क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म को मानने वाले समुदाय में सर्वोपरि त्यौहार माना जाता है। इस दिन सांता क्लॉज, प्रभु यीशु का संदेश लेकर धरती पर आता है, दीन-दुखियों की झोली खुशियों से सुख-समृद्धि से भर जाता है। कोई भी इस धरती पर खुशी से वंचित नहीं रहता, वह ईश्वर का अपार खुशियां प्राप्त करता है। वह उस यीशु का पुत्र है, जिसने उसे यहां पृथ्वी पर भेजा है। यीशु कभी अपनी संतानों को दुखी नहीं देखता इसलिए वह सदैव अपनी संतानों की खुशियों का ध्यान रखता है।
यह दिन दिसंबर 25 को प्रत्येक वर्ष आता है और इस पृथ्वी पर देवदूत बनकर आए सांता क्लॉज चारों ओर खुशियों का भंडार भर कर जाता है। इतना ही नहीं सांता क्लॉज विशेष रुप से बच्चों पर प्रभु यीशु की खुशियों की बौछार करता है। खुशियों और उपहारों से झोली भर कर लाता है और यीशु की संतानों को वह झोली सौंप कर चला जाता है। इस लेख में आप क्रिसमस से संबंधित सुविचार, अनमोल वचन, शुभकामना संदेश आदि को प्राप्त करेंगे और प्रभु यीशु की महिमा को जान सकेंगे।
क्रिसमस सुविचार हिंदी में
1
व्यक्ति के भीतर
एक सुंदर आत्मा है
वही क्रिसमस है।।
2
वर्ष भर करते जिसका इंतजार
आ गया देखो वह त्यौहार
छा गई मुखड़े पर खुशियां अपार
भेंट करता हूं तुम्हें यीशु का त्यौहार।।
3
दिल में हो सबके प्यार का भंडार
आ गया देखो वही त्यौहार
सैंटा क्लॉज की थैली में
सबकी खुशियों का भंडार।।
4
क्रिसमस का त्योहार है आया
सैंटा क्लॉज थैली भर लाया
ले लो खुशियां ले लो उपहार
खुश होकर जश्न मनाओ
क्यों करते हो व्यर्थ विचार।।
5
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभु यीशु आपके जीवन में
सुख समृद्धि खुशहाली लेकर आए
आप सभी सफलताओं को प्राप्त करते रहें
ऐसी कामना करते हुए
क्रिसमस दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।।
Happy New Year Quotes, wishes, greetings, in Hindi
6
सैंटा क्लॉस यीशु का उपहार लेकर आएगा
खुशियों से वह सबकी झोली भर जाएगा
त्यौहार है यह खुशियों का
कोई भी दुखी न रह पाएगा।।
7
एक्स मस ट्री पर छाई खुशियों की बहार है
आया यह क्रिसमस का त्यौहार है
हर कोई अपना हर कोई गॉड का
सब को क्रिसमस की बधाई है। ।
8
क्रिसमस की तरंगे एक सुनहरे जादू का आभास कराती है
जिसमें यह दुनिया खूबसूरत ,
पवित्र और प्यार से भरी नजर आती है। ।
9
सुख शांति की रात हो , सितारों की बारात हो
आपके ऊपर प्यार की बौछार हो
और खुशियों वाला क्रिसमस त्यौहार हो। ।
10
क्रिसमस ना कोई समय है और ना कोई मौसम
बल्कि यह मन की स्थिति है
शांति और मंगल की भावना को संजोना
दया से पूर्ण होना ही
क्रिसमस की वास्तविक भावना है। ।
केल्विन ने क्रिसमस को वास्तविक खुशी तथा भावना से जुड़ा है उनके अनुसार क्रिसमस कोई त्यौहार परिवर्तन या मौसम नहीं है बल्कि यह शुद्ध मन की भावना है।
Independence day quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस
15 August Quotes in hindi – शुभकामना एवं सुविचार
Yuva Diwas Quotes in Hindi ( युवा दिवस के सुविचार )
11
ना कोई फूल ना कोई कार्ड
ना कोई उपहार तुम्हें भेज रहा हूं
मांग रहा हूं दुआ यीशु से
खुशियां दे तुम्हें हर रोज। ।
12
भीतर हो तुम्हारे जितनी भी इच्छाएं
पली हो जितने भी अभिलाष आए
सांता क्लोज सब पूर्ण कर जाए
स्वीकार करो मेरी शुभकामनाएं। ।
13
क्रिसमस का जब त्यौहार आता है
खुशियां उपहार सुख-समृद्धि का भंडार लाता है। ।
14
पृथ्वी पर सुख शांति और खुशहाली जिस दिन आ जाएगी
उसके पश्चात प्रत्येक दिन क्रिसमस ही मनाई जाएगी। ।
15
जिसके जीवन में शांति और खुशहाली है
उसका हर एक दिन क्रिसमस है। ।
Teacher Day Quotes in Hindi (शिक्षक दिवस)
world photography day quotes in hindi (विश्व फोटोग्राफी दिवस)
Wishes and Christmas Quotes in Hindi
16
जो लोग क्रिसमस को खुले दिल से नहीं मनाते
वह लोग वृक्ष के नीचे भी शीतलता नहीं पाते। ।
17
क्रिसमस का जीवन में आना
बर्फ की पहली बौछार है
प्रकृति का सुंदर एहसास है
जीवन की खुशहाली है
जो भर देती झोली खाली है। ।
18
क्रिसमस क्या है ?
पुरानी बातों को भूलना
वर्तमान को खुल कर जीना , और
भविष्य की खुशियों को संग्रह करना
यही तो क्रिसमस है। ।
19
क्रिसमस का दिन एक खूबसूरत दिन होता है
जिस दिन खुशियां चारों और बिखरी होती है , और
मेरा ड्राइंग रूम सभी के लिए दावत खाना होता है। ।
20
क्रिसमस का प्यार
देता
ढेर सारा प्यार और उपहार। ।
21
क्रिसमस का त्यौहार
सभी को नजदीक लेकर आता है
आपसी मनमुटाव को दूर कर
सबको गले लगाता है। ।
Navratri Quotes in Hindi (नवरात्रि सुविचार हिंदी में)
दीपावली की शुभकामना सन्देश (Diwali Quotes in Hindi)
भैया दूज शुभकामना संदेश Bhai Dooj Quotes in Hindi
छठ पूजा की शुभकामनाएं (Chhath Puja Quotes in Hindi)
22
क्रिसमस के पेड़ से सभी को खुशियां प्राप्त होती है
और सभी परिवार के सदस्य प्यार के बंधन में बंध जाते हैं
क्रिसमस की शुभकामनाएं। ।
23
क्रिसमस कोई समय , मौसम या त्यौहार नहीं
बल्कि यह मन की प्रसन्नता का भाव है। ।
24
क्रिसमस का दिन प्रभु यीशु से प्रार्थना का दिन होता है
जो हमेशा हमें अपने ध्यान में रखते हैं
और हमें खुश रखते हैं , हर जगह , हर समय। ।
25
जब मैं सोचता हूं क्रिसमस क्यों जरूरी है
तब मुझे मालूम होता है क्योंकि यह औरों से बेहतर है। ।
26
क्रिसमस कोई मौसम नहीं है
यह अनुभव का विषय है
जो हमें ईश्वर से जोड़ने में सहायक है। ।
27
क्रिसमस का दिन सभी के जीवन में
अपना अहम योगदान देकर जाता है। ।
28
क्रिसमस का दिन उत्साह और खुशियों का दिन होता है
इस दिन सभी अपने जादू से छुट्टी को यादगार बनाते हैं। ।
29
यीशु है सबके प्यारे , बच्चों के हैं वह दुलारे
दुखी होता जब कोई बच्चा , भेज देते सैंटा क्लॉस
झोली खोल सेंटा , बांट देते खुशी का डोज ।।
Christmas Quotes in Hindi for status
30
क्रिसमस साथ रहने और प्यार बांटने का एक उत्सव है। ।
31
क्रिसमस एक खूबसूरत त्यौहार है
जो बिना किसी भेदभाव के सबको एक साथ लाता है। ।
32
क्रिसमस हमारे साथ सदैव रहता है
हाथ से हाथ मिलाए , दिल से दिल मिलाए। ।
33
खुशियों का है यह पवित्र त्यौहार
सांता क्लॉज लाए खुशियों की बहार
रहता फिर ना कोई लाचार
भेंट करता हूं आपको क्रिसमस का त्यौहार। ।
34
क्रिसमस का त्यौहार जब भी आता है
सभी लोगों के लिए
कुछ अतिरिक्त ही करके जाता है। ।
35
क्रिसमस का त्यौहार अपने परिजनों को निकट लेकर आता है
और पारंपरिक बंधन में खूबसूरत तरीके से बांधकर जाता है। ।
यह भी पढ़ें
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
36
जब भी मैं घंटी की आवाज सुनता हूं
मुझे क्रिसमस दिवस की याद आती है
जो मेरे परिवार को निकट लेकर आती है
खुशियां , मिठाइयां , उपहार की याद दिला जाती है। ।
37
क्रिसमस खुशियों का वृक्ष है
जिसमें परिवार की सभी खुशियां लगी होती है
जो सभी को प्रसन्न चित्त कर जाती है। ।
38
मेरे पिता हमेशा कहते हैं ,
जब भी दुख के समय यीशु को याद करो
वह दो पंख वाली परियों को ,
दुख दूर करने भेज देते हैं। ।
39
क्रिसमस की एक खूबसूरत बात यह है कि
वह जब भी आता है
अपने भूले बिसरे परिजन
तथा दोस्तों की याद लेकर आता है। ।
40
फिर से छुट्टियों का त्यौहार आने वाला है
जो मुझे मेरे ईश्वर से जोड़ने का अवसर देने वाला है। ।
Best hindi suvichar and anmol vachan
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Shayari collection for WhatsApp status
Friendship and Dosti Quotes in Hindi
21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari
समापन
त्योहार का अपना महत्व होता है चाहे वह किसी भी धर्म अथवा मजहब का क्यों ना हो। ईसाई समुदाय के लिए क्रिसमस का त्योहार ईश्वर से जुड़ने का त्योहार है। इस दिन उनकी विशेष मान्यता होती है। वह अपने सभी इच्छाओं के लिए प्रार्थना का शुभ दिन मानते हैं। कई ऐसी घटनाएं हैं जिस से ज्ञात होता है कि क्रिसमस के दिन यीशु मसीह फरिश्ते के रूप में आकर अपने चाहने वालों के मनोकामना को पूरा करते हैं। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।