सबको कहां मिलती। ।
11
नशा भी फीका लगता है
तेरे हुस्न के आगे
कि तू शबाब है शराब नहीं। ।
12
कश्ती जो है कागज की उन्हें भी पतवार चाहिए
उम्र नहीं मोहब्बत की फिर भी इतवार चाहिए। ।
13
इश्क की आग को अधूरा ही रखिए
पूरा होने पर जलाकर राख कर देगा। ।
14
समझ नहीं थी सितारों की
शायद इसलिए उलझ बैठे चांद में। ।
15
बैठा जो नदी किनारे तो उससे दोस्ती हो गई
क्योंकि भटका था जनाब मैं समंदर की तलाश में। ।
16
रुपयों की गरीबी ही भली है
तुझ जैसे दिल के गरीब से। ।
17
जिंदगी तबसे बेहतर हो गई है
जब से तुम मिल गई हो। ।
18
नजरे मेरी हजारों में एक ढूंढती है
उनमें से एक तुम हो। ।
19
एक तेरी याद है जो मुझे सोने नहीं देती
प्यार की सच्ची राह मुझे खोने नहीं देती। ।
20
कुछ लम्हों की भेंट में दिलोंजान खो बैठा हूं
सुबह शाम बस अब तेरा नाम लेता हूं। ।
Shayari and Love quotes in Hindi
21
याद तो वही आती है
जिस की चिंता सताती है
बस वो ही मुझे दिन रात तड़पाती है। ।
22
एक ही तो जान है तू मेरी
है निगाहें शैतान तेरी
तड़पाती मुझे दिन-रात
पर कभी न छोड़ती साथ। ।
23
चूम लूं तेरे माथे को बस इतनी ख्वाहिश है
साथ निभाओ उम्र भर दिल की फरमाइश है। ।
24
कभी बैठो गर तन्हा तुम
हम ही याद आएंगे
यादों में ना सही
सपनों में भी सताएंगे। ।
25
मोहब्बत भी हैसियत देखकर होती है
बैठे थे बाजार में हैसियत के इंतजार में। ।
26
मजबूत तो थी गांठ मेरे प्यार की
न जाने कैसे ढीली पड़ गई
एक उम्र बीत गया गांठ मजबूत करने में
न जाने ऐसी क्या खता मुझसे हो गई। ।
27
अब तो दिल संभाले नहीं संभलता
तुमसे मिलने की आस में
बैठा रहता जब मैं तन्हा
लगता हो तुम आसपास में। ।
28
लाखों महफिले फीकी लगती है
बिन तुम्हारे साथ के। ।
29
दुनिया जो तुम्हें एक इंसान मानती है
तू इंसान के रूप में तो मेरी दुनिया है। ।
30
दुनिया के इस भीड़ में
एक सबक तो मैंने भी सीखा है
जिसे टूट कर चाहो
वही तोड़ जाता है। ।
31
अपनी मन्नत पूरी करने के लिए
टूटे हुए तारों की तरह
कोई तुम्हारे टूटने का इंतजार कर रहा है। ।
32
आदत नहीं मुझे कि हर किसी पर मिट जाऊं
दिल की धड़कन सुना कर तुझी में सिमट जाऊं। ।
Love lines in hindi
33
नहीं जानता ज्यादा कुछ मोहब्बत के बारे में
मिलती है जब नजर तुम्हारी
तलाश खत्म हो जाती है। ।
34
मोहब्बत पर उसके मेरा हक तो नहीं
फिर भी चाहता हूं उम्र भर साथ निभाऊं । ।
35
बेपनाह इश्क तो है पहले से ही
फिर भी रोज
कतरा कतरा तुम से जुड़ जाता हूं। ।
36
क्या फर्क पड़ता है कि तुम कितना चाहो
बस हमने तो तुमसे ज्यादा ही चाहा है। ।
37
खो न जाओ भीड़ में इसलिए हाथ थामे रखा है
तनहा ना हो दुनिया में सीने में बसा रखा है। ।
38
किसी भी रिश्ते का तभी अंत होता है
जब प्यार में अविश्वास होता है। ।
39
कितनी ही बेनाम मोहब्बतें
मैंने गुमनाम के लिए कुर्बान कर दी। ।
40
दीदार हो जाए तेरा तभी आते तेरी गलियों में
घूमना ही होता गर आवारा
तो घूम लेता शहर सारा। ।
यह भी पढ़ें
Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Shayari collection for whatsapp status
Best hindi suvichar and anmol vachan]
ईश्वर ने दुनिया में प्रेम को लाकर इस जीवन को सुखद बनाया है , बिना प्रेम के कोई व्यक्ति खुश मन से नहीं रह सकता , वह अधूरा रहता है। प्रेम ईश्वर का रूप है , यह जिसे एक बार हो जाता है वह फिर छल – कपट , दोष – अवगुण आदि से मुक्त हो जाता है। प्यार कोई दिखावे की वस्तु नहीं है , यह दिल से दिल का मिलन है। जहां भौतिक रूप में माता-पिता , प्रेमी प्रेमिका आदि का रूप है वही आध्यात्मिक रूप में प्रेम ईश्वर की प्राप्ति का भी एक मार्ग है। इस प्रेम की महिमा वह व्यक्ति ही जान सकता है , जिसने शुद्ध प्रेम अपने हृदय में बसा रखा है।