बेवफा शायरी दिल टूटने वाली Bewafa Shayari in Hindi

By | July 4, 2023

मनुष्य के जीवन में उतार-चढ़ाव, सुख दुख का आना जाना लगा रहता है। इसी क्रम में कभी-कभी दिल के मामलों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जिसे बेवफाई, और बेवफा आदि नामों से संबोधित किया जाता है। ऐसा ही कोई बिरला होगा जो दिल के मामलों में कभी पडा ना होगा। इस बेवफाई के मामलों में कितनी ही जिंदगी तबाह हो जाती है, तो कितनी ही जिंदगी है संवर जाती है। आज हम बेवफा शायरी लिख रहे हैं, यह शायरी उन आशिकों के लिए मददगार होगी जिनके साथ बेवफाई हुई है।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली Bewafa Shayari in Hindi

1

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं

मगर तू बेवफा है दुख यह भी कम नहीं।

2

खुदा ने पूछा क्या सजा दूं उस बेवफा को

दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी

और कोई छोड़कर चला जाए उसे भी।

3

मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने

किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने।

दिल को छूने वाले लाइन Heart Touching Lines In Hindi

दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari in Hindi

4

वो मिली भी तो क्या मिली बनके बेवफा मिली

इतने तो मेरे गुनाह न थे जितनी मुझे सजा मिली।

5

रो पड़ा वह फकीर भी

मेरे हाथों की लकीरें देखकर

बोला तुझे मौत नहीं

किसी की बेवफाई मारेगी।

6

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है

बेवफाई करने वाले हंसते हैं

और वफा करने वाले रोते हैं।

7

बहुत-बहुत रोएगी

जिस दिन मैं याद आऊंगा

और बोलेगी एक पागल था

जो पागल था सिर्फ मेरे लिए।

8

रो पड़ा है आसमां भी मेरी वेवफा को देखकर

तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची।

9

वफादार और तुम..?

ख्याल अच्छा है

बेवफा और हम..?

इल्जाम भी अच्छा है।

10

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं

बेवफाई के हर शेर पर वह दाद दिया करते है।

लाइफ के लिए दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari on Life

Hindi love quotes and Shayari

11

दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे

यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे

वो हमें एक लम्हा न दे पाए

अपने प्यार का

और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

12

उनके प्यार में हमने खुद को भुला दिया

बिन मांगे ही उसे सब कुछ दिला दिया

थमा दिया था उसे अपने जिंदगी का दीया

पर उस बेवफा ने दीया ही बुझा दिया।

13

हकीकत मान बैठे थे उनके प्यार को

उन्होंने याद दिलाया

यह तो बस एक ख्वाब है।

14

हमसे ना करिए बातें यूं बेरुखी से सनम

होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

15

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी

मेरी वफाओं का कसूर क्या था

इतना तो बता दिया होता।

16

अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी

वरना हमें तो मालूम था

कि तुम बेवफा हो जाओगे।

17

तेरी बेवफाई का शिकवा करूं

तो यह मेरी मोहब्बत की तोहीन होगी

भरी बज़्म में तुझको रुसवा करूं

तो यह मेरी शराफत की तोहीन होगी।

Love Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

Barish Quotes in Hindi

18

यह मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है

वफ़ा करो तो रुलाते हैं बेवफ़ाई करो तो रोते हैं।

19

हर मोहब्बत पर वक्त का तकाजा हुआ

हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ

मजबूरियां थी उनकी और जुदा हम हुए

तब भी कहते हैं वह कि बेवफा हम हुए।

20

बेवफाई करके निकलूँ तो वफा कर जाऊंगा

शहर को हर जायके से आशना कर जाऊंगा

जो भी ढूंढेगा मुझे शौक-ए-सजा में एक दिन

मैं भी कोई खूबसूरत सी खता कर जाऊंगा।

संबंधित लेख भी पढ़े

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)

Navratri Quotes in Hindi (नवरात्रि सुविचार हिंदी में)

माता वैष्णो देवी के चमत्कारिक वचन Vaishno Devi Quotes In Hindi

समापन

प्यार मोहब्बत जैसे मुद्दों में मानव सदैव संवेदनशील रहा है। यहां तक कि पशु पक्षी भी इन मामलों में संवेदनशील देखे गए हैं। वह भी प्यार की भाषा बखूबी समझते हैं, तो मानव एक सभ्य समाज का प्राणी है। चाहे-अनचाहे मनुष्य अपने दिल को कहीं ना कहीं लगा बैठता है। अपने दिल की बातें किसी के समक्ष प्रस्तुत करता है। उस समय उस दिल को एक सुकून भी मिल जाता है। एक क्षण ऐसा आता है जब उसका दिल दुखी होता है।  कारण जिस आश्रय को उसने अपने दिल में स्थान दिया था, वह उससे बेवफाई कर जाता है। ऐसे में दुखी होना लाजमी है। कई लोग अपने जीवन का अनिष्ट कर बैठते हैं यह इतना पीड़ादायक क्षण है। कुछ लोग इस समय को अवसर में बदल लेते हैं और उस बेवफाई को घुटनों पर लाकर खड़ा कर देते हैं। इसके पीछे उनकी त्याग समर्पण और कुछ कर गुजरने का हौसला होता है। ऐसे लोग ही समाज में आदर्श स्थापित कर पाते हैं।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो, अपने सुझाव तथा विचार तथा अपनी बेवफाई के बारे में कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *