माँ एक बहुत ही अनमोल वरदान है जो इस पृथ्वी पर सबको मिला है। भले ही जानवर हो या इंसान माँ का दिल हर जगह अपने बच्चों के लिए एक जैसा धड़कता है। आज हम माँ पर अनोखे और बेहतरीन सुविचार लेकर आपके सामने हाज़िर हुए हैं। Beautiful hindi quotes and suvichar on mother with meaning.
माँ के लिए अनमोल वचन – Hindi quotes and suvichar on mother
Please share your views and suggestions in comment box after reading this suvichar on mother post.
1
आँखों से जान लेती हो जख्म दिल के गहरे
माँ तुम्हारी ममता के है कड़े पहरे।
Anmol vachan in hindi ( high quality )
2
लोगों के दिल जीतने थे इसलिए वह (माँ ) खुद से हार गई। ।
लोगों के दिल जीतने के लिए मां ने खुद से समझौता किया और उनकी जीत के लिए खुद को हार गई।
ऐसा कोई और नहीं कर सकता मां ईश्वर की साक्षात मूर्ति होती है जो अपने संतानों के लिए घर परिवार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है।
Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning
3
रुमाल में रुपए बचाकर मेरा बचपन खरीद लिया करती थी
मैंने अपनी मां को हर रोज अमीर होते हुए देखा है। ।
बच्चों का बचपन उसके मां – बाप ही सवार थे हैं, बिना मां बाप के बच्चों का जीवन नीरस प्रतीत होता है। मुझे याद है बाजार मैं मेरा बचपन संवारने के लिए मां रुमाल में रुपया बचाती थी, जिससे मेरी खुशियां मिल सके और वह सभी खुशियां खरीदकर मेरे दामन में भर देती थी।
मैं अपनी मां के सामने रोज गरीब होता था, और मेरी मां रोज मेरे लिए अमीर बन जाती थी।
4
दुनिया में एक फरिश्ता सबसे जुदा देखा
जब भी मां को देखा लगा कि खुदा देखा। ।
माना जाता है स्वर्ग मां बाप के चरणों में होता है, इसलिए मैं जब भी अपनी मां के चरणों को देखता हूं मुझे स्वर्ग ही दिखता है।
ईश्वर के रूप में मेरी मां एक फरिश्ता है।
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Hindi shayari collection sad happy for whatsapp status
Maa ke liye suvichar
1
दुःख जीवन में कितना ही मिले
सब माँ की गोद में जाकर खो गए।
2
कितने भी पन्ने पलट लो
वह कहानी आंखों में पढ़ लेती है
ना जाने मैं यह कैसे कर लेती है
मां अपने बच्चे के सबसे करीब होती है,उससे किसी भी प्रकार की बात छिप नहीं सकती चाहे कितनी ही छिपाने की कोशिश करो।मां है जो आंख देख कर पूरी बात समझ आती है।चेहरा देखकर पूरे पन्ने पढ़ लेती है,ना जाने यह शक्ति उनको कैसे मिली शायद मेरी मां ईश्वर की ही मूर्ति है।
Hindi quotes and suvichar on time
3
हर सहारा माँ के बिना फीका है।
4
आंखों के नीचे गहरे काले गड्ढे देखे हैं उसकी ,
वह बीमारी ने नहीं कहानियों ने दिए हैं। ।
मेरी मां के आंखों के नीचे काले धब्बे कोई बीमारी के नहीं है, यह उस समर्पण के हैं जो उन्होंने अपने परिवार को बनाने और जोड़कर ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पूरा जीवन लगा दिया। यह निशान उनके महानता के हैं कोई बीमारी के नहीं।
Recommended readings
Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन
Shivaji maharaj suvichar शिवजी महाराज के अनमोल वचन
Follow us
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख से स्पष्ट होता है कि मां का इस संसार में कोई दूसरा विकल्प नहीं है, साक्षात प्रेम और ममता की मूरत हे जो अपनी संतान को जन्म देती है और उसका लालन-पालन हर कष्ट सहकर करती है। किसी भी प्रकार की विपत्ति अपनी संतान पर नहीं पडने देती। मां का स्थान कोई और नहीं ले सकता, वह अपने संतान की सूरत देखकर उसके कष्ट का अंदाजा लगा लेते हैं।
जिस किसी के पास मां है वह इस संसार में खुशनसीब है, वरना अनेकों ऐसी संतान हैं जिन्हें मां को सुख नसीब नहीं हुआ। आप सभी अपनी त्याग ममता और समर्पण की मूर्ति मां की सदैव वंदना कीजिए, उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न पहुंचे ऐसा संकल्प करिए।
आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आ गया हो, अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें, हमें आपके प्रतिक्रिया की सदैव प्रतीक्षा रहती है।
Maa toh Maa hi hoti meri Maa Love you Maa