भगवान के सुविचार ( God Quotes In Hindi )

By | May 5, 2021

यहां आप ईश्वर से संबंधित सुविचार कोट्स ( Collection of God quotes in Hindi with images ) को पढ़ेंगे।

व्यक्ति का सर्वांगीण विकास तब तक संभव नहीं है , जब तक वह आध्यात्मिक रूप से नहीं जुड़ जाता। अध्यात्म उसकी मन को शांति प्रदान करता है साथ ही उसे सात्विक आचरण करने के लिए प्रेरित करता है। यही प्रेरणा उसके चरित्र का निर्माण करती है।

यह चरित्र धन-दौलत आदि से बढ़कर है। जिसके पास उत्तम चरित्र होता है , वह समाज में पूजनीय हो जाता है। समाज उसका आदर सहित नाम लेता है। इतना ही नहीं वह समाज में प्रेरणा स्रोत बन जाता है।

ईश्वर , भगवान , निराकार सभी एक हैं।  जो व्यक्ति इनके साथ स्वयं को जोड़ लेता है , वह फिर सांसारिक मोह-माया से दूर हो जाता है।

भौतिक सुख उसके शांत चित्त मन को कभी लक्ष्य से डिगा नहीं पाती।

ईश्वर की कृपा से कहते हैं एक पत्ता भी नहीं हिलता। कहें कि चींटी के पैरों में घुंघरू बजता है , उसको भी ईश्वर सुन सकता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

क्योंकि यह चराचर जगत उसी के इशारों पर कार्य करता है।

भगवत गीता में इसका विस्तार से श्री कृष्ण ने उदाहरण प्रस्तुत किया है और बताया है कर्म इस संसार में सबसे श्रेष्ठ है। कर्म ही व्यक्ति को ईश्वर के निकट लाता है।

Best God Quotes In Hindi

1

सांसारिक मोह-माया , उपाधियां

सभी त्याग कर जो ईश्वर की शरण में जाता है

वह अपने जीवन की सफलता का मार्ग चुन लेता है। ।

2

ईश्वर सर्वव्यापी है , मेरे-तुम्हारे

प्रत्येक कण-कण में उसका वास है

दिन-रात , सुबह-शाम

संपूर्ण गति ईश्वर की ही गति है। ।

3

ध्यान तथा एकाग्र चित्त तभी होता है

जब संतोष का भाव मन में उत्पन्न होता है। ।

4

ईश्वर की प्राप्ति उसे ही कठिन लगती है

जिसे बैठे-बिठाए सब मिल जाता है। ।

5

ईश्वर अपनी संतानों का सच्चा साथी ही नहीं

बल्कि सारथी भी होता है

जो समय पर साथ भी देता है

और उसका मार्ग भी प्रशस्त करता है। ।

6

ईश्वर को ढूंढना बेहद सरल है

जहां प्रेम है वही ईश्वर है। ।

7

भेड़ का गडरिया के प्रति वहम

उसे कसाई तक ले जाता है

इसी प्रकार ईश्वर के प्रति

व्यक्ति का वहम

उसे नरक में ढकेलता है। ।

8

राधा और कृष्ण के जीवन में

कितनी ही बाधा देखी

किंतु फिर भी जब देखा

कृष्ण के संग राधा दिखी। ।

9

दिन का आरंभ तुझसे ही चाहूँ ये मेरे ईश्वर

क्योंकि तू ही तो मुझे

दिन भर अपनी छाया प्रदान करता है। ।

10

कट रही है खुशहाल जिंदगी

आज यही जीने का अंदाज है

मेरे ईश्वर भी खुश हैं

क्योंकि उन्हें भी तो नाज है। ।

11

जिस प्रकार हजारों की भीड़ में

बछड़ा अपने मां को ढूंढ लेता है

उसी प्रकार मनुष्य का कर्म

उसका पीछा नहीं छोड़ता। ।

12

पेड़ की पहचान उसके फूल और फल से होती है

जबकि उस पर पत्तियां अधिक होती है

उसी प्रकार

व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है। ।

यह भी पढ़ें –

Chanakya Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Hindi quotes 

Shivaji Maharaj suvichar 

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

निष्कर्ष –

Thanks for reading God Quotes in Hindi. सभी सुविचार को पढ़ने के बाद निश्चित ही आपके मन में भी अध्यात्म के प्रति थोड़ी जिज्ञासा बढ़ी होगी।

ईश्वर के विषय में आप की मनः स्थिति थोड़ी और बदली होगी।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो , आपके भीतर ईश्वर के प्रति चेतना जागृत हुई हो।

इस लेख का उद्देश्य व्यक्तिगत सौहार्द तथा मन की शांति के लिए प्रेरित करना था। आशा है यह लेख अपने उद्देश्यों में सफल हो सका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *