21 Struggle Quotes in Hindi, संघर्ष के लिए सुविचार

By | August 27, 2019

व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव सुख-दुख आदि आता जाता रहता है व्यक्ति अपने जीवन के कठिन समय में घबरा जाता है और हार मानकर बैठ जाता है यहां दिया गया सुविचार ऐसे व्यक्तियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो समय से हार मान कर बैठ जाते हैं।

Motivational Struggle quotes in hindi

समय गतिशील है और जिंदगी इन्हीं परिस्थितियों से होकर गुजरती है। जिंदगी में जिस प्रकार सुख कुछ समय के लिए रहता है ठीक उसी प्रकार दुख भी कुछ ही समय के लिए होता है व्यक्ति को अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए। यदि व्यक्ति का कर्म ठीक हो लोग उसे दुआएं देते हैं तो उसका किसी भी विपत्ति में कोई हानि नहीं होती।

तू जल और अभी की तुझको राख होना है
तुझे माथे पर लगा कर उसको पाक होना है।।

hard struggle quotes in hindi

hard struggle quotes in hindi

कोई भी सफलता बिना संघर्ष के प्राप्त नहीं होती, स्वयं सोने (आभूषण ) को भी निखार आग में तप कर ही मिलती है।भस्म की राख जो पवित्र और पूजनीय होती है, वह भी आग में जलकर ही प्राप्त होती है।अतः बिना संघर्ष के कोई भी सफलता नहीं मिलती, व्यक्ति को सफलता इस प्रकार करनी चाहिए कि अपना सर्वस्व सफलता के मार्ग में न्योछावर करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

Sad Quotes in Hindi

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

Hindi quotes on stuggle

चट्टानों से डरकर रास्ता कैसे बदल दूं
इनसे तो केवल झरनों का पता मिलता है
मुझे तो समंदर की प्यास है।।

real life struggle quotes in hindi

real life struggle quotes in hindi

जिनके इरादे बड़े होते हैं, वह छोटी-मोटी कठिनाइयों से नहीं घबराते। जिस प्रकार एक झरना पत्थर से टकरा कर केवल आकर्षण का बिंदु बन कर रह जाता है।वह केवल मनोरंजन के लिए ही एक साधन बनकर रह जाता है।वहीं बिना चट्टानों से घबराए अनवरत बढ़ते जाने वाले नदी को अथाह समुंदर का सुख मिलता है।अर्थात उसके लक्ष्य की प्राप्ति होती है, इसलिए व्यक्ति को छोटी – मोटी कठिनाइयों से बिना घबराए सफलता पर दृष्टि टीका कर रखनी चाहिए।

अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो

वह सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य, हमारे कर्म,

हमारी ईक्षा द्वारा निर्मित होता है
भगवान की इच्छा से नहीं।।

struggle quotes in hindi

struggle quotes in hindi

भगवान किसी प्राणी का भाग्य नहीं लिखते, अगर वह किसी का भाग्य लिखते तो सबसे सुंदर लिखते।किंतु किसी भी व्यक्ति अथवा प्राणी का भाग्य उसके कर्म द्वारा निर्धारित होता है भगवान की इच्छा से नहीं।व्यक्ति को सदैव अपने कार्य को अच्छे के लिए और अच्छे दिशा में करना चाहिए जिससे उनका भाग्य भी अच्छा हो।

Best struggle quotes in hindi

जो तुम खुद के लिए ना उठो तो खुद के नजर में गिर जाओगे
और जो उठ जाओ तो सारी दुनिया के गुनाहगार बन जाओगे।। 

struggle life quotes in hindi

struggle life quotes in hindi

व्यक्ति को सदैव अपने नजरों में उठकर रहना चाहिए, किसी के समक्ष झुकना नहीं चाहिए और ना ही किसी से कम अपने आप को आंकना चाहिए।जो व्यक्ति अपने नजरों में उठ जाता है उसे फिर कोई नहीं गिरा सकता और ऐसे व्यक्तियों से तो सदैव दुनिया ईर्ष्या करती है।किंतु इस प्रकार की ईर्ष्या का कोई अर्थ नहीं अगर आप महान बन जाते हैं।

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

जिसमें धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता
सफलता ही, उसके कदम चूमती है ।।

जिस व्यक्ति में धीरज है, संतोष है और मेहनत से नहीं घबराता उस व्यक्ति से सफलता कभी दूर नहीं रह सकती।वह उसको निश्चित ही प्राप्त कर लेता है और सफलता ऐसे व्यक्ति के चरण पखारती है।

Struggle quotes with motivation and inspiration

जब हम विकट परिस्थिति से गुजर रहे होते हो
और प्रभु को मौन पाते हैं
तब  हमें याद रखना चाहिए कि
परीक्षा के दौरान शिक्षक सदैव मौन ही रहते हैं।

सुख-दुख, हर्ष – विषाद आदि जीवन के अभिन्न अंग है। यह व्यक्ति के जीवन में आते – जाते रहते हैं।व्यक्ति को विकट परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए क्योंकि प्रभु सदैव उसके साथ रहते हैं, बस वह मौन और परीक्षक के रूप में होते हैं।जिस प्रकार परीक्षा भवन में परीक्षक मौन रहता है ठीक उसी प्रकार विकट परिस्थितियों की परीक्षा में प्रभु भी मौन रहते हैं।

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं

कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं
तब तक आप अपनी समस्याओं एवं

ठिनाइयों को मिटा नहीं सकते। । 

व्यक्तियों की समस्या स्वयं से उत्पन्न की हुई होती है, उन समस्याओं की जड़ों को व्यक्ति भली-भांति समझ सकता है।क्योंकि वह चाहे-अनचाहे उसी के द्वारा उत्पन्न की हुई होती है और ऐसी समस्याओं का जिम्मेदार स्वयं को मानना चाहिए।जो व्यक्ति अपनी समस्याओं का जड़ दूसरों को मानते हैं वह कभी सफल नहीं हो सकते वह सदैव समस्याओं से ग्रसित रहते है ।

Sangharsh ke liye suvichar

दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है

दुनिया के विरोध से कभी भी व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि लोग उसी का विरोध करते हैं जो प्रसिद्ध होते हैं।जिस प्रकार एक फलदार वृक्ष पर लोग पत्थर मारते हैं, वही साधारण वृक्ष पर लोगों की नजरें तक नहीं जाती।

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

टूटते तो सब है
सही दिशा में खो जाने का हुनर
पर कुछ के ही हिस्से में में है

इस दुनिया में जिस प्रकार सुख-दुख आता-जाता रहता है, उसी प्रकार व्यक्ति कभी ना कभी दुख और निराशा के गहन अंधकार में खो जाता है। वह जीवन की तारतम्यता से भटक जाता है और स्वयं से टूट जाता है।

मगर टूट कर भी सही दिशा में जाना और सफलता को प्राप्त करने का हुनर कुछ ही लोगों के पास है, और ऐसे लोग सफलता को जरूर प्राप्त करते हैं।

Awesome struggle quotes in hindi

बहुत कम रुपयों में बेचा है खुद को
एक महंगा सा इतवार खरीदने के लिए। ।

आजकल लोगों ने बहुत कम रुपए में अपने आपको किसी अन्य के हाथों बेच दिया है।उनके पास अपने लिए इतवार के अलावा कोई भी दिन नहीं है, जिस दिन वह अपने मनमर्जी का काम कर सके।अपनी जिंदगी जी सकें ऐसे सस्ते जीवन का क्या लाभ।

वहीं एक राह एक सफर एक ही मंजिल
ए जिंदगी कुछ नया तो दिखा
अब उन पुराने जख्मों में वह मजा ना रहा
कुछ नई ठोकरें दे जरा नया सबक तो सिखा। । 

साहसी व्यक्ति कभी भी एक प्रकार की जिंदगी से खुश नहीं रहता, वह जीवन में नई मंजिलों, नई मकामो को प्राप्त करना चाहता है और उसके लिए ठोकरें खाने के लिए भी तत्पर रहता है।उसके जितने पुराने जख्म है वह उसके लिए प्रेरणादायक साबित होते हैं, और जिंदगी से दो – चार हाथ करने को सदैव तत्पर रहते हैं।ऐसे व्यक्ति ही जीवन को सबक सिखाते हुए सफलता के शिखरों पर पहुंचते हैं, क्योंकि हौसले और जज्बात इनके राह की बाधा नहीं बनते।

संबंधित लेख भी पढ़ सकते हैं

Hindi love quotes and Shayari

Love Quotes in Hindi

Barish Quotes in Hindi

Rich Quotes in Hindi

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Shayari collection for WhatsApp status

Shubh Ratri Quotes

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi

Friendship and Dosti Quotes in Hindi

21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari

समापन

संघर्ष की राह पर चलकर सफलता की प्राप्ति ईश्वर की प्राप्ति के समान है जो प्रति संघर्ष करता है चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करता है उसे निश्चित ही सफलता पर विजय प्राप्त होती है। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया वह अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम आपके लिए लेख में और अधिक सुधार कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *