शहीद दिवस के लिए सुनहरे विचार Shaheed Diwas Quotes In Hindi

By | May 23, 2023

राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह और ना जाने कितने ही वीर सपूतों ने क्रांति की अलख जगाते हुए बलिवेदी को चूमा था। तब जाकर भारत वासियों को गुलामी की दासता से मुक्ति मिल पाई थी। इन्होंने निजी हित को त्याग कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना था। इसी के निमित्त उन्होंने अपना जीवन, सर्वस्व न्योछावर किया था। भारत माता के वीर सपूतों को आज भी पूरा देश नम आंखों से याद करता है और स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है कि हमारे पूर्वज कितने बहादुर और बलिदानी थे। प्रस्तुत लेख में आप शहीदी दिवस के उपलक्ष में शौर्य की गाथा पढ़ेंगे।

शहीद दिवस पर शायरी (Shaheed Diwas Sandesh)

1

मैं जला हुआ राख नहीं अमरदीप हूं

जो मिट गया वतन पर मैं वह शहीद हूं

2

भारत मां के अमर सपूत

भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को

शहीद दिवस पर शत-शत नमन।

3

आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में यह मुकाम आया

खुश नसीब है वह खून जो

हिंद के काम आया

शहीद दिवस पर कोटि कोटि नमन।

4

शहादत हमारी एक नया रंग लाएगी

तस्वीर भारत की बदल जाएगी

बेड़ियां आज है कदमों में जकड़ी हुई

कल हर जंजीर टूट के बिखर जाएगी।

Indian Army Quotes in Hindi

Bipin Rawat Quotes in Hindi ( बिपिन रावत सुविचार )

5

जो देश के काम आए वह जीवन धन्य है

धन्य है वह शहीद जिन्होंने देश की खातिर

अपना सर्वस्व न्योछावर किया

उनके एहसानों को हम कभी भुला नहीं सकते

वीर शहीदों को कोटि-कोटि प्रणाम।

शहीद के लिए दो शब्द

6

फांसी का फंदा भी फूलों से कम ना था

वह भी डूब सकते थे इश्क में किसी के

पर मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर किया

7

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।

8

दिल से निकलेगी ना मरके भी वतन की उल्फत

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।

9

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

वतन पर शहीद होने वालों का यही बाकी निशान होगा

देश के वीर सपूतों को शत शत नमन।

Struggle quotes in hindi

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

10

व्यक्तियों को कुचल कर

वह विचारों को नहीं मार सकते।

11

प्रेमी पागल और कवि

एक ही चीज के बने होते हैं।

12

जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है

दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।

13

राख का हर कण मेरी गर्मी से गतिमान है

मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।

14

यदि आप को सांप दिखता है तो उसे मार डालो

सांप के लिए बैठकर पंचायत करना ठीक नहीं।

15

अपने मन को

मनोरंजन और आकर्षण के पीछे

जाने से रोको

देश के लिए अभी यह उचित नहीं।

सम्बन्धित लेख

Independence day quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस

15 August Quotes in hindi – शुभकामना एवं सुविचार

Yuva Diwas Quotes in Hindi ( युवा दिवस के सुविचार )

Republic Day Quotes in Hindi (गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं)

Rich Quotes in Hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)

समापन

व्यक्ति का जीवन नश्वर है, यह बात शाश्वत है। कुछ ऐसे दिव्य आत्मा होते हैं जो साधारण व्यक्ति से ऊपर उठकर अपने समाज तथा देश के लिए कुछ करते हैं। ऐसे ही हिंद के वीर शहीद हुए जिन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। अपनी जवानी को गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने में लगाया। तब जाकर हमें आजादी मिल सकी।  हम खुले वातावरण में स्वच्छंद रूप से स्वास ले सके, कहीं भी अपना आश्रय बना सकते और अपने मन मुताबिक जीवन यापन कर सकते। यह सभी आजादी से पूर्व कहां नसीब था? हम वीर शहीदों के त्याग को कभी भुला नहीं सकते, उन्हें कदम कदम पर याद करना होगा उनके बलिदान को नमन करना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रस्तुत लेख आपको कैसा लगा? अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *