We have collected some of the best quotes for Hindi suvichar on life. Hope you will like these quotes.
Hindi suvichar on life for Whatsapp status
1.
रोटी और पानी की कोई जात नहीं होती
जहां इंसानियत है वहां मजहब की बात नहीं होती। ।
जिस प्रकार रोटी पानी हवा प्रकृति आदि की जात नहीं होती. वह सभी के लिए सामान्य रूप से उपलब्ध है ठीक उसी प्रकार जहां इंसानियत मौजूद होती है. वहां जात-पात और मजहब नाम की कोई चीज नहीं रह जाती सभी सामान्य हो जाते हैं.
2.
पैसा कमाने में अपनी जिंदगी मत खफाओ
कि पैसा खर्च करने के लिए तुम ही न रहो । ।
व्यक्ति को पैसा कमाने के पीछे अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए. संतुष्टि भी जरूरी है. आवश्यकता के अनुसार धन कमाना निश्चित रूप से जरूरी और आवश्यक है. किंतु यह आवश्यक नहीं की अधिक पैसा कमाने के दौड़ में आप अपनी जिंदगी का उद्देश्य भूल जाएं. हमेशा एक बात याद रखनी चाहिए अधिक पैसा कमाने वाले अपने धन का उपयोग नहीं कर पाते हैं
3.
सांपों के पास वह जहर कहां
जो इंसान की जुबान उगल देती है। ।
आज की जिंदगी में जिस प्रकार वैमनस्य और अविश्वास का बोल बाला है, इस पर हर कोई हैरान है. आजकल इंसान अपने जुबान से जितने जहर उगल सकता है उतना जहर सांप बिच्छू भी नहीं उगल सकते. व्यक्ति द्वारा उगले गए जहर का असर लंबे समय तक रहता है. जबकि सांप बिच्छू के द्वारा उबला गया जहर व्यक्ति के साथ ही समाप्त हो जाता है।
Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन
4.
अपने को ऐसा बनाओ कि
कोई तुम्हें छोड़ दे किंतु भूल ना सके। ।
व्यक्ति को अपना चरित्र इस प्रकार से बनाना चाहिए कोई व्यक्ति कितना ही छोड़कर दूर चला जाए कितनी ही मशक्कत कर ले किंतु वह आप को भुला ना सके. और यह तभी हो सकता है जब आपका चरित्र आपके आदर्श मजबूत हो बिना इसके संभव नहीं है.
Hindi suvichar about life
5.
दिल में मिल जाओ ख्वाबों से उतर कर
जैसे समुद्र में मिल जाती हैं नदियां उतर कर । ।
Shivaji maharaj suvichar शिवजी महाराज के अनमोल वचन
Anmol vachan in hindi ( high quality )
6.
जब जेबों की हैसियत नहीं थी
तब ख्वाहिशों के गुल्लक रखा करते थे। ।
7.
किसी से इतनी घृणा भी ठीक नहीं
कि मिलने पर नजर ना मिला सके
किसी से इतना प्रेम भी नहीं
कि अकेले जीना सके। ।
Anmol vachan and suvichar on life
8.
किसी भी मोड़ पर हम बुरे लगे
तो सबको बताने से पहले हमें जरूर बता देना
9.
मैं किसी घड़ी सी रुकी हुई
और तू वक्त था चला गया। ।
10.
जिंदगी की उलझनों में ऐसे उलझ गए
कि खुद के लिए भी वक्त ना निकाल सके। ।
11.
यह उम्र थोड़ी घट जाती तो क्या बात थी
जिंदगी मौज में बीत जाती तो क्या बात थी। ।
12.
आज ढूंढते हैं उन्हें जुगनू ओं को
जिनसे अपना बचपन रोशन हुआ था। ।
13.
संगत में अगर शुद्ध विचार
और पंगत में शुद्ध आहार ना हो तो
छोड़ देने में बुद्धिमानी है। ।
14.
रिश्ते और नाते मतलब की पटरी पर चलने वाली रेलगाड़ी है
जिसका स्टेशन आता है वह उतर जाता है। ।
15.
खटकता तो उन लोगों को हूं साहब
जहां मैं झुकता नहीं
जिन्हें अच्छा लगता हूं
वह कभी झुकने नहीं देते। ।
16.
एक दिन सोने ने लोहे से कहा
हम दोनों ही लोहे की हथौड़ी से पीटते हैं
लेकिन तुम इतना चिल्लाते क्यों हो
लोहा – जब कोई अपना ही अपने को मारता है
तो दर्द ज्यादा होता है। ।
More suvichar on life will be written here. So stay updated.
यह भी पढ़ें
Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Shayari collection for WhatsApp status
Best hindi suvichar and anmol vachan
Nice collection
Thanks shivansh.
Keep visiting and reading.
Hindi Suvichar
thought of the day Hindi