Shubh Ratri Quotes, shayari, suvichar in Hindi

By | January 27, 2021

Read the Best collection of Shubh Ratri Quotes, Suvichar, Shayari, Sandesh, status, messages in Hindi with images. You can send these quotes to loved ones to make their night good.

रात्रि का समय व्यक्ति को खुद से खुद को जानने का समय होता है। दिन भर की थकान को उतारने का सबसे उचित समय होता है। दिन – रात , सुख-दुख की भांति आते जाते रहते हैं , यह प्रकृति प्रदत है। दिन भर में  किए गए अच्छे बुरे कार्यों पर विचार करने का सबसे उचित समय होता है। अपने परिवार के साथ बैठकर समय गुजारने और आपसी विचार विमर्श करने का अवसर होता है।

रात्रि , व्यक्ति के दुखों पर मरहम लगाकर उसे एक पुनः ताजगी और अवसर प्रदान करने के लिए आता है। व्यक्ति के जीवन को पुनर्निर्माण का सबसे सुगम अवसर रात्रि का अवसर होता है। एक मजदूर दिन भर के परिश्रम से थका हारा अपनी थकान चांद की शीतलता से दूर करता है और पुनः ऊर्जा ग्रहण कर अगले दिन का कार्य आरंभ करता है।

जो व्यक्ति रात्रि का उचित उपयोग करते हैं वह अपने जीवन में सदैव अग्रसर रहते हैं। इस लेख में आप रात्रि से संबंधित सुविचार ग्रहण करेंगे।

शुभरात्रि सुविचार हिंदी में – Shubh ratri Quotes in Hindi

बिखरी है चांदनी चांद की रोशनी से

तारे निकल आए आसमान से

होता है मन दिन की थकान से आराम पाने को

एक नींद लेता हूं सुबह की खुशी पाने को। ।

2

सपने देख कर रात को दिन में पूरा करता हूं

अपने अरमानों को दिल में पाले रहता हूं

एक रात होती है जहां मैं तन्हा खुद से मिलता हूं

3

दिन की थकान उतारने का समय आ गया

चांद को अपना दुखड़ा कहने का समय आ गया

चांद भी जैसे मीठी नींद साथ थपकी लेकर आ गया। ।  

4

दोस्तों का साथ दिनभर मिल जाए

परिवार की खुशी शाम तक टिक पाए

तो समझो रात चैन से गुजर जाएगी। । 

5

नहीं चाहता दिल तुमसे दूर जाने को

तन्हा रातों को यही अरमान सजाता हूं

सुबह उठकर फिर तुमसे मिलने को

दिन भर इधर-उधर भटकता हूं। । 

Shubh ratri suvichar

6

दिनभर की आशा अपेक्षा को

समाप्त कर

रात को सुकून मैं होता हूं। । 

7

क्या खोया इसकी चिंता छोड़

क्या पाया तूने इस पर विचार कर

कल फिर आएगा फिर तू संघर्ष कर। 

8

किस्मत के धनी वह नहीं

जिनकी तिजोरी भरी है

बल्कि धनी वह है

जिनके पास रिश्तो की लड़ी है। । 

9

चिराग भी बुझ गए इस घनघोर तिमिर में

सोचता रह जाता हूं , हूं क्यों अकेला भीड़ में

कल फिर नए रिश्तो को जोड़ लूंगा

जो रूठे हैं उन्हें फिर से मोड़ लूंगा । । 

Shubh ratri shayari

10

सूरज ढलते ही जैसे बारात आई हो मेरे द्वारे

असंख्य जुगनू बनकर आए , जैसे हो तारे

क्षणभर में दुख दर्द जैसे दूर हो गए म्हारे

कहें  भी तो क्या कहें , है कितने न्यारे। । 

11

एकमात्र रात की नींद ऐसी होती है

जो निराशा को बदलकर आशा कर देती है। ।

12

आई प्यारी रात है , लाई नींद की सौगात है

प्यारे प्यारे लोगों को मेरी तरफ से शुभ रात है। । 

13

कभी आप खो जाएं ऐसा हम होने नहीं देंगे

कभी चाहो भी तो हम रोने नहीं देंगे

आती है रात फिर तुम्हारी याद लेकर

इस याद का कभी फसाना बनने नहीं देंगे। । 

14

जो व्यक्ति अच्छा होता है , वह सदैव हृदय के पास रहता है

जो भूलाए से भी ना भूलाया जाए वह खास ही रहता है। ।

Shubh ratri sandesh

15

जिंदगी में सब कुछ समाप्त हो जाए ऐसा कभी होता नहीं

रात की तनहाई में उन कमियों को ढूंढ कर

सफलता पुनः प्राप्त की जा सकती है। ।  

16

एक सुनहरे कल के लिए

आज की इस पल के लिए

शुभ रात्रि। । 

17

पलकों में ख्वाबों की पालकी ले आई नींद सुहानी ,

कल मिलकर हम लिख लेंगे एक नई कहानी। । 

18

सफलता वही प्राप्त करते हैं जो

अपनी दिनचर्या ठीक रखते हैं

ब्रह्मचर्य का पालन

विद्यार्थी को सफलता दिलाती है। । 

19

दिए की दुश्मनी अंधेरों से हुआ करती है

हवाएं तो बेवजह कुछ और समझती है। । 

Good night Quotes in Hindi

20

ढलता हुआ दिन कुछ तजुर्बा देकर जाता है

आता हुआ दिन कुछ उम्मीदें लेकर आता है। । 

21

ऐसी कोई रात नहीं जिसमें तेरी कोई बात नहीं

लगती है तू तारों के बीच , पर मेरी औकात नहीं। । 

22

मीठी है जो यादें उन्हें पलकों पर सजा लेना

कड़वी थी जो बातें कल की

दिल से उन्हें बिसरा देना। ।

यह भी पढ़ें

Chanakya Quotes in Hindi

Anmol vachan in hindi 

Swami Vivekananda Hindi quotes 

Indian Army Quotes in Hindi

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Shayari collection for WhatsApp status

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi

Hindi quotes on time

Hindi love quotes and Shayari

Struggle quotes in hindi

Best hindi suvichar and anmol vachan

Love Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

कुछ शब्द – Some words on shubh ratri

रात्रि एक सुखद अनुभूति देकर जाती है , बीते हुए दिन मैं क्या पाया क्या खोया का हिसाब करते हैं। हमें सजग होकर विचार करना चाहिए , बुराइयों को दरकिनार कर खुशियों पर अधिकार करना चाहिए। भूल कर देते हैं वह लोग जो इस अवसर को गंवा देते हैं। पछताते हैं फिर इस अवसर को फिर ना पाते हैं।

रात जो आती है स्वयं को जानने का अवश्य दी जाती है , दिनभर की थकान को रात में ही दूर कर जाती है। तभी तो एक मजदूर अपनी सारी थकान से मुक्ति पाकर सुबह ऊर्जावान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *