About Us

We are anmolvachan.com and we will write all necessary details here soon.

सादर प्रणाम !

आज के समय पूर्व की भांति अच्छे विचार , अच्छी संगति का मिल पाना बेहद दुर्लभ हो गया है। समाज नैतिक पतन की ओर उन्मुख हो चुका है , संचार क्रांति के माध्यम से समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों ने अपना घर बना लिया है। आज की युवा पीढ़ी जहां मोबाइल तथा संचार साधनों के जितने निकट आते जा रहे हैं , उतना ही वह अपने नैतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। युवा जो समाज का आधार होता है , उसका कमजोर पड़ना बेहद चिंता का विषय है।

युवा ने मोबाइल , इंटरनेट के माध्यम से बुरी संगति का साथ कर लिया है। वह अधिकतर उपयोगी सामग्री से जुड़ने के बजाय अश्लीलता और असभ्यता का साथ करता जा रहा है। भारत एक विकासशील देश है , यहां का नियम – कानून पश्चिमी देशों से भिन्न है। जिसके कारण युवा पीढ़ी उन अश्लील सामग्रियों से बच नहीं पाता।

आज के समाज में केवल युवा पीढ़ी की समस्या नहीं है बल्कि पति-पत्नी , मां-बाप तथा समाज भी अपने मूल्यों को खोते जा रहे है। दिन – प्रतिदिन उनके चरित्र का ह्रास होता जा रहा है , इसके पीछे विभिन्न प्रकार के कारण हो सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा कारण आपसी वैमनस्य शिक्षा की कमी तथा परिवार के बीच आपसी मनमुटाव तथा एक-दूसरे को समय ना देना है।

अनमोल वचन लिखने के पीछे मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं अपने शिक्षा तथा विवेक का प्रयोग करते हुए समाज के बीच कुछ ऐसे कार्य कर सकूं जिससे समाज शिक्षा प्राप्त कर सके , संगठित हो सके , सोच विचार करने के लिए प्रेरित हो।  क्या सही है , क्या गलत है इसका भेद कर सके। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर Anmolvachan.com पर कार्य किया जा रहा है।

यह वेबसाइट अगर व्यक्तिगत रूप से किसी के जीवन में सकारात्मक बदला ला सके तो इस वेबसाइट के माध्यम से मेरे जीवन की सफलता होगी।  इसी आशा के साथ इस वेबसाइट से आप जुड़े रहे ऐसी अपेक्षा है।

धन्यवाद।