Sai Baba Quotes Hindi साईं बाबा कोट्स

By | March 11, 2023

दीन-दुखियों की सदैव सेवा के लिए तत्पर,अपना सर्वस्व न्योछावर कर के भी जरूरतमंदों की मदद करना केवल साईं बाबा की महानता और उनके ईश्वर रूप में अस्तित्व की वकालत करता है। इस लेख में आप साईं बाबा से संबंधित सुविचार,कोट्स,अनमोल वचन आदि का विस्तृत रूप से अध्ययन करेंगे।अपने जीवन में इन्हें अपनाकर एक नई दिशा प्रदान करेंगे।आशा है यह लेख आपके जीवन को एक सकारात्मक ऊर्जा से भर सकेगा तथा

स्वयं के भीतर छुपे हुए सत्य को जानते हुए आप जरूरतमंदों तथा दीन दुखियों की सेवा करेंगे और सबको हृदय से स्वीकार करेंगे।इस उम्मीद के साथ यह लेख प्रस्तुत है –

Sai Baba Quotes Hindi (साईं बाबा के प्रेरणादायक सुविचार)

1

बाबा तू कितना महान है

दीन दुखियों की सेवा करता

तू देवता के समान है

साईं तू कितना महान है।।

2

थोड़ा सा सब्र रख ए बंदे

जो नसीब में होगा

वह खुदा तुझे अवश्य देगा।

3

अपने कष्टों से छुटकारा पाना है

तो….

दूसरों के कष्ट को दूर करना सीखो।

4

जो साईं की शरण में चला जाता है

वह शांति और प्रेम का उपासक हो जाता है।

Proud Hindu Quotes in Hindi

God Quotes In Hindi

5

ऐसे कर्म कर तू बंदे

की मालिक से नजरें मिला सके

और मालिक तुझे गले लगा सके

सबका मालिक एक।।

6

जो एक बार शिर्डी वाले

बाबा को जान जाता है

वह फिर बाबा का हो जाता है।

7

दूसरे के दुख को स्वयं पर रखकर महसूस करो

ईश्वर तुम्हारे दुखों को भी महसूस करेगा।।

जय साईं राम।

8

किसी के आगे झुकने से अच्छा है

उस मालिक के आगे झुको

जो तेरा दिन रात का हिसाब रखता है। ।

जय साईं राम।

9

सब एक ही ईश्वर की संतान है

वह ईश्वर अपने बच्चों को कभी

गिरने नहीं देता

उसका सदैव सहारा बना रहता है।

सबका मालिक एक।

Shri Hanuman quotes in Hindi

भोलेनाथ कोट्स, महाकाल स्टेटस | Shiva quotes in hindi

10

उस मालिक की आंखें

भक्तों पर सदैव रहती है,

 दुख में सहारा देती है तो

सुख के द्वार भी खोलती है।।

साईं बाबा मोटिवेशनल कोट्स Sai Baba Motivational Quotes

1

पल भर में राजा कर दे

क्षणभर में रंक

अच्छे कर्म करता चल बंदे

कट जाएंगे दुख के फंदे।।

2

साईं को ढूंढना है तो

जरूरी नहीं कि वह शिर्डी मिले

झांक कर देख अपने भीतर

 साईं भक्तों के हृदय मिले।।

3

लाखों-करोड़ों निंदा सुनकर

दीन दुखियों की सेवा कर

जो तनिक विचलित नहीं होता

वही मालिक का शरणागत होता है।

सबका मालिक एक!

4

मनुष्य को अपने अच्छे कर्म

कभी नहीं छोड़ना चाहिए

यह कर्म उसे मालिक से जोड़े रहता है।।

जय साईं राम

5

कोई कितना ही तुम्हारे लिए कांटा बिछाए

उस मालिक का विश्वास फूल ही बनाएगा।।

6

सच्चे हृदय से अगर ईश्वर की आराधना करो

तो उनकी वास्तविक लीलाओं का अनुभव होगा।।

Krishna Quotes in Hindi (कृष्ण जी के लिए अनमोल विचार)

Vishwakarma Puja Quotes in Hindi

साईं बाबा का विश्वास अनमोल वचन Shirdi Sai Baba Quotes on Faith

1

प्रेम पर विश्वास कर ए बंदे

खुदा तुझे कभी दुखी नहीं करेगा।।

2

तुम्हें दुनिया से प्रेम पाना है

तो……

प्रेम को बांटना भी पड़ेगा

सबका मालिक एक।

3

मनुष्य का जन्म केवल कर्म के लिए हुआ है

कठिनाइयां उसकी परीक्षा के लिए होती है

इस परीक्षा को अपने कर्मों से

पास कर सकते हो ! सबका मालिक एक।।

4

सुख-दुख,हानि लाभ,जीवन-मरण

यह तो परमात्मा की देन है

पर जिस पर परमात्मा की कृपा होती है

वह इन सब से परे रहता है।

ओम साईं राम।।

5

साईं मेरा ऐसा फकीरा

जिस पर हाथ रखे हो जाए हीरा।।

Santoshi Mata Quotes

Sita Quotes in Hindi माता सीता के अनमोल वचन।

Shailputri Quotes in Hindi(माता शैलपुत्री के अनमोल वचन)

शिरडी वाले साईं बाबा का प्रेम विचार Shirdi Sai Baba Buotes on Love in Hindi

1

प्रेम से बढ़कर दुनिया में

और कोई चीज नहीं है।।

2

दूसरों के चेहरे पर मुस्कान देखोगे

तभी तो अपने चेहरे पर मुस्कान देख पाओगे।

3

साईं तेरे चरणों में मिलता है सहारा

जाएं तो हम जाएं कहां तू ही है हमारा।।

4

प्रेम का बंधन तुझसे कभी छूटे ना

बंधी है प्रीत की डोर अपनी कभी टूटे ना।।

5

साईं के प्रेम में मिल जाती है जिसको शरण

सफल हो जाता है इस जगत में अपना जन्म।।

Kalratri Mata Quotes in Hindi(माँ कालरात्रि के अनमोल वचन)

Siddhidatri Mata Quotes in Hindi(सिद्धिदात्री माता के अनमोल वचन)

Mahagauri Mata Quotes in Hindi (महागौरी के अनमोल वचन)

साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस Sai Baba Whatsapp Stetus

1.

गरीबों और बेसहारों की सेवा में

जो आनंद मिलता है

वह और कहां मिल सकता है

सबका मालिक एक।।

2

स्वयं को ईश्वर के चरणों में समर्पित कर दो

ईश्वर तुम्हारे सभी कष्टों को दूर कर देगा

अंत समय तुम्हें मोक्ष की प्राप्ति भी होगी।।

3

जो तुम्हारे हैं वह तुम्हें देखकर व्यस्त नहीं रह सकते

और जो व्यस्त होते हैं वह तुम्हारे नहीं हो सकते

ईश्वर सबका भला करें, सबका मालिक एक।।

4

जो प्रेम भक्ति और पूर्णनिष्ठा से

ईश्वर की सेवा करता है

उसे परम आनंद की अनुभूति होती है।।

5

वह भक्त मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है

जो प्रत्येक जीव में मेरा दर्शन पाता है।।

बाबा खाटू श्याम कोट्स ( कामना सिद्धि वाले )

6

यह सृष्टि नश्वर है इसकी भोग विलासिता में मत उलझो

अपने जीवन का मूल्य समझो और आत्मा को परमात्मा से

जोड़ने का प्रयत्न करो। सबका मालिक एक।।

7

मुश्किलों से जितना दूर भागोगे

मुश्किले उतने तुम्हारे पीछे आएंगी

उससे डटकर सामना करो

ईश्वर तुम्हारी मदद अवश्य करेगा।

जय साईं राम

8

जो ईश्वर की लीलाओं का गुणगान करता है

उसे परम आनंद और असीम संतोष की प्राप्ति होती है।

जय साईं राम

9

केवल भौतिक वस्तुओं का भेंट, गुरु दक्षिणा नहीं कहलाता,

गुरु की आज्ञा का पालन भी, गुरु दक्षिणा के समान है।।

10

जब तक स्वस्थ शरीर है

तब तक स्वस्थ संसार है।।

11

भय चिंता और दुख के बिना

जीवन की

वास्तविक स्थिति का दर्शन होता है।।

12

कैसी भी परिस्थिति आ जाए

मां बाप से जुदा मत होना

सदैव उन पर विश्वास करो

सबका मालिक एक।।

13

निष्काम भाव से दीन दुखियों की सेवा करो

तुम्हें वास्तविक आनंद की अनुभूति होगी।।

14

दूर रहकर भी मैं तुम्हारे करीब रहता हूं

जहां भी स्मरण करो वहीं मौजूद रहता हूं।।

शिरडी वाले साईं बाबा को अनेकों नाम से जानते हैं (श्रद्धा सबुरी,शिर्डी वाले बाबा)उनका जीवन में सदैव लक्ष्य रहा वह जरूरतमंदों और दीन-दुखियों की सेवा करते रहे।उनके पास जो भी अपने कष्ट को दूर करने की आस लेकर उपस्थित हुआ उन सभी के कष्टों को उन्होंने हर लिया।वह सदैव एक ही ईश्वर के उपासक रहे,उन्होंने विभिन्न प्रकार के कर्मकांड आदि पर विश्वास नहीं किया।उन्होंने केवल और केवल सेवा भावना को ही अपनी पूजा माना और निस्वार्थ भाव से सभी लोगों की तथा समाज की सेवा की।

वह किसी भी संकट से स्वयं अकेले लड़ते हुए सब को बचाते रहे। बड़ी बड़ी विपदाओं को दूर करने के लिए उन्होंने अनेकों प्रार्थनाएं कीसभी प्राणियों और जीव को प्रेम का वास्तविक अर्थ समझाया और मालिक की प्राप्ति के लिए मार्ग भी दिखाया।आज उनके करोड़ों-करोड़ अनुयाई हैं जो उनके आस्था-विश्वास को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

शिर्डी जो उनका एक परमधाम है ,वहां श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं और अपने बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हैं।आज के लेख में हम शिरडी वाले साईं बाबा को समझने और जानने का प्रयत्न करेंगे तथा उनके दिखाए हुए मार्ग का अनुकरण करना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें –

Chandraghanta Mata Quotes in Hindi (माँ चंद्रघंटा के अनमोल वचन)

Brahmacharini Mata Quotes In Hindi (मां ब्रह्मचारिणी कोट्स)

Skandamata Quotes in Hindi (मां स्कंदमाता के अनमोल विचार)

Kushmanda Mata Quotes in Hindi मां कुष्मांडा के अनमोल विचार

Katyayani Quotes in Hindi (माँ कात्यायनी के अनमोल वचन)

निष्कर्ष –

शिरडी वाले साईं बाबा कि आज जितनी भक्ति की जाए वह कम है। इन्होंने जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझाते हुएप्रेम के वास्तविक महत्व को उजागर किया है। दीन दुखियों की सेवा करना इनके लिए परम धर्म था।इस धर्म को उन्होंने आजीवन निभाया।आज उनके करोड़ों अनुयाई इनके प्रति श्रद्धा रखते हैं और उनके विचारों को आगे बढ़ाते हैं।आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो,अपने विचार या भाव प्रकट करने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।

One thought on “Sai Baba Quotes Hindi साईं बाबा कोट्स

  1. PAWAN SONI

    this is very helpful for all peoples apko bahut bahut dhanyabad aapne itni acchhi post taiyar ki sai baba sabka bhala karein

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *