छत्रपति शिवाजी महाराज के सुविचार, Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi quotes

By | June 12, 2019

Today you will read Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi Quotes, Anmolvachan, and Suvichar with information about his life and bio.

जब वीरता और शौर्य पराक्रम की बात होती है तो , छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सर्वोपरि रहता है। शिवाजी का जन्म अथवा पूरा कार्यकाल संघर्षों में रहा।  देश में क्रूर और आक्रांताओं का निरंतर आगमन हो रहा था। जिसके कारण पूरे देश संकट में था और त्रहिमान कर रहा था।

छत्रपति शिवाजी अल्प आयु से ही इन सभी संघर्षों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कई बार ऐसे मिसाल लोगों के सामने प्रस्तुत किए जो बड़े-बड़े बलशाली लोगों के सामर्थ से बाहर था। उन्होंने दुश्मन के किले में जाकर अपने पिता की रक्षा की , और कई बार दुश्मनों के कैद से भाग निकले।  अर्थात उनके रण कौशल और युद्ध पराक्रम का प्रदर्शन देखने को मिलता है।

शिवाजी ने बाहरी खतरों से लोहा लिया किंतु घर बैठे जयचंद जैसे लोगों को भी उन्होंने आगाह किया , कि वह देश हित में कार्य करें अन्यथा उनका भी वही हश्र होगा जो बाहर से आए शत्रुओं का हो रहा है।

छत्रपति शिवाजी महाराज सुविचार – Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi quotes

छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म  –  19 फरवरी 1630 ईसवी
जन्म स्थान – शिवनेरी दुर्ग महाराष्ट्र
मृत्यु – 3 अप्रैल 1680

छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन काल की अवधि मात्र 38 वर्ष यही रही ,  किंतु इतने समय में उन्होंने शत्रुओं के दिल में भय और वीरता की छाप छोड़ दी। जिसे वह पूरे जीवन तथा उनके आने वाली पीढ़ियां भी शिवाजी के नाम से थर-थर कांपती रही ।

कवि ‘भूषण’  के इस वचन से स्पष्ट होता है , कि शत्रुओं के दल में किस प्रकार का भय था –

छत्रपति शिवाजी महाराज महाराज के अनमोल वचन – Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi Quotes

1

अगर मनुष्य के पास आत्मबल है

तो वह समस्त संसार पर अपने

हौसले से विजय पताका लहरा सकता है।

कुछ महत्वपूर्ण अनमोल वचन और सुविचार जो शिवाजी के लोकप्रिय है वह निम्ननलिखित है –

2

सर्वप्रथम राष्ट्र फिर गुरु

फिर माता-पिता फिर परमेश्वर

इसलिए पहले खुद को नहीं

राष्ट्र को देखना चाहिए।

Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन

3

छोटे छोटे लक्ष्य प्राप्त करते चलो

बड़े लक्ष्य स्वयं मिल जाएंगे।

Best Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi Quotes

1

धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व

न्योछावर करने की भावना

आपको महान बनाती है

इस भावना का विश्वास

आपके पुरुषार्थ से आता है।

Chhatrapati Shivaji Maharaj suvichar

1

जब हौसले बुलंद हो तो

पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।

किसी भी व्यक्ति का हौसला अगर बुलंद हो तो उसके सामने कोई भी चुनौती बड़ी नहीं लगती एक पहाड़ भी मिट्टी के समान प्रतीत होता है।  शिवाजी के हौसले ने ही उनको महाराज बनाया और दुश्मनों को देश से मार भगाया। इसीलिए किसी भी व्यक्ति को अपने हौसले बुलंद रखने चाहिए।

2

स्वतंत्रता एक वरदान है

जिसे पाने का अधिकारी हर कोई है।

Anmol vachan in hindi ( high quality )

3

कंद मूल भोग करे , कंद मूल भोग करे।

तीन वेर खाती थी, वे तीन बेर खाती है।

अर्थात इस पंक्ति से स्पष्ट होता है कि शत्रु दल में किस प्रकार का भय व्याप्त है, जिसके कारण वह कंद-मूल और बैर खाने पर मजबूर हैं।

4

एक पुरुषार्थी भी एक विद्वान के सामने झुकता है

क्योंकि पुरुषार्थी भी विद्या से ही आती है।

5

जब लक्ष्य जीत का हो

तो प्राप्त करने के लिए

कितना भी परिश्रम हो

कोई भी मूल्य क्यों ना हो

उसे चुकाना ही पड़ता है।

6

जो मनुष्य  ,समय के कुचक्र में भी

पूरी जिंदगी सिद्दत से अपने कार्यों में

लगा रहता है उसके लिए

समय खुद बदल जाता है।

जो मनुष्य अपने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी तन्मयता के साथ एक एकाग्रचित होकर किसी कार्य को करता है , तो वह कार्य स्वयं ही पूर्ण हो जाता है। शिवाजी कितनी ही कठिन समस्याओं का सामना करते हुए , दुश्मनों से लोहा लिया। शिवाजी कितनी ही बार कैद हुए किंतु उनके लगन और धैर्य तथा पूर्ण विश्वास से परिपूर्ण कार्य करने के कारण ही वह कैद से बच पाए थे।

7

एक सफल मनुष्य

अपने कर्तव्य की पराकाष्ठा के लिए

समुचित मानव जाति की चुनौती स्वीकार कर लेता है।

एक सफल और बुद्धिमान मनुष्य ही पुरी दुनिया में मानव जाति के तमाम चुनौतियों को स्वीकार करता है।  क्योंकि उसमें कार्य करने की लगन और विश्वास भरपूर मात्रा में होती है , उसका विश्वास होता है कि वह जिस कार्य को करेगा उसको उसके अंजाम तक पूरी शिद्दत और निष्ठा के साथ पहुंचाएगा।

8

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की

प्रबल इच्छा,

आपको जीत के हार पहनाती है।

9

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की

उत्कट इच्छा

आपको लक्ष्य प्राप्ति से नहीं रोक सकती।

10

शत्रु को कमजोर ना समझो तो

अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरो भी मत।

शिवाजी का स्पष्ट मानना था कि कभी भी शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही उसे इतना बलिष्ठ समझना चाहिए कि स्वयं को उससे कम बलवान समझने लगे। शिवाजी बाल्यावस्था में ही बड़े-बड़े वीर और शत्रुओं को अपने बल और बुद्धि का परिचय दे चुके थे ,जिसके समक्ष शत्रु बौना साबित हुए। 

Famous Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi Quotes

1

शत्रु चाहे कितना ही बलवान क्यों ना हो

उसे अपने इरादों और उत्साह

मात्र से भी प्राप्त किया जा सकता है। ।

2

कभी अपना सर मत झुकाओ

हमेशा उसे ऊंचा रखो।

3

जरूरी नहीं कि विपत्ति का सामना

दुश्मन के सम्मुख से ही

करने में वीरता हो , वीरता तो विजय में है। ।

4

वास्तव में इस्लाम और हिंदू धर्म अलग-अलग मामले हैं

वह उस सच्चे दिव्य चित्रकार द्वारा रंगों को मिलाने

और खाका तैयार करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं

यदि यह एक मस्जिद है तो उसकी याद में

इबादत के लिए आवाज दी जाती है

यही एक मंदिर है तो

सिर्फ उसी के लिए घंटियां बजाई जाती है।

5

एक छोटा कदम , छोटे लक्ष्य पर

बाद में विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।

6

भले ही किसी के हाथ में तलवार हो

यह इच्छा शक्ति है जो एक सत्ता स्थापित करती है।

7

यदि एक पेड़ जो कि इतनी उच्च जीवित सत्ता नहीं है

इतना सहिष्णु और दयालु हो सकता है कि

किसी के द्वारा मारे जाने पर भी

उसे मीठे आम दे तो

एक राजा होकर क्या मुझे

एक पेड़ से अधिक सहिष्णु और दयालु नहीं होना चाहिए।

8

जो धर्म के लिए लड़ता है

धर्म उसके लिए लड़ता है

इसलिए अपने धर्म की

रक्षा के लिए लड़ते रहो।

9

एक छोटा सा शत्रु भी

बड़ा घाव दे सकता है

इसलिए शत्रुओं का दमन

समय-समय पर नितांत आवश्यक है।

10

स्वतंत्रता किसे अच्छी नहीं लगती

वही गुलाम बन कर रह सकते हैं

जिनके शरीर में रक्त नहीं

जल की शीतल धारा बहती हो।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Anmolvachan

1

आत्मबल सामर्थ्य देता है

सामर्थ्य विद्या प्रदान करती है

विद्या स्थिरता प्रदान करती है

स्थिरता विजय की तरफ ले जाती है।

2

आपके प्रबल हौसले विशालकाय

चट्टानों को भी तोड़ सकते हैं

बस हौसला एकत्र करो

अपने सामर्थ आत्मबल के सहारे

अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।

Inspirational Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi Quotes

1

अंगूर को जब तक पैरों

व मीठी मदिरा नहीं मिल जाती

वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट में पिस्ता नहीं

तब तक उसके अंदर की

सर्वोत्तम प्रतिभा बाहर नहीं आती।

2

कोई भी कार्य करने से पहले

उसका परिणाम सोच लेना

हितकर होता है

क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी

उसी का अनुसरण करती है।

3

अपने आत्मबल को जगाने वाला

खुद को पहचानने वाला

और मानव जाति के

कल्याण की सोच रखने वाला

पूरे विश्व पर राज्य कर सकता है।

4

बदला लेने की भावना

मनुष्य को जलाती रहती है

संयम ही प्रतिशोध को

काबू करने का एकमात्र उपाय है।

5

अपने पुरुषार्थ और ईश्वर के निर्णय पर

पूर्ण विश्वास कीजिए

आपकी निराशा समाप्त हो जाएगी।

Best shivaji maharaj suvichar

1

जो धर्म सत्य श्रेष्ठता और परमेश्वर के सामने

झुकता है उसका आदर समस्त संसार करता है।

2

जीवन में सिर्फ अच्छे दिन की आशा

नहीं करनी चाहिए क्योंकि

दिन और रात की तरह

अच्छे दिनों को भी बदलना पड़ता है।

3

नारी के सभी अधिकारों में

सबसे महान अधिकार मां बनने का है।

4

आपका मस्तिष्क जिस जीत को

स्वीकार कर लेता है

वह जीत आपको

अवश्य हासिल होती है।

5

स्वयं पर विश्वास और मातृभूमि से बढ़कर

कुछ नहीं की भावना

हर बाधाओं को दूर कर

एक शाश्वत विजय दिलाती है।

6

आपको स्वयं पर गर्व करना चाहिए कि

आपको मातृभूमि की खातिर

कुछ अर्पण करने का

अवसर प्राप्त हुआ है।

7

हमें कपटी लोगों की पहचान

कपट से ही करनी होगी।

8

जिसकी मैं कल्पना करता हूं

जिसे मैं करने का संकल्प लेता हूं

चाहे उसकी खातिर कुछ भी करना हो

उसे अवश्य हीं करता हूं।

9

मैं विकट से विकट परिस्थितियों का सामना

हंसते हुए कर सकता हूं

यह विश्वास मन में धारण कर

हमें सदैव शत्रुओं के

दमन को तैयार रहना चाहिए।

10

संकट हर लक्ष्य में सामने आ खड़ा होता है

किंतु आपका पुरुषार्थ

उन सभी परिस्थितियों पर

विजय प्राप्त करता है

जो लक्ष्य के मार्ग में बाधा बनते हैं।

यह भी पढ़ें

Chanakya Quotes in Hindi

Anmol vachan in Hindi 

Swami Vivekananda Hindi Quotes

Indian Army Quotes in Hindi

Hindi suvichar on life

Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Shayari collection for whatsapp status

Hindi quotes on mother

Health quotes in hindi

Shivaji maharaj suvichar 

Proud Hindu Quotes in Hindi

Hindi quotes on time

Hindi love quotes and shayari

Struggle quotes in hindi

Best hindi suvichar and anmol vachan

Pushpendra kulshrestha Quotes in Hindi

आर एस एस के सुविचार

Final words

Hope you loved these Chhatrapati Shivaji Maharaj Hindi quotes and Anmolvachan. Please share with your friends too and comment below the post.

Follow us

Facebook page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *