जय हिंद के शेरों के लिए सुविचार जो सामान्य व्यक्तियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है। उनके जज्बे , त्याग और समर्पण तथा बलिदान प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व और आभार का अनुभव कराती है।
यहां आप भारतीय सैनिक से संबंधित सुविचारों का संकलन प्राप्त करेंगे।
भारतीय सैनिक के प्रेरणादायक सुविचार – Indian Army Quotes
भारतीय सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दिन-रात , सर्दी-गर्मी , बरसात कैसे भी मौसम में खड़े होकर उनका सामना करके। विषम परिस्थितियों में भी रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। यह आर्मी जो अपना घर-परिवार , समाज छोड़कर मातृभूमि की सेवा में दिन-रात तत्पर रहते है।
देश की रक्षा खातिर सर्वोच्च बलिदान कर जाता है। आज हम ऐसे सैनिकों को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उनकी पहरेदारी और त्याग के कारण ही आज हम स्वच्छंद विचरण कर पाते हैं। उनकी सेवा भावना का कोई सानी नहीं है।
अपने निजी हितों का त्याग कर देश की रक्षा में जो सैनिक अपने प्राण न्योछावर करने को तत्पर रहता है , ऐसे शूरवीर सदैव वंदनीय होते हैं।
1
मातृभूमि की रक्षा खातिर
उच्च शिखरों पर चढ़ जाऊंगा।
आँच जाए जो मातृभूमि पर
गंगा में भी बह जाऊंगा। ।
भारत के सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए ऊंचे-ऊंचे शिखरों पर डटे रहते हैं। जहां दुर्गम चोटिया खतरे को सदैव निमंत्रण देती है , बर्फीले शिखरों पर भी यह जवान दिन-रात पहरेदारी करते हैं ताकि मातृभूमि की रक्षा हो सके। यह जवान अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं रहते।
Best Indian Army Quotes
2
सैनिक होना कोई साधारण कार्य नहीं है
इसके लिए
अपना कफन अपने सिर बांधना होता है। ।
सैनिक को सामान्य लोग साधारण नजरिए से देखते हैं , जबकि सैनिक होना प्रत्येक व्यक्ति के सामर्थ्य में नहीं होता। कोई विरला ही सैनिक हो सकता है , जिसमें देशभक्ति की भावना हो और त्याग तथा बलिदान को तत्पर रहता हो।
3
सारी रात जागने वाला
जरूरी नहीं कि आशिक ही होता है
देश पर मर मिटने वाला
जय हिंद का सैनिक भी होता है। ।
लोग रात में जागने वाले को आशिक , प्रेमी समझते हैं उन्हें मालूम होना चाहिए हिंद के सैनिक दिन-रात जागते रहते हैं।
4
गर शहीद हुआ तो , न जाने क्या अनहोनी हुई होगी
मुझे विश्वास है तुझ पर , काल से हाथापाई हुई होगी। ।
भारत के वीर यूं ही शहीद नहीं होते। अंत समय भी काल से दो-चार हाथ कर , चुनौती दे जाते हैं।
5
असंभव को भी संभव कर दे ऐसे जज्बात हमारे हैं
इसी का प्रमाण देते कारगिल वीर हमारे हैं। ।
हिंद के जवान असंभव को भी संभव करके दिखाते हैं , इसका प्रमाण कारगिल विजय साक्षात है।
Motivational Indian Army Quotes
6
बचपन से थी एक तमन्ना उडूं कभी आकाश में
सैन्य वायु का पंख लगा कर छू लिया अरमान मैं । ।
आसमान को छूने का स्वप्न सभी देखते हैं , खुशनसीब होते हैं वह वीर जिनको यह अवसर मिल पाता है।
7
हिंद के सैनिक भी क्या कमाल होते हैं
जेब के बटुए में परिवार और
दिल में हिंदुस्तान रखते हैं। ।
सैनिक भी कमाल के होते हैं अपने छोटे से बटुए में अपना पूरा परिवार और सीने में संपूर्ण हिंदुस्तान रखते हैं। दोनों की रक्षा के लिए अंत-अंत तक संघर्ष करते हैं।
8
लाल हुआ मेरा शहीद , और भी जन्माऊंगी
जितने भी हो लाल मेरे , मातृभूमि को सौंप जाऊंगी। ।
भारत के वीर ही नहीं उनको पैदा करने वाली जननी भी महान होती है। एक लाल के शहीद होने पर वह और लाल को सरहद पर भेजने का हौसला रखती है।
9
इन्हें यूं ही नहीं कहा जाता है जवान
दिल के साथ साथ इनके
जज्बे भी होते हैं जवान। ।
10
तेरा वैभव अमर रहे मां
हम दिन चार रहे न रहे। ।
11
आजादी का है जोश गर्म है , कभी न ठंडा पड़ने देंगे
जरूरत पड़ी तो जान हाजिर है , देश नहीं मिटने देंगे। ।
12
मेरी हर एक सांस मातृभूमि की है
मेरे तन का आखरी
लहू भी मातृभूमि की रहेगी। ।
13
चंदन है इस देश की माटी
तपोभूमि हर ग्राम है
हर बाला देवी की प्रतिमा
बच्चा बच्चा राम है। ।
भारत की भूमि वंदनीय है , यहां की मिट्टी चंदन के समान है जिसका लेप शूरवीर अपने माथे पर करते हैं। प्रत्येक गांव तपोवन के समान है , जहां के निवासी दिन-रात पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं। कन्याएं जिनको देवी मान कर पूजा की जाती है और प्रत्येक बच्चा राम की भांति वीर है।
14
चीर कर बहा दे जो लहू दुश्मन के सीने का
ऐसे फौलादी इरादे होते हैं हिंद के वीरो का। ।
हिंद के वीर ऐसे फौलादी मदमस्त शेर हैं जो दुश्मनों के सीने को फाड़ लहू का एक-एक कतरा शरीर से निकाल देते हैं।
15
है वतन से मोहब्बत खुद को तपाए बैठे हैं
होंगे शहीद वतन की खातिर शर्त कफन से लगाए बैठे हैं। ।
भारतीय वीर शहीद होने से पीछे नहीं हटते , उनका सदैव कफन के साथ शर्त लगा होता है। आखरी सांस मातृभूमि की खातिर होगी।
16
जन्म लेकर फिर वतन की सेवा में लौट आऊंगा
जाने दे मां अगले जन्म फिर वचन निभाऊंगा। ।
17
कर न सका जो सेवा तेरी यह मुझे अफसोस है
शहीद हुआ तेरी गोद में बस इतना संतोष है। ।
18
मौत से डर नहीं लगता
कहने वाला
कोई हिंद का वीर ही होगा। ।
19
ठंड में ठिठुरते एहसास से ,
गर्मी में लगती प्यास से
कैसे विजय पाई जाती है
यह पूछो जवानों से। ।
20
तुम शांति से घर में रह सको
इसलिए हम सरहद पर तैनात हैं। ।
देशवासी शांति से अपने घर में रह सके इसलिए सरहद पर जवान तैनात रहते हैं।
21
एक साथ मिल जुल कर रहना दुश्मन घात लगाए बैठा
जहां हुए तुम कमजोर तुम दुश्मन हाथ मिलाए बैठा। ।
समाज के लोगों को मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए क्योंकि दुश्मन सदैव घात लगाए बैठे हैं। समाज कमजोर होगा तो यह दुश्मनों के लिए निमंत्रण होगा।
22
मेरी तैनाती सीमा पर तब तक समझो व्यर्थ है
मन के भीतर जब तक तुम्हारे समाज से संघर्ष है। ।
सेना की तैनाती सरहद पर तब तक व्यर्थ समझी जाती है जब तक समाज आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ना रहे।
23
सेनाओं से मिलने दो ही लोग आते हैं
सपने में महबूब सनम
और दुश्मनों के लोग आ जाते हैं। ।
24
पंक्ति का अगला सैनिक इसलिए नहीं मरता
कि वह शत्रु से अथाह नफरत करता है
वह तो इसलिए मरता है उसके
पीछे खड़े सैनिक जिससे अथाह प्यार करता है। ।
अग्रिम पंक्ति का सैनिक इसलिए शहीद नहीं होता कि उसकी प्रतिस्पर्धा शत्रु से है। बल्कि वह इसलिए शहीद होता है क्योंकि उसके पीछे उसको प्रेम करने वाले हजारों सैनिक होते हैं।
25
चाह मेरी यह आखरी सांस तक
एक हाथ में तिरंगा हो
दूजे हाथ से हजारों पर
सधा हुआ निशाना हो। ।
प्रत्येक सैनिक की यह अभिलाषा होती है , आखिरी सांस मातृभूमि की रक्षा के लिए हो। उस समय एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ से गोली बरसाती बंदूक हो।
26
जो फौज को दिन रात खुले कंठ से कोसते हैं
वह कभी जीवन में एक बार फौज बनकर देख। ।
27
वादियों को आतंकियों से मुक्त करना धर्म है
कर रहे हैं जो वे कृत्य , यह सब तो अधर्म है। ।
28
गिरकर भी हजार बार , हजार बार उठ खड़े होते हैं
आ जाए जो टोली दुश्मनों की , एक दस पर भारी होते हैं। ।
भारतीय सैनिक हजारों बार गिरकर खड़े होने का हौसला रखते हैं। दुश्मन की टोली बढ़कर भी आ जाए तो एक वीर दस -दस पर भारी होते हैं।
29
आसान नहीं है फौजी कहलाना यारों
जज्बात पिघलाकर रगों में
लोहा भरना पड़ता है। ।
30
दुश्मन जो घात लगा कर आए , तब भी हम तैयार हैं
भारत के हैं पहरेदार , भरपुर हमारी तैयारी है। ।
31
बैठा अकेले टोली से , मां को कर रहा था याद मैं
बढ़कर आई टोली सामने , मां का स्नेह लिए हाथ में। ।
किसी भी सैनिक की टोली उसका पूरा परिवार होता है। वह टोली उसका मां-बाप , भाई , सखा होता है। कभी भी कोई निराश हो तो वह निराशा पूरे टोली की होती है।
32
जो भरा नहीं है भावों से , बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं पत्थर है , जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं। ।
33
एक फौजी सरहद पर अपना वादा निभा रहा
विकट परिस्थिति में बैठे-बैठे धरती का कर्ज चुका रहा। ।
34
जो करते छिपकर हमला वह होते कायर हैं
देख बहादुरों की वीरता शरमा जाते शायर हैं। ।
35
हुए शहीद जो मेरे पिता , क्या चुप बैठ जाऊं मैं
थे हौसले उनके बुलंद , क्या डर कर बैठ जाऊं मैं। ।
शहीद सैनिक का बेटा भी फौलादी हौसले वाला होता है। वह अपने पिता का स्थान लेने के लिए सदैव आतुर रहता है। वह चुप बैठ कर अपनी कायरता का परिचय देना नहीं चाहता।
36
बात जहां हीरो की होगी
गाथा वहां हिंद के वीरों की होगी। ।
37
इश्क तो पहली नजर में हो गया था
मातृभूमि इसका प्रमाण है
किए हुए इश्क का वादा
मरते दम तक निभाया था। ।
38
खुशनसीब होते हैं वह लोग
जो वतन की खातिर शहीद होते हैं
इन्हें ना समझो साधारण
यही तो सच्चे वीर होते हैं। ।
39
मुझे ना सुंदर तन चाहिए
मुझे ना ढेरों धन चाहिए
स्वास मेरी , मातृभूमि की
बस इतना अरमान चाहिए। ।
40
तिरंगा यूं ही हवा से नहीं फहराता
इसको फहराने के लिए
शहीदों की सांसे
मस्तानों की टोलियां आती है। ।
किसी भी देश का झंडा यूं ही नहीं लहरता , उसको शान से लहराने के लिए शहीदों की प्राणवायु आती है। लोगों को यह केवल हवा का एहसास होता है।
Read these too
Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Shayari collection for whatsapp status
Best hindi suvichar and anmol vachan