राधाकृष्ण शायरी संग्रह Radha Krishna Shayri in Hindi

By | June 27, 2023

प्रेम, त्याग और समर्पण का उदाहरण राधाकृष्ण के प्रेम को दिया जाता है। राधाकृष्ण का प्रेम कोई एक जन्म का नहीं अपितु जन्म-जन्मांतर का है। राधाकृष्ण के रूप में जो प्रेम की प्रतिष्ठा की गई है वह आज भी उदाहरण का विषय है। राधाकृष्ण के प्रेम की संकल्पना एक शरीर दूजा जान है। प्रस्तुत लेख में हम राधाकृष्ण के प्रेम से संबंधित सुविचार अनमोल वचन शायरी लिख रहे हैं।

राधाकृष्ण शायरी Radha Krishna Quotes in Hindi

1

प्रेम की शक्ति में विश्वास करना

कोई राधारानी से सीखे

जिन्होंने प्रेम की डोर में

श्रीकृष्ण को बांध लिया था।

2

जीवन में कोई सहारा ना हो तो

प्रेम को सबसे बड़ा हथियार बनाइए

और उन परिस्थितियों से मुकाबला कीजिए

जो आपके सामने खड़ी है प्रेम की ताकत सर्वोपरि है।

3

जब तकलीफ हो जीने में

राधा कृष्ण बसा लेना सीने में।

Krishna Quotes in Hindi (कृष्ण जी के लिए अनमोल विचार)

जन्माष्टमी के उत्कृष्ट सुविचार। Janmashtami Quotes In Hind

4

अपने हृदय में प्रेम भरकर

दिन की शुरुआत करें

ईश्वर आपके कार्यों को

अवश्य सफल करेंगे।

5

कन्हैया को राधा ने संदेश लिखा

पूरे खत में सिर्फ

कान्हा ही कान्हा नाम लिखा।

6

आपका प्रेम सबके दिलों को

उसी तरह पिघला देगा

जैसे सूरज की किरणें

बर्फ को पिघलाती है।

7

आप हर प्रकार के मनुष्यों से

प्रेम कीजिए क्योंकि

हर मनुष्य के भीतर

कोई न कोई अच्छी बात

अवश्य होती है।

8

राधा के सच्चे प्रेम का यह इनाम है

कान्हा से पहले आता राधा का नाम है।

दिल को छूने वाले लाइन Heart Touching Lines In Hindi

दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari in Hindi

9

हर एक चीज तब तक सुंदर है

जब तक आप उससे प्रेम करते हो।

10

रंग बदलती दुनिया देखी देखा जग व्यवहार

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

Radha Krishna Caption For Instagram

11

दुनिया के आगे रोया ही रोया

कुछ नहीं पाया खोया ही खोया।

12

अगर प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता है

तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम है नहीं होता।

लाइफ के लिए दिल को छूने वाली शायरी Heart Touching Shayari on Life

सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)

13

राधा और कृष्ण का मिलन तो सिर्फ बहाना था

प्रेम का वास्तविक अर्थ दुनिया को समझाना था।

14

किसी का अच्छा इसलिए ना करो

कि बदले में आपको अच्छा मिले

किसी का अच्छा इसलिए करो

कि आपकी अच्छाई से

किसी को ढेर सारी खुशियां मिले।

15

राधा की चाहत है कृष्ण

उसके दिल की विरासत है कृष्ण

चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण

दुनिया तो फिर भी यही कहती

राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

16

दो अक्षर आधार जगत के

यह अक्षर अनमोल

राधे राधे बोल रे मनवा राधे राधे बोल।

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

17

प्रेम का अर्थ

किसी को पाना नहीं

बल्कि उसमें खो जाना है।

18

जिस तरह प्रेम सबके

दिलों तक पहुंचने का हथियार है

उसी तरह प्रेम आपका कवच भी है

जो आपको घृणा के तीरों और दुखों से बचाता है।

19

जीवन का सफर कितना ही

तूफानी क्यों ना हो

धैर्य राधा जैसा होना चाहिए।

20

जब आप सब कुछ भुला कर

प्रेम के वशीभूत हो जाते हैं

तो श्री कृष्ण को पाना

और आसान हो जाता है।

Hindi quotes on time

Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)

Shayari collection for WhatsApp status

Radhakrishna Shayri

21

यह दुनिया है एक पहेली, कभी बैरन कभी सहेली

मुझको श्याम अपना बना ले हो गई मैं अब तो तेरी।

22

प्यार में कितनी बाधा देखी

फिर भी कृष्ण संग राधा देखी।

23

दुर्लभ और मूल्यवान चीजों का

त्याग ही प्रेम की पराकाष्ठा है

जिसके उपरांत

प्रेम का साक्षात्कार होता है।

24

श्रद्धा की मदद से शंका को दबा दीजिए

विश्वास की मदद से प्रेम को जीत लीजिए।

25

विरह की वेदना से उभरना है

तो प्रेम का मार्ग चुन लो

जो राधा कृष्ण से मिलवाती हो।

26

एक तरफ सांवरे कृष्ण दूसरी तरफ राधा गोरी

जैसे एक दूसरे से मिल गए हो चंदा और चकोरी।

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Shubh Ratri Quotes शुभरात्रि संदेश

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए सन्देश

व्यायाम के लिए प्रेरणादायक संदेश, Yoga Day Quotes In Hindi

Friendship and Dosti Quotes in Hindi

21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari

समापन

राधा-कृष्ण का द्वापर युग में मिलन मात्र सांसारिक दिखावा था वह तो जन्म जन्मांतर से एक थे। उन्होंने प्रेम की प्रतिष्ठा को समाज के बीच स्थापित करने के उद्देश्य से, प्रेम की महानता को सिद्ध करने के उद्देश्य से यह सभी खेल रचाया था। आज भी कृष्ण जी से पहले राधा जी का नाम लिया जाता है। उनके प्रेम का उदाहरण पेश किया जाता है। राधा कृष्ण के प्रेम में किसी प्रकार की वासना या गृहस्थ प्रेम का समावेश देखने को नहीं मिलता। दोनों के बीच प्रियम की जो अद्भुत पावन गंगा बहती है, वह हृदय और ईश्वरीय प्रेम के उद्गार को व्यक्त करती है। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो, अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *