दुर्गा पूजा उत्तर भारत के क्षेत्रों में विशेष रूप से मनाया जाता है। यह नौ दिनों का पर्व है जिसमें देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा इन दिनों विधि-विधान के साथ की जाती है। मां दुर्गा जिन्हें आदिशक्ति कहा गया है। वह ब्रह्मांड की रचना से पूर्व है इसलिए उन्हें जगत जननी भी कहा जाता है। मां दुर्गा अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाती हैं, बुराई तथा असुरों का नाश करना उनका परम उद्देश्य है। जो भक्त पूर्ण भक्ति भाव तथा समर्पण से माता की आराधना करता है उसको माता अपनी कृपा अवश्य देती हैं। प्रस्तुत लेख में आप मा दुर्गा के अनमोल वचन सुविचार पड़ेंगे और दुर्गा पूजा मैं धर्म लाभ लेंगे।
दुर्गा पूजा Durga Puja Quotes in Hindi
1
नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो अंबे दुख हरनी
निरंकार है ज्योति तुम्हारी तिहूं लोक फैली उजियारी
2
दुर्गतिनाशिनी दुर्गा जय जय काल विनाशिनी काली जय जय
उमा रमा ब्रह्माणी जय जय राधा रुकमणी सीता जय जय।
3
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
4
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।
5
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः।
Kalratri Mata Quotes in Hindi(माँ कालरात्रि के अनमोल वचन)
Siddhidatri Mata Quotes in Hindi(सिद्धिदात्री माता के अनमोल वचन)
Mahagauri Mata Quotes in Hindi (महागौरी के अनमोल वचन)
6
मां दुर्गा आप सुख समृद्धि धन वैभव
तथा स्वास्थ्य का लाभ दें
मुझे अपनी शरण दे
जगत की सभी बुराइयों को हर ले।
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
7
अपने आंतरिक ऊर्जा को
पहचान कर
मोह माया के बंधनों से
मुक्त हो सकते हैं।
8
जो व्यक्ति सत्य का साथ देता है
माता उसके साथ देती हैं
दुर्गा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
9
झूठे आडंबर माता की भक्ति से दूर करते हैं
इसलिए मनसे माता की भक्ति करो आडंबर नहीं
दुर्गा पूजा की मंगल कामनाएं।
Durga Puja Status in Hindi
10
चाहे उपलब्धियां कितनी ही
प्राप्त क्यों ना हो
माता की भक्ति स्मरण रखना।
Navratri Quotes in Hindi (नवरात्रि सुविचार हिंदी में)
Ram Navami Quotes in Hindi (रामनवमी संदेश)
11
मैं कौन हूं और क्या हूं
तुमसे बेहतर और कौन जान सकता है
मुझे अपना दास समझ मुझ पर कृपा करो मां
मुझे अपनी भक्ति का दान दो मां।
12
जिंदगी में चाहे कितनी उतार-चढ़ाव आए
तुम अपने भक्तों का हाथ मत छोड़ना
हे माता तुम अपना विश्वास मत छोड़ना।
13
शून्य से चरम पर पहुंचना
एकमात्र भक्ति के कारण संभव है
आप सभी को मां दुर्गा की भक्ति प्राप्त हो
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
14
मन की सारी बुराई अज्ञानता को
समाप्त कर मुझे अपनी भक्ति दो
ताकि मैं अपने जीवन के
उद्देश्यों को जान सकूं
तुम्हारी शरण पा सकूँ।
दुर्गा पूजा शुभकामना संदेश
15
हे माता तुम मुझे बल बुद्धि विद्या प्रदान करो
ताकि मैं दीन दुखियों की उत्तम सेवा कर सकूं
दुर्गा पूजा की कोटि-कोटि बधाई।
Brahmacharini Mata Quotes In Hindi (मां ब्रह्मचारिणी कोट्स)
Skandamata Quotes in Hindi (मां स्कंदमाता के अनमोल विचार)
16
मैं इस काबिल नहीं कि मैं तुम्हारे लिए
ऊंचे महल हजारों भोग लगा सकूं पर
माता मेरा हृदय तो साफ है
जिसमें तुम्हारी छवि सदैव अंकित रहती है।
17
असफलताएं तुम्हारी वह परीक्षा है
जहां तुम अपने भक्तों का
भक्ति पर विश्वास जांच की हो
फिर सफलता दिलाकर
उन्हें परम आनंद का सुख दिलाती हो
दुर्गा पूजा की कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
18
मेरे मानसिक दूविधाओं का
सदैव निवारण करते रहो
मुझे अपने नियंत्रण में रखो
हे माँ बस तुम्हारा ही सहारा है।
संबंधित लेख भी पढ़ें
भोलेनाथ कोट्स, महाकाल स्टेटस | Shiva quotes in hindi
Krishna Quotes in Hindi (कृष्ण जी के लिए अनमोल विचार)
Vishwakarma Puja Quotes in Hindi
Sita Quotes in Hindi माता सीता के अनमोल वचन।
Shailputri Quotes in Hindi(माता शैलपुत्री के अनमोल वचन)
Chandraghanta Mata Quotes in Hindi (माँ चंद्रघंटा के अनमोल वचन)
Kushmanda Mata Quotes in Hindi मां कुष्मांडा के अनमोल विचार
Katyayani Quotes in Hindi (माँ कात्यायनी के अनमोल वचन)
बाबा खाटू श्याम कोट्स ( कामना सिद्धि वाले )
समापन
बंगाल तथा बिहार के क्षेत्रों में बड़े धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जाता है। इन दिनों माता की मूर्ति स्थापित की जाती है जगह-जगह दुर्गा पंडाल देखने को मिलते हैं, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ होते हैं। साधक अपने आस्था और भक्ति के अनुसार मां दुर्गा की उपासना करता है। इन दिनों मौसम में दिव्य परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जो भक्त आस्था और भक्ति में डुबकी लगाता है, वह निश्चित ही माता की भक्ति प्राप्त करता है। उसे वह शक्ति प्राप्त होती है जो अन्य लोगों के लिए दुर्लभ होती है। जिस भक्त पर माता अपनी कृपा बरसाती हैं वह भक्त सांसारिक मोह माया के बंधनों से मुक्त होकर अध्यात्म को पाता है। मृत्यु के पश्चात वह देवलोक में सुख प्राप्त करता है। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।