Best hindi suvichar and anmol vachan for success

By | September 6, 2019

Collection of the Best Hindi suvichar and Anmol vachan for success. These quotes are said by famous people from India and also from all over the globe.

हिंदी में लिखे हुए प्रेरणादायक हिंदी सुविचार और अनमोल वचन जो आपका जीवन बदल सकते हैं। जिन लोगो ने अपने जीवन में महानता हासिल की, उनके कहे गए अनमोल वचन आपको यह पढ़ने को मिलेंगे।

Best hindi suvichar and anmol vachan for success

Read this post till the end to get high quality best Hindi suvichar for better life and success.

1.

नीम का अपना महत्व है, शहद का अपना

अच्छे और बुरे का कोई मापदंड नहीं होता। । 

सभी वस्तुओं का अपना महत्व है ,नीम जिस प्रकार कड़वा होता है उसके विपरीत शहद मीठा होता है। सभी का कार्य अपनी जगह शोभा देता है , अच्छे और बुरे सभी इस जीवन में व्याप्त है इनको किसी पैमाने पर नापा नहीं जा सकता।

 

2.

विज्ञान और आध्यात्मिकता जुड़े हुए हैं
दोनों एक ही चीज है।
विश्वास मत करो अनुभव करो। ।

विज्ञान और अध्यात्म दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। आध्यात्मिकता और विज्ञान दोनों एक – दूसरे के बिना अधूरे हैं।

विज्ञान तभी सफल है जब आध्यात्मिकता उसके साथ है , आध्यात्मिकता की खोज विज्ञान के द्वारा ही संभव है , यह अनुभव करने की बात है।

 

3.

Best Hindi Suvichar Collection for education

Best Hindi Suvichar Collection for education

अगर किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाए तो

वह कुछ देर रोएगा

मगर संस्कार न दिए जाएं तो

जीवन भर रोएगा

संस्कार किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही अनमोल उपहार है , अगर किसी बालक को उपहार ना दिया जाए तो वह कुछ समय रो कर शांत हो जाएगा , और फिर अपने दैनिक जीवन में लग जाएगा। किंतु अगर बालक को संस्कार नहीं दिया जाए तो , वह पूरा जीवन लक्ष्यहीन और पतन हीन जीने के लिए विवश हो जाएगा।

 

उत्तम हिंदी सुविचार सफलता के लिए

4.

दूसरों के पैसों की चमक देखकर

कभी कभी अपना भी दिल बहल जाता है

दो वक्त की रोटी और सुकून वाली नींद से

पूरे महीने भर का जेब खर्च निकल आता है

आज लोगों के पास दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं होते , इसके लिए व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करता रह जाता है , किंतु दो वक्त की रोटी जुटा पाना ही बहुत बड़ा कार्य जीवन में हो जाता है। दूसरों के पैसे और चमक देखकर अपना दिल बहला लेना किंतु उसके पीछे पड़ जाना अपने जीवन की बर्बादी ही होती है।

क्योंकि पैसे वाले लोगों को सुकून की नींद कभी नहीं आती जो , सुख से दो वक्त की रोटी के बराबर कमा लेता है , उससे सुखी व्यक्ति कोई और नहीं हो सकता।

5.

Best Hindi suvichar on truth with images

Best Hindi suvichar on truth with images

हर सुनी सुनाई बात पर यकीन मत करिए

एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं

आपका उनका और सच। ।

जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं , ठीक उसी प्रकार हर एक बात के तीन चरण होते हैं।

कभी भी किसी बात पर यकीन करने से पहले ठहर कर सोचना चाहिए कि किसी भी बात के पीछे तीन लोग होते हैं स्वयं मैं , वह और सच।

जल्दबाजी में किया गया फैसला दुखदाई होता है इसलिए सत्य के तीनों चरणों को पहचानना आवश्यक हो जाता है।

6.

मेरा और मेरा बस इसी ने है घेरा
आज का इंसान बाहर से समुद्र हो रहा है
और अंदर से खाली हो रहा है। । 

आज का समाज केवल दिखावे की जिंदगी जीता है , अनुकरण करना और उसके पीछे अंधाधुन दौड़ना व्यक्ति की फितरत में शामिल हो गया है।  इस दिखावे – दिखावे में व्यक्ति बाहर से समुद्र की भांति विशाल और सुख समृद्ध नजर आता है , ठीक उसके विपरीत उसका जीवन और स्वयं वह अंदर से खोखला और बिल्कुल खाली खंडहर जैसा होता जा रहा है।

 

Read high-quality best hindi suvichar for success in life

7.

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करें
लोगों वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं

ऐसे लोगों के सामने सफाई देने की कोशिश ना करें , जो आपके ऊपर विश्वास ना करते हैं। ऐसे लोग आप की सच्चाई पर भी विश्वास नहीं करेंगे।  इसलिए ऐसे व्यक्तियों को सुनाने से कोई अर्थ नहीं जो आपके लिए समय की बर्बादी के अलावा और कुछ साबित ना हो।

8.

दूसरों को सहयोग देना ही
उन्हें अपना सहयोगी बनाना है

व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करता रहता है , किंतु वह किसी का सहयोग नहीं करता इसलिए वह किसी भी मोड़ पर अकेला खड़ा नजर आता है। जब तक आप किसी व्यक्ति के सहयोगी नहीं बनेंगे तब तक आपका भी कोई सहयोगी नहीं होगा। इसलिए व्यक्ति को किसी भी समय दूसरे व्यक्ति के सुख – दुख में शामिल होने की कोशिश करनी चाहिए।

 

9.

जो नहीं है उसकी चिंता छोड़ो
जो है उसका आनंद लीजिए

आज व्यक्ति सुख और समृद्धि की जीवन जीने के लिए अंधाधुन मजदूरी करता है,  जिससे उसका भविष्य सफल हो जाए। इस चिंता में वह अपनी पूरी जिंदगी व्यतीत कर देता है , किंतु हाथ में उसे कुछ नहीं लगता। इसलिए किसी भी व्यक्ति को चाहिए कि जो नहीं है उसकी चिंता छोड़कर जो उसके पास है उसको जीना चाहिए और उसका आनंद भरपूर लेना चाहिए। ताकि वह कल के लिए आज का समय बर्बाद ना हो।

 

Mahan vyakti ke suvichar

10.

इस बात को व्यक्त मत होने दीजिए  कि आपने क्या करने के लिए सोचा है

बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाए रखिए और इस काम को करने के लिए दृढ़ रहिए। ।

किसी भी कार्य के पूर्ण होने के पूर्व उसकी जानकारी दुनियाभर को देना यह मूर्खों के लिए शोभा देती है , किंतु बुद्धिमान लोग जब तक कोई कार्य सफल नहीं हो जाते तब तक अपने स्वजनों को भी जानकारी नहीं देते। किसी भी कार्य के सफल होने से पूर्व ढिंढोरा पीटना मूर्खतापूर्ण कार्य ही साबित होती है।

इसलिए कार्य के सफलता से पूर्व सूचना को गोपनीय ही रहने देना चाहिए।

 

Hindi shayari collection for whatsapp status

11.

बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है। । 

व्यक्ति के बोले हुए शब्द ही उसके पहचान का मुख्य कारण होते हैं , किसी भी व्यक्ति के द्वारा बोला गया शब्द अगले व्यक्ति को या तो दिल में बसा लेता है या दिल से निकाल देता है।  यह इंसान के मूल में निहित है , इसीलिए कहा जाता है किसी भी शब्द को बोलने से पूर्व पहले तीन बार सोचना चाहिए। तब उसका उच्चारण अगले व्यक्ति तक करना चाहिए अन्यथा बोले गए शब्द तीर की भांति होते हैं , जो छूटने के बाद वापस लौट कर नहीं आते।

 

Hindi quotes and suvichar on time

Best hindi suvichar said by famous personalities

12.

संगत से इंसान के स्वभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि विभीषण ,रावण के साथ रहकर भी नहीं बिगड़ा
और कैकई ,राम के साथ रहकर भी नहीं सुधरी। । 

आजकल लोगों में यह गलतफहमी है कि संगत से व्यक्ति का स्वभाव परिवर्तित होता है , जबकि ऐसा काफी हद तक सही नहीं है।

क्योंकि विभीषण एक उदाहरण के रूप में थे जो राक्षसों और दुराचारी लोगों के बीच भी रहकर एक सज्जन और साधु व्यक्ति थे।

ठीक उसी प्रकार एक सर्व ज्ञानी और जगत पालनकर्ता राम के ईश्वरीय रूप में साथ रहते हुए भी केकई का आचरण नहीं बदला।

13.

एक सामान्य आचरण की बात है

जहां दो मनुष्य बात कर रहे हो

उसके बीच में नहीं पड़ना चाहिए

इसी प्रकार जब कोई

ब्राह्मण हवन आदि कर रहा हो तो

उसके बीच में से गुजरना ठीक नहीं। ।

आजकल लोगों में मानवीय मूल्य की कमी आ रही है , संस्कार घटते जा रहे हैं और अंधानुकरण जीवन जीने की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। यह मनुष्य के लिए उसके मानवीय मूल्यों के लिए खतरे की बात साबित हो सकती है। जहां दो व्यक्ति बात कर रहे हो उसके बीच कभी बोलने की चेष्टा नहीं करनी चाहिए।

तथा किसी भी पूजा – पाठ , हवन आदि अनुष्ठान के बीच उठकर जाना नहीं चाहिए तथा उसकी अवहेलना करना नहीं चाहिए।  क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति का संस्कार उजागर होता है।

 

उत्तम सुविचारों का संग्रह

14.

स्वभाव में उदारता ,वचनों में मधुरता,
साहस , आचरण में विवेक
यह बातें कोई पा नहीं सकता
यह मूल में होनी चाहिए।

किसी भी व्यक्ति के वचनों में उदारता , मधुरता , साहस और विवेक होना चाहिए यह कोई दान में मिलने वाली चीज नहीं है। इसका व्यक्ति स्वयं अपने ज्ञान और अनुभव के कारण अर्जन करता है और यही उसके जीवन को महान बनाता है। लोग उसकी इसी महानता के कारण गुणगान करते हैं उसे याद करते हैं और उसकी मिसाले देते हैं।

 

15.

साईं इतना दीजिये जा में कुटुंब समाए 

मैं भी भूखा न रहूं साधु न भूखा जाये। ।

आज व्यक्ति पैसो के पीछे इतना अंधाधुन भाग रहा है कि , वह अपने जिंदगी को जीना ही भूल गया है। एक सच्चा सुखी और इमानदार व्यक्ति इतने ही पैसों की उम्मीद करता है , जितने में उसका परिवार खुशी से जी सके और उसके हित नाते कुटुंब भी उससे दुखी ना हो ऐसे व्यक्ति ही जीवन को जीने का सही तरीका जानते हैं।’

Read more posts

Health quotes in hindi

Shivaji maharaj suvichar 

Anmol vachan in hindi 

Swami vivekanand suvichar 

Hindi suvichar on life

Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes and suvichar on mother

Hindi love quotes and shayari

Struggle quotes in hindi

 

Follow us

Facebook page

5 thoughts on “Best hindi suvichar and anmol vachan for success

  1. पूर्वी

    मगर संस्कार न दिए जाएं तो जीवन भर रोएगा….. नहीं सब को रुलाएगा । क्यूंकी वो इंसान राक्षस बन चुका होता है । अभी हम महाराष्ट्र गवारमेंट और गांधी परिवार को में देख रहे है। वोह इंसान विरोधी भी है और देश विरोधी भी। इसे आधुनिक राक्षस इसे कहेते है ।

    Reply
  2. DWARKA KISANDAS AGARWAL

    बहुत-बहुत धन्यवाद इतना अच्छा सुविचार और अनमोल वचन लिखने के लिए

    Reply
  3. Nitin

    यह सभी हिंदी कोट्स बहुत अच्छे हैं और बहुत प्रेरणादायक भी हैं. मैंने आपके पोस्ट को अपने फेसबुक पर शेयर किया है

    Reply
  4. mansi

    आपने बहुत ही अच्छा सुविचार लिखा है यह मेरे लिए काफी अच्छा पोस्ट है क्योंकि मैं रोज ऐसे पोस्ट पढ़कर मोटिवेटेड होती हूं

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *