जीवन में सुख-दुख का आना जाना रहता है, इस दौरान कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाती है। जीवन को बदलने या उसे अपनाने का कार्य करती है ऐसे शब्द या वाक्य जिनका संबंध दिल से होता है, जिन्हें हम दिल से निकली हुई बातें भी कहते हैं। प्रस्तुत लेख में हम उन्हीं दिल को छूने वाली शायरी जो जीवन पर आधारित है लिख रहे हैं। आशा है आपको यह लेख पसंद आएगा और आपके जीवन मैं अपना अहम योगदान सुनिश्चित करेगा।
लाइफ के लिए दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari on Life
1
जिंदगी समझने के लिए नहीं
यह जीने के लिए होती है।
2
जिंदगी की लकीर भी कितनी अजीब है
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं।
3
जिंदगी तेरी भी
अजीब परिभाषा है
सवर गई तो जन्नत
नहीं तो सिर्फ तमाशा है।
दिल को छूने वाले लाइन Heart Touching Lines In Hindi
दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari in Hindi
4
बहुत मुश्किल है
लोगों के मन की बात समझ पाना
मुखोटे बड़े सस्ते हैं महंगाई के बाजार में।
5
धीमे कदमों पर
यूं मायूस ना हो रे मन
पहाड़ कभी
दौड़कर नहीं चढ़े जाते।
6
तमन्नाओं की महफिल तो
हर कोई सजाता है
पूरी उसी की होती है
जो तकदीर लेकर आता है।
7
घमंड न करना जिंदगी में
तकदीर बदलती रहती है।
कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)
8
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते।
9
मैं किसी की नजर में अच्छा हूं
किसी की नजर में बुरा हूं
हकीकत तो यह है
जिसकी जैसी नजर है
मैं उसके लिए वैसा हूं।
10
किताबें भी बिल्कुल
मेरी तरह है
अल्फाज से भरपूर
मगर खामोश।
11
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना
मजा तो तब है जब
दौलत अपनी हो और घमंड पिता करें।
12
जेब में जब कुछ पैसे आ जाते हैं
तो उनकी खनक दिमाग में रहती है
दिमाग खनक को बर्दाश्त नहीं करता
और सब पैसे बर्बाद कर देता है।
13
बर्बाद ना कर अपने अल्फाज
हर किसी के लिए
बस खामोश रहकर देख
तुझे समझता कौन है।
14
कौन देगा गवाही हमारे हक में
हम जितने सच्चे हैं उतने ही तनहा भी।
15
बुरा वक्त भी
कमाल का होता है जनाब
जी जी करने वाले
तू तू करने लगते हैं।
संबंधित लेख भी पढ़ें
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)
सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)
Best hindi suvichar and anmol vachan
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Shayari collection for WhatsApp status
Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए सन्देश
व्यायाम के लिए प्रेरणादायक संदेश, Yoga Day Quotes In Hindi
Friendship and Dosti Quotes in Hindi
21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari
समापन
दिल को छूने वाली मर्मस्पर्शी शायरी ऊपर आपने पढ़ी। एक साधारण मनुष्य के जीवन में अहम योगदान दे सकता है उसे दिशानिर्देश कर सकता है। मोटिवेशन दे सकता है। कई बार उचित निर्देश और सलाह नहीं मिलने के कारण लोग भ्रमित होते हैं और गलत कदम उठाते हैं। उपरोक्त लिखे गए वाक्य निर्देश और सलाह देने के साथ मोटिवेशन भी देते हैं। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो। अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम आपके सुझाव का अनुसरण करते हुए आगामी लेख तैयार करें।