Happy New Year Quotes, wishes, greetings, in Hindi

By | January 1, 2022

मानव स्वभाव से जिज्ञासु होता है, वह अपने जीवन में कुछ नया करना चाहता है, कुछ विशेष करना चाहता है। इसी में उसकी अधिक खुशी निहित होती है। नया साल वह अवसर देता है जब व्यक्ति पुराने को छोड़कर नए की ओर आगे बढ़ता है। नए विचारों को ग्रहण करता है, नवीनता सजीव होने की निशानी भी है।

प्रस्तुत लेख में नववर्ष New Year से संबंधित सुविचार, कोट्स, शुभकामना संदेश आदि का संकलन है, जिन्हें पढ़कर आप पुनः ऊर्जावान हो सकते हैं और नवीनता की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

New Year Quotes in Hindi

1

नकारात्मक भावनाओं का त्याग कर

नववर्ष में नए विचारों को ग्रहण कर

आगे बढ़ते रहिए आपका जीवन मंगलमय होगा

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।

New Year Quotes in Hindi, happy new year ke sandesh, new year shubhkamna sandesh

New Year Quotes in Hindi

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

2

बदल रही है दुनिया सारी, बदल रहा है यह जमाना

हम भी आओ थोड़ा बदल ले, बदल लें अपना पैमाना।

beautiful happy new year quotes in hindi, new year sms, happy new year short sndesh,

beautiful happy new year quotes in hindi

3

हार मान कर चुपचाप बैठ जाने के

विचार का त्याग कर

विकराल बाधाओं पर भी

विजय पाने का प्रण है

नव वर्ष मंगलमय हो।।

happy new year wishes in hindi, best new year sandesh, new year motivation quotes

happy new year wishes in hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

4

निश्चय कर लो रास्ते में

अनेकों विघ्न बाधाएं आएंगी

तुम्हें सफलता पर नजर ठिकानी है।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

inspirational happy new year quotes, motivational quotes for new year, new year shubhkamana sandesh, short sms for new year

inspirational happy new year quotes

5

परिवर्तन सदैव जारी रहता है

नया वर्ष आता जाता रहता है

उसी प्रकार लक्ष्य भी बदलते रहते हैं

हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए मार्ग भी बदलना होगा। ।

motivational new year quotes in hindi, insprational sandesh on new year, short sms new year

motivational new year quotes in hindi

6

घड़ी की गुलामी छोड़, अपना जश्न मनाओ

रिश्ते नातों के करीब जाकर उनके मन को मनाओ

रूठ न जाए कोई अपना सबको आज दिल लगाओ

आओ रे आओ मिलकर, सब जश्न मनाओ।

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

7

नए वर्ष का यह अवसर भी

गवा देते हो तो आपको

दोबारा यह समय कब मिले

इसकी कोई उम्मीद ना रखें

हैप्पी न्यू ईयर।

8

अगर जीवन में आपको

कुछ करना है, तो

यीशु के द्वारा दिया गया

यह अवसर क्यों व्यर्थ करते हो

नव वर्ष मंगलमय हो।

Christmas Quotes in Hindi

Proud Hindu Quotes in Hindi

9

स्वयं को विजेता बनाएंगे

ऐसा संकल्प लेते हुए

नववर्ष का आगमन है। ।

10

जब तक हम समय के साथ नहीं चलते

तब तक हम कुछ पा नहीं सकते

नया साल एक उम्मीद लेकर आया है

जिसको आप जाने नहीं दे सकते।

New Year Quotes for Students

11

नए वर्ष पर यही सपना है

प्रथम स्थान रखना है

सफल व्यक्ति बनना है

मिसाल कायम करना है। ।

Chanakya Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Hindi quotes 

सुभाष चंद्र बोस सुविचार

12

संकल्प यही है नववर्ष का

असंभव को

संभव करके दिखाना है। ।

13

उत्साह और शारीरिक क्षमता को

बढ़ाने का समय आ गया

आ गया जी, आ गया नववर्ष आ गया।

14

नया वर्ष नया संकल्प करने का अवसर लेकर आया है

लक्ष्य को अपनी जिद्द बना लो हर परेशानी दूर हो जाएगी। ।

15

पूरे विश्व में एक ऐसी जगह है

जिसको सजाना संवारना

आपके ही हाथों में है, और

उसका शुभ अवसर

न्यू ईयर के रूप में आ गया है।

16

आपका समय कितना कीमती है

यह आप से बेहतर कोई नहीं जान सकता

न्यू ईयर के अवसर पर यह प्रण करो

अपने कीमती समय को व्यर्थ नहीं करोगे।

17

मनुष्य उन वस्तुओं को प्राप्त करने का

आजीवन प्रयत्न करता है, किंतु

परमात्मा को भूल जाता है

जिसमें उसके जीवन का

समस्त आनंद छुपा होता है

यह अवसर परमात्मा को जानने का है।

हैप्पी न्यू ईयर।

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Shayari collection for WhatsApp status

18

कीमत हर एक चीज की चुकानी होती है

आपको भी सफलता के लिए

एक कीमत तो अवश्य चुकानी होगी

और वह है, आपका आलस।

9

न्यू ईयर के अवसर पर

अपने लक्ष्य को आकार देते हुए

उसके सफलता के चरणों को भी लिखें

परमात्मा उन सफलता को

आपके कदमों में अवश्य डालेगा।

20

सर्वप्रथम अपनी प्राथमिकताओं को तय करें

और खुद से सवाल पूछे,

तब परमात्मा की शरण में जाएं

और अपने समय का सदुपयोग करें।

हैप्पी न्यू ईयर।

Inspirational New Year Quotes

21

नव वर्ष के उपलक्ष पर कुछ ऐसा प्रण हो

सफलता से पूर्व ना एक क्षण आराम हो। ।

22

जो हो गया उसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो

दुर्भाग्यता की दीवार को आज तोड़ डालो

नए उम्मीदों का विचार हृदय में पालो

सफलता नहीं विश्राम नहीं आज यह प्रण उठा लो।

New Year Spiritual Quotes

23

विधाता ने कितनी ही सुंदर

सृष्टि की रचना की है, और

नववर्ष देकर उत्साहित भी किया है

न्यू ईयर की हार्दिक शुभकामनाएं।

24

आपके हाथों में बस इतना है

कि आप नए वर्ष को

प्रेम और सच्चे हृदय से मना सकें

बाकी परमात्मा के हाथ है, वह

आपको कैसा परिणाम दे सकता है।

Shubh Ratri Quotes

Hindi Quotes on mother

25

परमात्मा के द्वारा दिया गया जीवन

आधा सोने में चला जाता है

बाकी कामकाज में

एक दिन है उत्सव का

जिसे मनाने में क्या जाता है।

26

खोए हुए सुख वैभव को पुनः पाना चाहते हो तो

सच्चे हृदय से यीशु की भक्ति प्राप्त करो

दीन दुखियों की सेवा करो

फिर हर दिन तुम्हारा न्यू ईयर होगा।

27

जो अपने सफलता का श्रेय

उस परमात्मा को देता है

जिससे उसे काबिल बनाया है

वही नया साल उत्साह से मना पाता है।

Health quotes in hindi

Friendship and Dosti Quotes in Hindi

21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari

Happy New Year Wishes sms Messages

28

अगर तुम नहीं तो कौन,

और अभी नहीं तो कब

नववर्ष की बेला है

उठो और बैठो ना अब। ।

29

वर्ष की गिनती छोड़ो

एक जनवरी का दिन है आया

नया साल का जश्न है लाया

सबके मन को इसने हर्षाया।

अन्य पसंदीदा पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

Navratri Quotes in Hindi (नवरात्रि सुविचार हिंदी में)

दीपावली की शुभकामना सन्देश (Diwali Quotes in Hindi)

भैया दूज शुभकामना संदेश Bhai Dooj Quotes in Hindi

छठ पूजा की शुभकामनाएं (Chhath Puja Quotes in Hindi)

51 Guru Gobind Singh Quotes in Hindi ( गुरु गोविंद सिंह जी के अनमोल वचन )

Guru Nanak Dev Quotes in Hindi(गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार)

Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi(गुरु तेग बहादुर जी के सन्देश)

Parasnath Quotes in Hindi (पार्श्वनाथ अनमोल वचन)

समापन

यह नववर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आता है, इसलिए इसका महत्व अंग्रेजी देशों में अधिक है। इस दिन को वह अपने जीवन की एक नयी शुरुआत मानते हैं। प्रत्येक वर्ष कुछ निश्चित मानदंड और लक्ष्य को साधने के लिए प्रण करते हुए पूरे वर्ष उस लक्ष्य तथा उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने लक्ष्य, उद्देश्य अपने अनुसार तय करता है।

यह जश्न और उत्सव का माहौल होता है इसकी तैयारी एक महीने पूर्व से ही आरंभ हो जाती है। भारत में जिस प्रकार ‘दीपावली’ का महत्व है ऐसा ही महत्व विदेशों में क्रिसमस और नए साल का है। क्रिसमस से पाश्चात्य देशों में शुभ मुहूर्त आरंभ हो जाता है। भारत में भी ईसाई धर्म को मानने वाले अपना उत्सव क्रिसमस से मनाना आरंभ कर देते हैं। उपरोक्त लेख उद्देश्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कारगर होंगे, आशा है आपको यह लेख पसंद आया हो। अपने विचार सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें जिससे अन्य पाठक भी पढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *