अकेलेपन के लिए अनमोल वचन – Sad Quotes in Hindi

By | December 13, 2020

Read the Best collection of Sad Quotes in Hindi for life, boys, girls, family, love with images. You can also use it as WhatsApp, Facebook, and Instagram status and caption.

अकेले व्यक्ति के लिए सुविचार  – आज के समय की मुख्य समस्या तनाव और अविश्वास है। वर्तमान समय में छोटे से छोटा बच्चा भी तनाव की चपेट में आ गया है , कारण है आज की परवरिश , खानपान और परिवार।

कुछ 50 – 60 वर्ष पूर्व लोग संयुक्त परिवार में रहा करते थे। सभी प्रकार के उत्साह त्यौहार और शादी विवाह आदि कार्यक्रम भी सामूहिक रूप से मिलकर किया करते थे। यहां तक कि पूरे घर का खाना एक ही रसोई घर में पकाया जाता था , जिसमें घर की सभी महिलाएं हाथ बताया करती थी। आज वह सब परंपराएं कहीं लुप्त हो गई है , व्यक्ति अकेले और विघटित परिवार में रहने को विवश है। कारण यही है कि आपसी वैमनस्य और अविश्वास ने जन्म ले लिया है , जिसके कारण परिवार विघटन की ओर बढ़ता जा रहा है।

जहां पहले एक बच्चे की परवरिश पूरा परिवार किया करता था , आज परवरिश के लिए केवल बच्चे के माता – पिता ही करते हैं। साथ ही आजीविका चलाने के लिए लोगों का संघर्ष इतना बढ़ गया है कि व्यक्ति स्वयं को अकेला और तनाव में महसूस करता है।

 

Sad Quotes in Hindi – अकेलेपन के लिए अनमोल वचन

1

भीड़ में खड़ा रहकर तन्हा हो गए
गांव के सुकून , शहरों में खो गए। । 

लोग अपने संयुक्त परिवार को छोड़कर शहरों में कमाई के लिए पलायन कर जाते हैं। किंतु यहां अनेक प्रकार की समस्या उसको अपने चपेट में लेने को तैयार रहती है। जो सुकून से परिवार के साथ बैठकर दो वक्त की रोटी गांव में मिल जाती थी , वह शहरों में नसीब नहीं होती।

 

2

सांसो में घुलती हवा सा है
दर्द ही मेरे दर्द की दवा सा है। ।

दर्द और तन्हाई इस प्रकार मेरे शरीर को आगोश में लेती जा रही है , जैसे हवाओं में ही दर्द भुला हो। जिसको ग्रहण करना मेरी नियति बन गई है , यही अकेलापन और तन्हाई मेरे अब जीने का सहारा रह गया है।

Sad Quotes in Hindi about life

3

पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए

जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं

बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनी है

जो पीसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर देते हैं। । 

व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी अकेला महसूस नहीं करना चाहिए , उसे स्वयं को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि वह अकेला भी एक समाज के लिए आवश्यकता बन जाए। व्यक्ति को मेहंदी के पत्तों से सीख लेनी चाहिए जो , सुखकर गिरने के बाद भी किसी के खुशी में शामिल हो जाता है और उसके जिंदगी में रंग भर देता है। नाकि पीपल के पत्तों की भांति जो सूख कर गिर जाता है और पैरों तले रौंदा जाता है।

 

4

एक समंदर दिल में समेटे हर रात हम आंखें मूंद लेते हैं
तूफान भी आता है जोरों से टकराकर फिर लौट जाता है। ।

अब अकेले और तन्हा रहने की आदत इतनी प्रबल हो गई है कि , कोई भी विपत्ति टकराकर वापस चली जाती है। हर रात एक नई ख्वाहिश लेकर आंखों को बंद कर लेते हैं जिसमें आने वाली विपत्तियां हार कर लौट जाती है।

Dukh quotes in hindi

5

उपेक्षा और उदासी बरतने से घनिष्ठता घट जाती है

फर्क क्या पड़ेगा आज एक दूजे में डूब जाने से

कल का सूरज तो अपने समय पर ही निकलेगा। 

उपेक्षा और उदासी में डूबे रहने वाले व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि , वह इन सभी चीजों से बाहर निकले।  क्योंकि वह जितना इसके बारे में चिंता करेंगे वह उतना ही उनके निकट और घनिष्ठ रूप से साथ रहेगा। किंतु उपेक्षा और उदासी आपके भीतर है , उससे दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ता जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा यह समझने की आवश्यकता है।

 

6

जिंदगी देख रही है रोज असली चेहरा मेरा
नकली वाला तो मैंने फेसबुक पर लगा रखा है। 

व्यक्ति के जीवन में इतनी सारी कठिनाइयां हैं कोई भी व्यक्ति एक प्रकार का व्यक्तित्व नहीं जीता। वह अनेक प्रकार का जीवन जीता है कभी दोस्तों में दोस्त बनकर तो समाज में समाज के अनुसार उसके वास्तविक रूप को लोग रोज  देखते हैं। दिखावे और खुशी का चेहरा तो केवल फोटो में ही नजर आता है जबकि वास्तविकता वाला चेहरा मेरा रोज बदलता रहता है।

Sad Quotes in Hindi for boys

7

आज की परेशानी से

पूछेगी बैठा मैं परछाई से

क्यों चलती हो मेरे साथ

हंसकर कहा परछाई ने

और कौन है तेरे साथ। । 

8

हूं नहीं मतलबी मैं

बस तेरे इरादे देख

तुझसे दूर हो गया। ।

 

9

छुपी होती है कुछ बातें

दिल की गहराई में

जब कोई हंस कर कहता 

फर्क नहीं पड़ता तेरी तन्हाई में। । 

10

कुछ को छोड़ चुका हूं

और कुछ ने छोड़ दिया है मुझे

तू भी खुशी से छोड़कर चली जा

है तेरी मर्जी चाहे तो कहीं जा। । 

Sad Quotes in Hindi for love

11

न जाने क्यों इस भीड़ में हम अकेले रह गए

कभी रहते थे महफिलों के बीच

आज उनकी आस में आंखें भी पथरा गए। । 

12

अकेले रहकर भी , चलने का साहस है मुझ में

जो बैठे हैं ताक में वह भी खुद को ढूंढते मुझ में। । 

13

क्या सोचते हो जनाब खुशी में दुनिया हंसेगी साथ में

गर घिर आए दुखों के बादल कोई ना होगा साथ में। । 

14

समय के साथ बदल जाते हैं लोग भी

होते हैं जब तन्हा हम भूल जाते वो भी। । 

15 

मेरी तो सांसे भी तन्हा थी

साँस के जाते सभी मिलने आ गए। ।

यह भी पढ़ें

Chanakya Quotes in Hindi

Anmol vachan in hindi 

Swami vivekanand suvichar 

Indian Army Quotes in Hindi

Hindi suvichar on life

Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Shayari collection for whatsapp status

Hindi quotes on mother

Health quotes in hindi

Shivaji maharaj suvichar 

Proud Hindu Quotes in Hindi

Hindi quotes on time

Hindi love quotes and shayari

Struggle quotes in hindi

Best hindi suvichar and anmol vachan

आज के दौर में अकेला रहना तमाम बीमारियों की जड़ माना जाता है , इसलिए आप स्वयं तनहा ना रहें और ना ही किसी को रहने दे। आपके खुशी बांटने से किसी का जीवन संवर सकता है तो उसे संवारने की कोशिश करें। अपनों को गले लगा कर गमों को भुला देने का प्रयत्न करें। जो व्यक्ति छोटे से जीवन में तुलनात्मक जीवन में उलझा रहता है , वह अपना जीवन स्वयं अपने हाथों नष्ट कर बैठता है। तुलना कभी भी सकारात्मक रूप लेने नहीं देती।  व्यक्ति का स्वभाव है जब भी सकारात्मक विचार करने बैठो , नकारात्मक विचार पहले जड़ें फैला चुकी होती है।

इसलिए आज की आवश्यकता है कि खुशियों का आदान – प्रदान करते हुए अकेलेपन को दूर भगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *