Best Kangana Ranaut Quotes in Hindi with various famous one-liners and savage replies.
इस लेख में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के संघर्ष और उनके सुविचारों से संबंधित आदर्श वाक्यों को समाहित कर रहे हैं। उनके संघर्ष ने उनकी वाणी प्रखर बनाया है। एक सामान्य व्यक्ति तथा महिला इनके विचारों से प्रेरणा ले सकती है।
बॉलीवुड में उनका संघर्ष जगजाहिर है , वह किसी भाई भतीजावाद से ताल्लुक नहीं रहती है। उनकी बॉलीवुड में संघर्ष की कहानी सभी जानते हैं किस प्रकार उनके साथ भेदभाव किया गया। इस लेख में आप कंगना रनौत के सुविचारों को विस्तार से पढ़ेंगे।
कंगना रनौत
बॉलीवुड में कंगना रनौत के साथ जिस प्रकार का बर्ताव किया गया , उसने बॉलीवुड के भाई भतीजावाद और परिवारवाद को उजागर किया है। किस प्रकार एक अपरिपक्व स्टार का बेटा भी स्वयं को किस हैसियत से बॉलीवुड में देखता है। उसे स्टार बनाए रखने की कवायद पूरी इंडस्ट्री करती है। जबकि प्रतिभावान एक्ट्रेस को अभिनेता को भेदभाव और अपमानित होना पड़ता है।
ऐसे कितने ही अभिनेता हुए जिन्होंने इस भेदभाव को अपने जीवन में सहन किया है। कितने ही अभिनेता ने भेद भाव से शिकार होकर या तो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया या जीवन को।
लेकिन कंगना रनौत ने संघर्ष कर भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने वालों से चुनौती स्वीकार कर उनके अस्तित्व को हिलाने का भरसक प्रयास किया है। कंगना के प्रयास को जनता ने सराहा तथा साथ दिया है।
कंगना रनौत के सुविचार हिंदी में – Kangana Ranaut Quotes
1
जो आप को चुनौती देते हैं
आप उनके लिए चुनौती बनिए
आपका डर उनका हौसला बढ़ाता है
बिना डरे ऐसे लोगों का
निरंतर सामना करते रहे। ।
जो व्यक्ति आप को चुनौती देता है या आपके समक्ष चुनौती प्रस्तुत करता है , आप उसके चुनौतियों को इतना छोटा बना दे। ताकि वह आप को चुनौती समझने लगे। ऐसे व्यक्तियों का हौसला तोड़ना बेहद ही आवश्यक है। अन्यथा वह आपके समक्ष अनायास चुनौती पेश करते रहेंगे।
2
बड़ी हस्ती का बेटा होने से
प्रतिभा उसके भीतर नहीं होती
प्रतिभा उसी को प्राप्त होती है
जो कला का सम्मान करता है। ।
किसी बड़ी हस्ती है बेटा होने से उसके भीतर प्रतिभा नहीं आ जाती , प्रतिभा कला का सम्मान करने से आती है। यह प्रतिभा हासिल करने के लिए किसी बड़ी हस्ती के घर जन्म हो ऐसा नहीं है।
3
लोग आपकी सफलता देख
आपसे जलेंगे
यहां तक कि आपके
पैर भी खींच आएंगे। ।
समाज में ऐसे लोग अधिक मात्रा में है , जो दूसरों की सफलता को बर्दाश्त नहीं करते। अगर आप प्रगति के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे तो , समाज के लोग ही यहां तक कि आपके करीबी लोग ही आपके पैर खींच आएंगे आपके मार्ग में बाधा बनेंगे।
4
झूठ कितना भी बड़ा क्यों ना हो
सच की एक चिंगारी काफी है। ।
कहते हैं सच की सदैव विजय होती है , झूठ कितना भी बड़ा हो , चाहे कितना भी विशाल हो लेकिन सच पर अडिग रहने वाले सदैव विजय प्राप्त करते हैं।
Best Kangana Ranaut Quotes
5
माना कि तुम्हारे पास पैदाइशी पहचान नहीं है
अपनी पहचान स्वयं से बनाने में भी बुराई नहीं है। ।
जो लोग अपनी पैदाइशी पहचान के बदौलत प्रसिद्ध होते हैं और ख्याति पाते हैं। वैसे लोगों से जलने के बजाय स्वयं की पहचान बनाने और प्रसिद्धि हासिल करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
6
जब तुम्हें कोई सहारा ना दे
तब खुद का सहारा बनो। ।
व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय भी आता है , जब सच्चाई का साथ कोई नहीं देता। ऐसी स्थिति में हारने और घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। स्वयं अडिग रहो , खड़े रहो खुद के साथ दुनिया भले ही आपका साथ ना दे।
7
मैं ऐसे बनावटी और दिखावटी
लोगों के साथ नहीं रहना चाहती
जो मौकापरस्त होते हैं
मैं ऐसे लोगों के साथ हूं
जो मुझे संगठित करते हैं। ।
कंगना ऐसे लोगों के साथ रहती है जो , उन्हें मजबूती प्रदान करते हैं , उन्हें मार्गदर्शन करते हैं। उन लोगों से सदैव दूरी बना कर रखती है , जो दिखावटी और बनावटी तथा मौकापरस्त होते हैं। ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।
8
व्यक्ति को अपने जीवन में
कभी दूसरों के कारण शर्मिंदा
नहीं होना चाहिए
लोग तो आप को नीचा
दिखाने की कोशिश सदैव करेंगे। ।
दूसरों के कारण स्वयं को कभी शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिए। दूसरे तो आपके हौसलों को तोड़ने की कोशिश करते रहेंगे। आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते रहेंगे , ताकि वह स्वयं को आपसे श्रेष्ठ बनाए रखें।
9
अपने जीवन के तुम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हो
पैसों के बदौलत अभिनेता कहे जाने वाले नहीं। ।
व्यक्ति अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता होता है। उसको किसी के सराहना पुरस्कार की आवश्यकता नहीं होती। दूसरा वर्ग स्वयं को श्रेष्ठ अभिनेता पैसे और दौलत के बदौलत सुनने का आदी बन जाता है।
10
जीवन में कभी भी स्वयं को
पैसों की खातिर
बदलने की कोशिश ना करें
यह आपके अस्तित्व की पहचान है। ।
जो व्यक्ति प्रसिद्धि के मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने नाम और अस्तित्व को बदलने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्हें ठहर कर पुनर्विचार की आवश्यकता होती है। पैसों कि खातिर स्वयं को बदल लेना जीवन का वास्तविक लक्ष्य नहीं है।
11
ऐसे वर्ग को कभी अपना
रोल मॉडल मत बनाइए
जो दौलत और पूर्वजों की
प्रसिद्धि से उभरे हो। ।
व्यक्ति को अपना रोल मॉडल उसे बनाना चाहिए जो वाकई अपने जीवन में संघर्ष और स्वयं के आधार पर प्रसिद्ध हुआ हो। ऐसे व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए जो अपने दौलत तथा मां-बाप के नाम से प्रसिद्ध हुआ हो।
12
जब बेटी उठ खड़ी होती है
तब विजय बड़ी होती है। ।
बेटियों के योगदान को आज के समाज में जिस प्रकार से नकारा है , उन्हें यह सदैव याद रखना चाहिए। लक्ष्मीबाई के रूप में एक बेटी , एक बहू ने स्वाभिमान की खातिर दुश्मनों से लोहा लिया था। इसलिए बेटी के योगदान को कभी नहीं बुलाना चाहिए।
13
नारी का संघर्ष ,
सदैव सशक्त होने के लिए है
ना कि कामुक दिखने के लिए। ।
नारी के जीवन में संघर्ष सदैव रहता है , वह स्वयं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए संघर्ष करती रहती है। लोग और यह समाज उसके इस संघर्ष को अपने मन की गंदी नजरों से देखते हैं।
14
यह छुपा नहीं है कि इंडस्ट्री में
बाहरी लोगों के साथ
कुत्तों से बदतर बर्ताव किया जाता है
ऐसे लोगों को हौसला रखना चाहिए
इनकी हालत कुत्तों से बदतर
करने का संकल्प लेना चाहिए। ।
फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद कितना व्याप्त है यह सर्वविदित है। यहां जो अपने बलबूते पर प्रसिद्धि हासिल करते हैं उनको यह बाहर वाला कहकर संबोधित करते हैं , और इनके साथ भेदभाव करते हैं। ऐसे लोग उनके झांसे में ना आकर उनकी वास्तविक दिखाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए इसमें वंशवाद की हार निश्चित है।
15
हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां
अपनी आजादी का उत्सव मना सके। ।
लड़ाई का वास्तविक मकसद अपने आने वाली पीढ़ी को सुखी और गौरव प्रदान करने का होता है।
16
जो सपने देखते हैं , वह सो नहीं पाते
उन्हें पूरा किए बिना बेचैन रहते हैं। ।
जिनके सपने सच्चे होते हैं वह अपने सपने को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक विश्राम नहीं करते। सपने सच होने के बाद ही चैन कि सांस लेते हैं।
17
जो सपने देखते हैं , वह गिरते हैं ,
रुकते हैं , वह कमर कसते हैं
फिर हर लिमिट फांद कर बढ़ते हैं। ।
जिनके सपने सच्चे होते हैं , और संघर्ष के प्रति लगन होता है। वह गिरते हैं और सफल होते हैं और फिर एक समय ऐसा आता है जब वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। उसमें सफलता हासिल कर एक मिसाल पेश करते हैं।
18
जो सपने देखते हैं ,
वही खुद से मिलते हैं
अपनी दुनिया बदलते हैं
और हर सपना सच करते हैं। ।
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने से पूर्व , किसी भी संघर्ष से पूर्व स्वयं को जानना बेहद आवश्यक है। अपने सामर्थ्य इच्छाशक्ति और अपने लग्न की पहचान व्यक्ति को होनी चाहिए। ऐसा ही व्यक्ति दुनिया बदल देने की क्षमता रखता है।
19
जो सपने देखते हैं , वह पंगा लेते हैं
हर बंधन से , हर रुकावट से
नामुमकिन से , खुद से
जोर लगाकर पंगा लेते हैं। ।
जिस व्यक्ति के पास कुछ प्राप्त करने की दृढ़ इच्छा शक्ति रहती है , वह सभी बंधन रुकावटों से जमकर लोहा लेते हैं। अंततोगत्वा अपने सपने को साकार करते हैं। उसके समक्ष सभी रुकावट बाधाएं छोटी जान पड़ती है।
20
सफलता ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा है
जो तुम्हें महिला होने का ताना सुनाते हैं। ।
समाज के ऐसी मानसिकता जो महिलाओं के प्रति दया और सहानुभूति का भाव रखते हैं। छींटाकशी और आदमी-औरत में भेद करते हैं , ऐसे लोगों ऐसी मानसिकता को महिला की सफलता एक तमाचा के रूप में होती है।
21
सफलता के लिए
अपने आत्मसम्मान को
बेचना सदैव अनुचित है। ।
तेजी से सफलता प्राप्त करने के लिए जो अभिनेता या अभिनेत्री अपने आत्मसम्मान को बेच देते हैं , वह कभी सफल नहीं होते। बल्कि ऐसा करने से वह बुराई को और बढ़ावा देते हैं।
22
इंडस्ट्री और समाज आपको सेक्सी डॉल समझे
उससे पूर्व सजग , सतर्क और मजबूत बनिए। ।
समाज और फिल्म जगत में महिलाओं को एक खिलौना माना जाता है , उसके साथ वैसा ही बर्ताव किया जाता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही किसी भी महिला को सर्जक सतर्क और मजबूत रहना चाहिए। अन्यथा मदांध मनुष्य के रूप में भेड़िए आप पर हावी रहेंगे।
Read more articles
Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Shayari collection for whatsapp status
Best hindi suvichar and anmol vachan
Pushpendra kulshrestha Quotes in Hindi
We hope that you must have liked this post on Kangana Ranaut quotes in Hindi on various topics with images. You can tell us your views about Kangana ranaut in comment section.