सनी देओल के दमदार डायलॉग Sunny Deol Quotes in Hindi

By | June 23, 2023

सनी देओल अपने दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं वह सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे हैं। सनी देओल ने अपने दम पर बॉलीवुड में स्थान बनाया है आज उनके करोड़ों प्रशंसक हैं जो उन्हें पर्दे पर तथा आम जीवन में देखना चाहते हैं। सनी की देश भक्ति चाहे पर्दे पर हो या साधारण जीवन में देखते ही बनती है। उन्होंने बॉलीवुड में शानदार समय बिताया है। वह जितने अच्छे अभिनेता हैं उससे भी बढ़कर वह एक अच्छे मनुष्य हैं उनकी शालीनता उनके स्वभाव में झलकती है। सनी जी की बातें जीवन में आत्मसात करने लायक है, इसी उद्देश्य से हम इस लेख को लिख रहे हैं।

सनी देओल के सुविचार Sunny Deol Quotes in Hindi

1.

देश को कदम कदम पर

ऐसे देशभक्तों की आवश्यकता है

जो उसके हितों के लिए

मजबूत इच्छाशक्ति रखता हो।

2.

कुछ बनने की अदम्य तथा उत्कट इच्छा

व्यक्ति को उसके लक्षण तक अवश्य पहुंचाती है

चाहे वह किसी भी वर्ग से संबंधित हो।

3.

मैं किसी नए अभिनेता, युवा को

प्रेरणा दे सकूं

यह मेरे लिए गौरव की बात है

यह मेरे जीवन को सार्थक बनाता है।

लता मंगेशकर के सुविचार

Dharmendra Quotes in Hindi Bollywood ( धर्मेंद्र के विचार )

कंगना रनौत के सुविचार

4.

आपकी सादगी, सरलता, सच्चरित्रता

कड़ी मेहनत ही

आपको मिसाल पेश करने का अवसर देती है।

5.

वह काम करिए जो आपको पसंद है

आपके पसंद से बढ़कर कुछ नहीं

आपकी सफलता इन्हीं कामों में निहित है

आपका समाज भी एक दिन

आपके इन्हीं कामों की सराहना करेगा।

6.

जीवन की छोटी-छोटी सफलताएं

सफलताओं के शिखर पर बिठा देती है।

7.

कार्य की निरंतरता अनेकों असफलताओं पर

विजय प्राप्त करती है

व्यक्ति को हार मानने के बजाय

अपना प्रयत्न जारी रखना चाहिए।

Indian Army Quotes in Hindi

शहीद दिवस के लिए सुनहरे विचार Shaheed Diwas Quotes In Hindi

8.

बुराइयां कितनी ही बड़ी

कितनी भी विशाल क्यों ना हो

उनसे निडरता से लड़िये

आपकी निरंतर लड़ाई

बुराइयों को अवश्य समाप्त करेगी।

9.

गुस्सा आपके भावनाओं से संबंध रखता है

आपकी भावनाएं जितनी प्रबल होंगे

आपका गुस्सा भी उतना तीव्र होगा।

10.

मेरा मानना है अगर आप

मानवता की सेवा करना चाहते हैं तो

आपको सबसे गरीब उपेक्षित

लोगों के बीच जाकर कार्य करना होगा।

11.

बाप बेटे का संबंध बड़ा ही अनोखा होता है

और मैं खुशनसीब हूं मुझे यह नसीब है।

12.

बर्दाश्त की सीमा से बाहर

जब कोई बात निकल जाती है तो

आपको जबरदस्त गुस्सा करना चाहिए

यह गुस्सा आपके सामर्थ का प्रदर्शन है।

Bipin Rawat Quotes in Hindi ( बिपिन रावत सुविचार )

Hindi love quotes and Shayari

13.

जब परिस्थिति ऐसी हो कि

उसका परिवार संकट में हो

उस परिस्थिति में व्यक्ति कुछ भी

किसी भी स्तर का कार्य कर जाता है।

14.

यह मेरा विश्वास है कि जब समाज में कुछ गलत है

तब आप ताकतवर हो जाते हो और

जब आप स्वयं गलत हो तो आप कमजोर हो जाते हैं।

15.

व्यक्ति जब किसी सच्चाई के लिए

पूरी निष्ठा के साथ तत्पर होता है तो

उसके भीतर एक चमत्कारी शक्ति आ जाती है

जिसका अनुमान लगा पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें

Love Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

Barish Quotes in Hindi

Independence day quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस

15 August Quotes in hindi – शुभकामना एवं सुविचार

Yuva Diwas Quotes in Hindi ( युवा दिवस के सुविचार )

Republic Day Quotes in Hindi (गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं)

द्रोपदी मुर्मू सुविचार ( Draupadi murmu quotes )

मुलायम सिंह यादव सुविचार

प्रणब मुखर्जी के सुविचार

लालकृष्ण आडवाणी सुविचार

Pushpendra kulshrestha Quotes in Hindi

समापन

सनी देओल निश्चित रूप से सुपरस्टार के बेटे हैं उनकी परवरिश ऊंचे खानदान में हुई। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं थी। फिर भी उन्होंने एक सामान्य बालकों की तरह जीवन जिया। जो शरारते आम बालक करते हैं वह सनी देओल भी किया करते थे। उन्होंने कई बार अपने बचपन के किस्से सुनाए। इन किस्सों को सुनकर यह ज्ञात होता है कि उनका और उनके परिवार के संस्कार निश्चित ही आदर्श वाले थे।

सनी बचपन से ही गाड़ी चलाने का शौक रखते थे, जब वह लगभग 12 वर्ष के थे तब भी वह चोरी-छिपे घर से कार तथा दुपहिया वाहन चोरी-छिपे चलाने निकल जाया करते थे। उन्हें खेल बहुत पसंद था उनका मानना है उन्हें पढ़ाई से ज्यादा खेलना अच्छा लगता था। वह आए दिन घर चोट लगा कर आया करते थे जिस पर पिताजी उनकी पिटाई भी किया करते थे।संयुक्त परिवार होने के कारण उनकी इतनी पिटाई नहीं हो पाती थी। अन्य परिवार के सदस्य उन्हें बचा लिया करते थे।

एक्टिंग के लिए भी उन्होंने काफी संघर्ष किया अपने पिता जिसे एक्टिंग की बारीकियों को समझा और अपने कमियों को उनके सामने रखा। पिताजी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से उन्होंने फिल्म नसीब में जो सुपरस्टार की उपलब्धि हासिल की वह निश्चित रूप से सराहनीय है। आज वह अपने एक्टिंग के बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के फिल्म और उत्साह बढ़ाने वाले अभिनय के कार्य किए। आजकल उनकी फिल्में कम आ रही है क्योंकि वह अभिनय के अतिरिक्त निर्देशक, लेखक तथा अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कर रहे हैं।

सनी जी की प्रेरणा निश्चित रूप से किसी व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान दे सकती है, इसी उद्देश्य से हमने उपरोक्त लेख लिखे हैं।आशा है आपको यह लेख पसंद आया हो, अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *