Read the Collection of Rich Quotes in Hindi for success, motivation, and inspiration in life with images.
इस लेख में आप सफलता तथा अमीर बनने का मूल मंत्र जान सकेंगे। इस लेख को पढ़कर आप अमीरी के मार्ग पर निरंतर बढ़ते जाएंगे और निश्चित रूप से आप उन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे जिन्हें आप सपना समझ कर छोड़ देते हैं।
कोई भी अमीर व्यक्ति यूं ही अमीर नहीं बन जाता। अमीर बनने के लिए सोच और संस्कार भी अमीरी के अपनाने पड़ते हैं। अर्थात ऊंची सोच और ऊंचे विचार भी अपने स्वभाव में लाना पड़ता है।
इसी के सहारे अमीरी का रास्ता तलाशा जाता है , निश्चित रूप से ऐसे ही व्यक्ति सफल होते हैं।
Rich Quotes in Hindi – अमीरों वाली सोच के लिए सुविचार
1.
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने से पूर्व
आपकी प्रबल इच्छा महत्वपूर्ण होती है। ।
लक्ष्य प्राप्त वही व्यक्ति करता है , जिसमें लक्ष्य प्राप्ति की प्रबल इच्छा जागृत रहती है। उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए वह दिन-रात संघर्ष करता है।
2.
नौकर नहीं मालिक बनने की सोच रखिए । ।
वर्तमान समय में नौकरी पाने की चाहत सभी लोग रखते हैं , यह नौकर की सोच है जो सदैव नौकर बनाकर ही रखती है। इससे बाहर निकलते हुए अपने मस्तिष्क का दायरा विस्तृत करना चाहिए और पार्टनरशिप या मालिक बनने की सोच जागृत करनी चाहिए।
3.
अमिर बनने की राह में ,
गरीबी कभी बाधा नहीं बनती । ।
यह सच है कि व्यक्ति जिसे प्राप्त करने की इच्छा के साथ कार्य करता है वह उसको निश्चय ही प्राप्त कर लेता है। अगर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है तो उसके मार्ग में गरीबी कभी बाधा नहीं बन सकती। क्योंकि वह गरीबी से ऊपर उठकर सोचता है , यह सोच उसे अमीर बना देता है।
4.
आपके भीतर कुछ खास गुण होते हैं
जो गरीबी पर भारी पड़ते हैं। ।
नौकरी उस व्यक्ति को ही मिलती है जिसके भीतर कुछ खास गुण होता है। इसके लिए गरीबी कभी मार्ग में बाधा नहीं बनती। एडिशन भी जब काम मांगने गए थे तो वह एक फुटपाथ पर रहने वाले व्यक्ति की तरह दिखते थे। किंतु आज उनके सफलता और अमीरी के साहित्य पढ़े जाते हैं।
Swami Vivekananda Hindi quotes
Rich quotes in Hindi for success
5.
जब कोई व्यक्ति किसी चीज के लिए
सचमुच तैयार हो जाता है
तो वह चीज
उसको निश्चित ही प्राप्त होती है। ।
एडिशन की सफलता के पीछे उसकी इच्छा शक्ति और बड़ा संकल्प था। संसाधनों की कमी , आर्थिक कमी आदि की परवाह न करते हुए उन्होंने मालिक बनने की सोच रखी थी। अंततः वह मालिक बने और विश्व भर में व्यापार किया।
6.
बड़ा संकल्प लेते समय उसकी खामियों को
ना देखें क्योंकि वह आपको आगे बढ़ने नहीं देंगे। ।
व्यक्ति का मस्तिष्क उसे सदेव कार्य करने और सफलता तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न करता रहता है इसी उलझन में पड़ कर कोई भी साधारण मनुष्य आगे नहीं बढ़ पाता और सफलता से चूक जाता है।
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
7.
किसी भी बड़ी सफलता को
प्राप्त करने के लिए
उसकी कीमत चुकानी होती है। ।
कोई भी चीज मुफ्त का नहीं मिलता है। अगर आप बड़ी सफलता चाहते हैं तो , आपको अपना कीमती समय तो लगाना ही होगा। उसके पीछे संघर्ष करना ही होगा।
8.
एकाग्रता व संपूर्ण समर्पण के साथ
सफलता अवश्य प्राप्त होती है। ।
सफलता को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की पूर्ण समर्पण भावना तथा एकाग्रता की आवश्यकता होती है। इसके बिना सफलता कभी प्राप्त नहीं होती।
Shayari collection for WhatsApp status
अमीर बनने से जुड़े सुविचार
9.
अगर अमीर बनने की चाह रखते हैं
तो , ‘अमीरी’ आपकी
इकलौती इच्छा होनी चाहिए। ।
सफल अमीर वही बन सकता है जो अमीर बनने की इकलौती इच्छा रखता है। उसके लिए दिन-रात कार्य करता है। साथ ही वह उन अवसरों को ढूंढता है जो उसे अमीरी की दुनिया में पंहुचा देता है।
10.
अमीर बनने का अवसर
एकाएक
छद्म रूप में प्राप्त होता है। ।
एक ऐसा अवसर व्यक्ति के पास जीवन में चुपचाप अवश्य आता है , जो उसका हाथ पकड़ कर अमीरी की दिशा में आगे ले जाता है।
Best hindi suvichar and anmol vachan
11.
समय व्यक्ति के साथ
चालबाजी करता है
इसी समय की पहचान करें। ।
व्यक्ति के जीवन में समय , अवसर के रूप में आता है। जिसके पहचान एक साधारण व्यक्ति नहीं कर पाता , इसी अवसर की पहचान से व्यक्ति दौलत और शोहरत का मालिक बन जाता है।
Rich quotes in Hindi motivational
12.
कुछ लोग अस्थाई पराजय से
हार मान जाते हैं
यही अमीर न बनने की
दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ।
कई बार छोटी-छोटी असफलता मिलने से व्यक्ति घबरा जाता है और उस कार्य को छोड़कर पीछे हट जाता है। यह छोटी अस्थाई पराजय दुर्घटनापूर्ण होती है। जो व्यक्ति इस अस्थाई पराजय से घबराता नहीं है वह अमीरी का इतिहास लिखता है।
13.
अक्सर देखा जाता है कि
‘सफलता’
चुपचाप पिछले दरवाजे से आता है। ।
मेहनत और संघर्ष करने वाले व्यक्ति के पास सफलता चुपचाप और पिछले दरवाजे से आता है। इसकी पूर्व सूचना नहीं होती है। यह सफलता मेहनत करने वाले व्यक्ति के जीवन में आकर शोर मचा देती है।
14.
जहां सब हार मान जाते हैं
आपका अवसर वही छिपा होता है। ।
एक मशीनों को बेचने के लिए सभी सेल्समैन ने हाथ खड़े कर दिए। यह मशीन बाजार में नहीं बिक पाएगा – ऐसा कहते हुए सभी चले गए। एडिशन अवसर की तलाश में थे , उन्होंने उस मशीन को बेचने की ठान ली। सफलतापूर्वक मशीन को बेचा, इतना ही नहीं विश्व भर में इस मशीन का व्यापार किया।
15.
व्यक्ति के सिद्धांत उसके विचार ही उसे अमीर बना देते हैं। ।
कोई भी अमीर व्यक्ति यूं ही अमीर नहीं बना , उसकी अमीरी के पीछे उसके सिद्धांत उसके विचार कार्य करते रहे हैं। इसका उदाहरण आप अपने जीवन में भी देख सकते हैं – अंबानी परिवार , अमेजॉन के मालिक, टेस्ला के मालिक जीवंत उदाहरण है।
संबंधित लेखों का भी अध्ययन करें
Pushpendra kulshrestha Quotes in Hindi
निष्कर्ष – Final words on Rich quotes in Hindi
उपरोक्त सुविचार का अध्ययन करते हुए हमें यह समझ आता है कि अमीरी मात्र आर्थिक या भौतिक रूप से यही नहीं होती , बल्कि स्वभाव और संस्कारों से भी अमीरी होती है।
जो व्यक्ति अपने स्वभाव तथा संस्कारों में अमीरी रखता है , वह कभी भी गरीब नहीं रह सकता। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात संघर्ष करता है , उसके पास सफलता अचानक ही आकर चौका देती है। कोई ऐसा क्षण व्यक्ति के जीवन में अवश्य आता है जब , वह स्वयं से हार मान कर पीछे हट जाता है।
यह क्षणिक पराजय होती है , उसके उपरांत विजय प्राप्त किया जा सकता था।
किंतु पराजय का मुख देखकर जो व्यक्ति पीछे हट गया वह असीम सुख से वंचित रह जाता है। अतः हमें निरंतर संघर्ष करना चाहिए , जिस लक्ष्य को हमें प्राप्त करना है , केवल उसी लक्ष्य के प्रति हमारी सोच और विचार होने चाहिए।
हमारी क्रिया-प्रतिक्रिया सभी उसी के प्रति होनी चाहिए।
कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती , उसके लिए त्याग और परिश्रम तो अवश्य होता है।
तो आप सोचिए अपने ऊंचे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप क्या त्याग सकते हैं ?
यहां मन में बिठा लीजिए कुछ भी मुफ्त की चीज नहीं होती। आपको त्याग या उसका मूल्य अवश्य ही चुकाना पड़ेगा। चाहे वह मूल्य आप परिश्रम से चुकाएं या समय देकर चुकाएं ।