Vivek Bindra Quotes in Hindi – विवेक बिंद्रा सुविचार

By | July 12, 2021

Read the Best Vivek Bindra Quotes in Hindi full of motivation and inspiration.

प्रस्तुत लेख में विवेक बिंद्रा के कोट्स/सुविचार को समाहित किया गया है, जिन्हें पढ़कर आप उनके व्यक्तित्व जीवन और जीवन शैली से परिचित हो सकेंगे।

यह लेख विवेक बिंद्रा को,उनके प्रतिभा को दर्शाने के लिए एक माध्यम के रूप में है।

विवेक बिंद्रा सुविचार हिंदी

विवेक बिंद्रा कोई जन्मजात प्रेरणादायक बात करने वाले व्यक्ति नहीं है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों से जो विचार और शिक्षा हासिल की बस उन्हीं को अपने श्रोताओं के सामने रखते हैं।

उन्होंने अपने जीवन में अनेकों खट्टे-मीठे अनुभवों को देखा है, उसे जिया है।

आज वह प्रेरणादायक सुविचार बातों के साथ व्यवसाय के क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़ना है ,उसकी बारीकियों को सिखाते हैं।

उनसे प्रेरित होकर लोग उनके बातों विचारों पर कार्य करते हुए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। कितने ही ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने विवेक बिंद्रा से बातचीत कर उनके अनुभवों के अनुसार कार्य करते हुए आज सफलता के शिखर पर जा बैठे हैं।

विवेक बिंद्रा आज समाज के लिए अपने अनुभव को बांट रहे हैं तथा कोचिंग आदि देकर उन्हें एक सफल व्यक्ति बनाने का भी कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थी तथा गरीब तबके के लोगों के लिए वह विशेष प्रकार की योजनाओं के साथ भी कार्य कर रहे हैं।

आज उनके वीडियो से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। वह ऑनलाइन ,ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जनता के बीच उपस्थित रहते हैं।

उनकी जीवन शैली से प्रभावित करोड़ों-करोड़ लोग उनके विचारों का अनुसरण करने के लिए तत्पर हैं। आज के लेख में हम उनके विचारों को प्रस्तुत कर रहे हैं –

1

आलस करने में आलस करो , आलस मत करो।

सफलता का राज कार्य करने में छुपा होता है जो आलस करता है उसे सफलता कभी नहीं मिलती।

2

अगर आप कार्य न करने के सौ बहाने ढूंढ सकते हो

तो कार्य करने के दस बहाने भी ढूंढ सकते हो। ।

हमारे मन के भीतर दो प्रकार की स्थिति सदैव रहती है। एक कार्य करने के लिए प्रेरित करती है ,दूसरा उस कार्य को करने से रोकती है। दोनों पर हमारा वश नहीं चलता ,किंतु कुछ हद तक हम परिस्थितियों को काबू में कर सकते हैं।

3

जिम्मेदारियों को देना नहीं ,जिम्मेदारी लेना सीखना होगा। ।

चाहे कोई भी व्यक्ति हो मालिक हो नौकर हो सभी को जिम्मेदारियां लेना और उसका निर्वाह करना आना चाहिए।

4

बिना असफलता के स्वाद चखे

सफलता का इतिहास नहीं लिखा जाता। ।

सफलता का इतिहास लिखने के लिए असफलता का स्वाद चखना ही पड़ता है, किसी भी इतिहास को देख लो।

5

वक्त से लड़कर अपनी तकदीर बदलने का हौसला रखो। 

6

करो या मरो यह पुरानी कहावत है

कुछ नया करो ,अलग करो

मरने से पहले,आज की जरूरत है।

7

समय के साथ बदलो ,आज का जमाना

फिजिकल नहीं डिजिटल हो गया है। ।

नौकरी की अपार संभावनाएं आज डिजिटल जगत पर स्थानांतरित हो गया है, जो इससे अनभिज्ञ है उससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता।

8

आप उतना ही बड़ा कर सकते हो , जितना बड़ा सोचते हो। 

कुछ बड़ा करने के लिए बड़ी सोच का होना बेहद आवश्यक है। व्यक्ति जितना सोचता है उतना ही पाता है ,इसलिए सोच का दायरा बड़ा होना चाहिए।

9

विकलांगता शारीरिक रूप से नहीं होती

विकलांगता मानसिक रूप से होती है। ।

एक विकलांग व्यक्ति भी वह कार्य कर लेता है जो सामान्य व्यक्ति के लिए दुष्कर होता है, क्योंकि वह मानसिक रूप से विकलांग नहीं होता।

10

सफलता का सबसे पहला चरण है

अपनी कीमत आप स्वयं कितनी लगाते हैं। ।

व्यक्ति की मानसिक स्थिति सदैव स्वयं को कम आंकने की रहती है। जब स्वयं आप अपनी अहमियत नहीं जानेंगे तो दुनिया आपकी अहमियत को कैसे जानेगी।

11

सफल व्यक्ति के लक्षण है

वह कभी हारता नहीं

या तो जीतता है या सीखता है। ।

12

निरंतर मिलने वाली असफलताओं से डरकर

लक्ष्य बदलने से बेहतर है अपनी रणनीति बदलें। ।

13

रिकॉर्ड से मत घबराओ प्यारे

रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं

कल का रिकॉर्ड आज तोड़ने की कोशिश करो। ।

14

अनपढ़ वह लोग नहीं हैं जो पढ़ नहीं पाते

अनपढ़ हुआ है जो सीखना ही नहीं चाहते। ।

अनपढ़ का सामान्य अर्थ यह लिया जाता है कि जिसने विद्यालय शिक्षा हासिल ना की हो। वास्तविकता ऐसी नहीं है। हमारे पूर्वज कभी विद्यालय नहीं थे ,वह अनपढ़ नहीं थे। उनकी शिक्षा व्यवहारिक थी, सामाजिक थी जो आज की शिक्षा से श्रेष्ठ थी।

15

सपने देखने वालों के लिए रात कम पड़ जाती है

उन सपनों को पूरा करने वालों के लिए

दिन छोटा पड़ जाता है। ।

16

अगर आपके लिए लक्ष्य महत्वपूर्ण है

तो आपको रास्ते में लेंगे नहीं तो बहाने।

17

अगर आप स्वयं अपनी मदद नहीं कर सकते

तो कोई आपकी मदद नहीं करेगा। ।

सफलता की प्राप्ति के लिए आपको स्वयं की मदद करनी पड़ेगी। गिरना-उठना, चलना और फिर दौड़ना यह सभी आपको करना पड़ेगा। यह स्वयं की मदद ही आपको सफलता दिला सकती है।

18

जब आप अपनी समस्याओं की ओर देखते हैं

तो आपको अनेकों समस्याएं दिखती हैं

जब आप लक्ष्य की और देखते हैं

तो केवल लक्ष्य ही दिखाई देता है। ।

19

लक्ष्य को ऊंचा रखते हुए

छोटे-छोटे प्रयासों से

वहां पहुंचने का प्रयत्न करो। ।

20

वक्त है अभी यूं ना बर्बाद कर

लगा निशाना,लक्ष्य पर वार कर। ।

यह भी पढ़ें

सुभाष चंद्र बोस सुविचार

Pushpendra kulshrestha Quotes in Hindi

लालकृष्ण आडवाणी सुविचार

लता मंगेशकर के सुविचार

प्रणब मुखर्जी के सुविचार

कंगना रनौत के सुविचार

Chanakya Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Hindi quotes 

Shivaji Maharaj suvichar 

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Shayari collection for WhatsApp status

Shubh Ratri Quotes

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi

Indian Army Quotes in Hindi

Hindi love quotes and Shayari

Love Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

Barish Quotes in Hindi

 

निष्कर्ष

उपरोक्त विवेक बिंद्रा के कुछ सुविचारों पर दृष्टिपात करने से स्पष्ट होता है कि वह प्रेरणादायक और ओजस्वी बाते करते हैं। जिससे प्रेरित होकर कोई भी युवा शक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो सकता है। यह उनकी प्रतिभा है जो आज करोड़ों लोगों के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रही है।

आज उनकी सहायता से लाखों लोगों ने सफलता का स्वाद चखा है। आज वह लोग कोटि-कोटि धन्यवाद कर रहे हैं जिन्होंने विवेक बिंद्रा की सहायता से सफलता प्राप्त की उनके मार्गदर्शन के बिना यह कार्य पूरा नहीं हो सकता था।

उपरोक्त सुविचार को हमने उनके सन गोष्ठियों तथा साक्षात्कार आदि स्रोतों से संग्रहित किया है। जिसका एकमात्र लक्ष्य उनके विचारों को जनसामान्य तक पहुंचाना है उनके सामाजिक कार्य में छोटा सा योगदान देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *