संत रविदास जी ने आजीवन समाज का उद्धार करने का प्रयत्न किया। दीन-दुखियों की सेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य था। उन्हें सतगुरु तथा जगतगुरु की उपाधि प्राप्त है। उनका जन्म मध्यकाल में भक्ति आंदोलन के दौरान हुआ था। उनके भजन तथा दोहे लोक प्रचलित है, उनके कुछ भजन गुरु ग्रंथ साहिब में भी शामिल किया गया है। उन्होंने अपने दोहे तथा भजन के माध्यम से ईश्वर के महत्व को बताते हुए उसकी प्राप्ति का मार्ग भी बताया। प्रस्तुत लेख में आप उनके भक्ति का लाभ प्राप्त करेंगे।
संत रविदास जी के सुविचार (Sant Ravidas Quotes in Hindi)
1.
चौदह सौ तैंतीस की माघ सुदी पंदरास
दुखियों के कल्याण हेतु प्रगटे श्री रविदास।
2.
आपका मन अगर पवित्र है
तो ईश्वर आपके हृदय में बसते हैं।
3.
कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा
अपने जन्म के कारण नहीं
बल्कि अपने कर्म के कारण होता है
व्यक्ति के कर्म ही उसे
ऊंचा या नीचा बनाते हैं।
Dr BR Ambedkar Quotes in Hindi (डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार)
Jyotiba Phule Quotes in Hindi (महात्मा ज्योतिबा फुले)
4.
मोह माया में फंसा जीवन भटकता रहता है
माया को बनाने वाला ही मुक्तिदाता है।
5.
मन चंगा तो कठौती में गंगा
6.
ब्राह्मण मत पूजिए जो हो गए गुणहीन
पूजिए चरण चांडाल के जो होवे ज्ञान प्रवीण।
7.
जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पात
रैदास मनुष्य ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।
8.
हरि सा हीरा छांट के करै आन की आसते
नर जमपुर जाहिंगे सत भावै रविदास।
9.
कृष्ण करीम राम हरि राघव जब लग एक ना पेखा
वेद कतेब कुरान पुरानन सहज एक नहिं देखा
चारो वेद के करे खंडौती। जन रैदास करें दंडोती।
10.
कह रैदास तेरी भगति दूरी है, भाग बड़े सो पावै
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनी खावै।
11.
वर्णाश्रम अभिमान तजि, पद रज बंदहिजासु की
संदेह-ग्रंथि खंडन-निपन बानि विमुल रैदास की।
12.
भगवान उस हृदय में निवास करते हैं
जिसके मन में किसी के प्रति
वैर भाव नहीं है कोई लालच या द्वेष नहीं है।
13.
सत्य की पहचान करने के लिए
मंदिर की चौखट जाने के बजाए
अपने दिल के भीतर बनी चौखट को
लांघने की आवश्यकता है
14.
जहां शारीरिक बीमारी का इलाज
चिकित्सा से संभव है
वही मानसिक बीमारी का
इलाज अध्यात्म से।
Veer Savarkar Quotes in Hindi ( वीर सावरकर के सुविचार )
महात्मा गांधी के अनमोल वचन Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
Rabindranath Tagore Quotes in Hindi (रविंद्र नाथ टैगोर)
15.
आनंद, तथा सुख पूर्वक जीवन
वही यापन कर सकता है
जिसे सर्वत्र ईश्वर के अतिरिक्त
कुछ और दिखाई ना देता हो।
16.
बुरे से बुरे अनुभव को
सहन करने की क्षमता का
विकास कर व्यर्थ के
उलझनों से मुक्ति पा सकते हैं।
17.
ईमानदारी मनुष्य को आध्यात्मिक के
उस शिखर तक ले जाता है
जहां हजारों तपस्वी भी नहीं पहुंच पाते।
18.
जीवन में यदि आप किसी के साथ
बेईमानी करते हैं
तो ईश्वर आपके बेईमानी का
हिसाब अवश्य रखता है।
19.
जैसा करोगे, वैसा भरोगे
इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में पाओगे।
20.
जब तक जीवन है
अपने जीवन का
उचित आनंद लो
मृत्यु से पूर्व मरने से क्या लाभ।
संत रविदास के विचार
1. मनुष्य को याद रखना चाहिए कि श्री हरि एकमात्र हीरा है और उन्हें छोड़कर कहीं और नहीं भटकना चाहिए। सिर्फ उन्हें को अपने हृदय में स्थान दें और एकाग्र चित्त होकर जीवन बिताएं।
2. जो व्यक्ति राम का नाम हृदय में हर वक्त धारण किए हुए रहता है उस पर क्रोध आदि जैसे नकारात्मक बातों का असर नहीं होता और वह व्यक्ति दृढ़ निश्चय का प्रतीक होता है।
3. परमात्मा के बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए मनुष्य को सभी कार्य करते हुए भी भगवान को नहीं भूलना चाहिए।
4. एक बात सदैव ध्यान रखें जी कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि कर्मों से होता है। अपने कर्मों को श्रेष्ठ बनाकर ही आप दुनिया में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर सकते हैं, इससे अंतर नहीं पड़ता कि आप कहां जन्मे है और कौन सी जाति में जन्मे है।
5. किसी भी मनुष्य के लिए जीवन में पूजा का बहुत महत्व होता है। इस बात का भी बहुत महत्व होता है कि वह व्यक्ति किस की पूजा करता है और इसके पीछे उसकी धारणा क्या है। इसलिए अगर आप किसी की पूजा करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की पूजा उसकी होनी चाहिए जो योग्य है, गुणी है, अहंकार रहित है तथा ऐसे अनेकों गुण उस में समाए हैं जो मनुष्यता को सकारात्मक विकास की ओर ले जाए। पूजा उसकी कभी ना करें जो मात्र श्रेष्ठ पद पर बैठा है।
संबंधित लेख भी पढ़ सकते हैं
51 Guru Gobind Singh Quotes in Hindi ( गुरु गोविंद सिंह जी के अनमोल वचन )
Guru Nanak Dev Quotes in Hindi(गुरु नानक देव जी के अनमोल विचार)
Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi(गुरु तेग बहादुर जी के सन्देश)
Parasnath Quotes in Hindi (पार्श्वनाथ अनमोल वचन)
Swami Vivekananda Hindi quotes
आर्थिक क्षेत्र के लोग
Ratan Tata Quotes in Hindi ( रतन टाटा के सुविचार )
Mukesh Ambani Quotes in Hindi ( मुकेश अंबानी सुविचार )
Warren Buffet quotes in Hindi ( वारेन बफे के सुविचार )
Rakesh Jhunjhunwala Quotes in Hindi ( राकेश झुनझुनवाला सुविचार )
Harshad Mehta Quotes in Hindi ( हर्षद मेहता सुविचार )
Vivek Bindra Quotes in Hindi – विवेक बिंद्रा सुविचार
Pushkar Raj Thakur Quotes in Hindi (पुष्कर राज ठाकुर)
समापन
संत रविदास को रैदास के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने कबीर दास के कहने पर स्वामी रामानंद को अपना गुरु बनाया और राम भक्ति मार्ग में अग्रसर हो गए। भक्ति काल में इन्होंने जन जागरण कर लोगों को भक्ति का मार्ग दिखाया। यह जात-पात वर्ग भिन्नता को मिटाने का आजीवन प्रयास करते रहे। व्यर्थ के आडंबर, कर्मकांड आदि का विरोध किया लोगों को ईश्वर की प्राप्ति के लिए स्वयं के भीतर झांकने का आग्रह किया। ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है वह शरीर के भीतर भी प्राप्त हो सकते हैं। संत रविदास जी से एक बड़ी आबादी प्रभावित थी जिन्होंने इनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति का प्रयत्न किया।
आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।