Rakesh Jhunjhunwala Quotes in Hindi ( राकेश झुनझुनवाला सुविचार )

By | October 27, 2021

Here you will get Rakesh Jhunjhunwala Quotes, Suvichar, status, captions, on Share market, investments and trading in Hindi.

राकेश झुनझुनवाला जिनकी ख्याति वर्तमान समय में सर्वाधिक है। उनके प्रशंसक उन्हें बिगबुल के नाम से जानते हैं। पूरी दुनिया भारत का वारन बफेट कहकर संबोधित करती है। राकेश जी की योग्यता और कार्य कुशलता अद्वितीय है। उन्होंने भारतीय बाजार में लगभग ₹5000 के निवेश से आज करोड़ों रुपए की संपत्ति बना कर इतिहास रच दिया है।

प्रस्तुत लेख में हम उनके अनमोल वचन का अध्ययन करेंगे और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने का भी प्रयास करेंगे।

Rakesh Jhunjhunwala Quotes in Hindi

1

जब आप किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए

सचमुच तैयार होते हैं, तो

उस लक्ष्य तक अवश्य पहुंच जाते हैं। ।

2

अगर आप संपूर्ण एकाग्रता के साथ

किसी कार्य में जुट जाएंगे तो

आपकी किस्मत जल्द ही बदल जाएगी।

3

आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही

सफलता के मार्ग तक पहुंचाती है।

4

मानव जाति की एक

विशेष कमजोरी रहती है

वह सदैव औसत और असंभव

जैसे शब्दों से घिरा रहता है। ।

5

अपने अनुभव की आयु को

बढ़ाते रहिए

यही अनुभव

आपकी सफलता का मार्ग है। ।

Rakesh Jhunjhunwala Quotes on Investment

1

भारत के बाजार में

कमाई की संभावना बेशुमार है

बस आप

पैसा और धैर्य लेकर बाजार में आए।

2

किसी से कर्ज लेकर कभी भी

बाजार में ना आए, क्योंकि

यह आपको अमीर नहीं

गरीब ही बनाएगा।

3

मार्केट में गलतियां उतनी ही करो

जितनी बर्दाश्त करने की क्षमता हो। ।

4

हर व्यक्ति का अपना एक

विशेष फॉर्मूला होता है

जिस पर विश्वास कर

वह भीड़ से अलग हो सकता है। ।

5

दूसरों के फार्मूले पर

अंधाधुन दौड़ना

मूर्खता की पहली निशानी है। ।

6

एक अनुभवी और विशेषज्ञ की राय

आपकी सभी बाधाओं को दूर कर सकती है।

7

कोई भी पराजय स्थाई

नहीं रहती

छोटे से नुकसान के लिए तत्पर रहें।

8

छोटे-मोटे नुकसान के पीछे

बेशुमार दौलत छुपी होती है

जो आपसे कुछ

कदम की दूरी पर होती है। ।

9

मार्केट आपके धैर्य की परीक्षा लेता है

छोटी मोटी असफलता से घबराकर

जो बाहर निकल जाते हैं

वह बेशुमार दौरा से चूक जाते हैं।

Rakesh Jhunjhunwala Quotes on Share market

1

अमीरी को पैसों के साथ

नहीं तोला जा सकता। ।

2

अमीर वह व्यक्ति भी है

जो,

जीवन के हर क्षेत्र को

खुशियों से भर देता है। ।

3

कुछ पाने के लिए

जिद और धैर्य को

बढ़ाना होगा।

 

यह संबंधित लेख भी पढ़ें

Ratan Tata Quotes in Hindi ( रतन टाटा के सुविचार )

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

निष्कर्ष

राकेश झुनझुनवाला की सफलता उनके निर्णय पर और सही अवसर के बदौलत बने। उनमें यह काबिलियत थी कि वह अवसर की पहचान कर उस पर अपना उचित निर्णय लेते हैं। ऐसा नहीं है कि सदैव उनके निर्णय सही साबित होते रहे हैं। उन्होंने भी असफलता का स्वाद चखा है। उनके निर्णय भी गलत हुए हैं, किंतु वह परिस्थितियों से घबराए नहीं बल्कि उसका डटकर सामना किया और विपरीत परिस्थितियों पर अपनी जीत हासिल की।

झुनझुनवाला जी के सुविचार तथा अनमोल वचन को पढ़कर हमें अपने जीवन में प्रेरणा हासिल करना चाहिए। उन्होंने आरंभिक समय में विभिन्न प्रकार की गलतियां की किंतु एक उचित मार्गदर्शन और धैर्य के बदौलत वह निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ते। गए आज शेयर मार्केट में उनका कद इतना बड़ा है कि लोग उनका सम्मान करते हैं, आदर सहित उनका नाम लेते हैं, उन जैसा बनने का सपना देखते हैं।

आप केवल उनके धन ऐश्वर्य वैभव आदि को देखने के बजाय उनकी सफलता और उनके धैर्य को देखें तो निश्चित ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। चाहे वह क्षेत्र मार्केट का हो, जीवन का हो, शिक्षा का हो, व्यापार का हो, या कोई भी हो।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो, आपने इस लेख से शिक्षा, मार्गदर्शन, प्रेरणा हासिल की हो। अपने विचार, सुझाव आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

उपरोक्त लेख उनके द्वारा कहे गए इंटरव्यू, साक्षात्कार, तथा वार्ता आदि पर आधारित है। लेख में त्रुटि होने की संभावना हो सकती है, आप हमें उन गलतियों को अवश्य बताएं जिन्हें हम तत्काल सुधार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *