व्यक्ति का मन चंचल होता है वह कभी प्रसन्न होता है तो कभी दुखी। इस उतार-चढ़ाव की जिंदगी में उसे कुछ ऐसा पढ़ने यह सुनने में मिलता है जो उसके दिल को खुश कर जाता है। उस शब्द या वाक्य को पुनः दोहराता है। यह शब्द या वाक्य उसके किसी भी स्थिति या परिस्थिति से हो सकते हैं। कभी दुखी व्यक्ति को कुछ ऐसे शब्द मिल जाते हैं जिससे वह खुश होने का रास्ता ढूंढ लेता है। कभी टूटे हुए दिल को कुछ ऐसी बातें पढ़ने को मिल जाती है जिससे उसे तसल्ली होती है। प्रस्तुत लेख में आप इसी प्रकार की शायरी पढ़ेंगे जो आपके विभिन्न परिस्थितियों में उत्साह और मनोबल बढ़ाने का कार्य कर सकता है।
दिल खुश करने वाली शायरी Heart Touching Shayri for Motivation
1
गुजर गया वह वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जा तो तेरा सजदा ना करूं।
2
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
3
लग चुकी है तलब मंजिल की
खुद को आग में झोंक देंगे
ठोकरें कहती है मारा जाएगा
हौसले कहते हैं देख लेंगे।
4
जिंदगी तेरी भी अजीब परिभाषा है
सवर गई तो जन्नत
नहीं तो सिर्फ तमाशा है।
Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)
दिल को छूने वाले लाइन Heart Touching Lines In Hindi
5
काट देना ही मसले का हल नहीं होता
किसी के लिए थोड़ा सरक जाए
तो रिश्ता भी बच जाता है
और रास्ता भी निकल जाता है।
6
मुझे शक नहीं बल्कि पूरा यकीन है
जिंदगी सिर्फ पैसों का खेल है।
7
मंजिल मिले ना मिले राहों में है हम
कुछ तो बात होगी
हम इस दुनिया में रहे ना रहे
फिर भी हमारी बात तो होगी।
8
हम तो बने ही थे
तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ कर जाना
महज बहाना बन गया।
9
चले जाएंगे चुपचाप
एक दिन तेरी दुनिया से
प्यार की कदर करना
किसे कहते हैं
यह वक्त सिखा देगा।
10
आपकी आज गवाई हुई नींद
आपको कल अच्छे से
सोने का मौका देगी।
कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)
Emotional Heart Touching Shayari
11
है जिनके पास अपने
वह अपनों से झगड़ते हैं
नहीं जिनका कोई अपना
वह अपनों के लिए तरसते हैं।
12
ना कोई किसी से दूर होता है
ना कोई किसी के करीब होता है
वह खुद चलकर आते हैं
जो जिसका नसीब होता है।
13
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते।
14
घर में सुकून तब मिलता है
जब मां हंसते रहे और
पापा टेंशन फ्री रहे।
15
दो शब्दों में सिमटी है
मेरी मोहब्बत की दास्तां
उसे टूट कर चाहा
और चाहकर टूट गए।
Best Hindi Shayri For Breakup
16
अजीब इत्तेफाक है इस जिंदगी का
सबसे आगे निकलने की दौड़ में
हमने कल के लिए आज को खो दिया
और आज को पाने के लिए हमने कल को खो दिया।
17
बहुत शौक था मुझे सब को खुश रखने का
होश तब आया
जब खुद को जरूरत में अकेला पाया।
18
नहीं हो अब तुम हिस्सा
मेरी किसी हसरत के
तुम बस काबिल हो मेरी नफरत के।
19
कुछ रूठे हुए लम्हें
कुछ टूटे हुए रिश्ते
हर कदम पर
कांच बनकर जख्म देते हैं।
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
20
लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं
रिश्ता गैरों से जोड़ लेते हैं
हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके
लोग तो दिल भी तोड़ देते हैं।
Instagram Caption Shayri
21
खास तो हम भी बहुत थे उनके
मगर उनकी फुर्सत के हिसाब से।
22
तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा न था
पर रोकते भी तुम्हें कैसे जब तू हमारा ना था।
23
पलकों में आंसू और दिल में दर्द सोया है
हंसने वालों को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया है।
24
लोग कहते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैंने कहा
दुनिया साथ दे ना दे मेरे दोस्त तो साथ हैं।
25
टूटी हुई चीजें हमेशा परेशान करती है
जैसे दिल नींद भरोसा और
सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
संबंधित लेख भी पढ़ें
सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)
Best hindi suvichar and anmol vachan
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Shayari collection for WhatsApp status
Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए सन्देश
व्यायाम के लिए प्रेरणादायक संदेश, Yoga Day Quotes In Hindi
Friendship and Dosti Quotes in Hindi
21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari
समापन
जो दिल को सुकून दे सके उस से बढ़कर कोई और नहीं हो सकता, भले ही उसका अकेलापन ही क्यों ना हो। व्यक्ति कभी-कभी अकेलेपन में कुछ ऐसे प्रेरित होता है जो उसे अकेलेपन से निकालकर सामाजिक और जुझारू बना देता है। उपरोक्त लेख में हमने दिल को छू जाने वाले प्रेरणादायक सुविचार का संकलन किया है। यह आपके विभिन्न परिस्थितियों में आपको प्रेरित करने का कार्य कर सकता है, चाहे आपका रिलेशनशिप में धोखा हो या दोस्ती रिश्तेदारी में नफरत। हर परिस्थितियों पर विचार करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा यह लेख देता है। आपको उपरोक्त लेख कैसा लगा? सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें, ताकि हम लेख को अधिक सुधार के साथ प्रस्तुत कर सकें।