Safalta Quotes in Hindi

By | February 21, 2023

सामान्य से अलग हटकर प्रयास करने वाले लोग सफलता की परिभाषा तय करते हैं। आशा है आप भी किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाह रहे होंगे, अगर हां तो आज के लेख में आप सफलता के मूल मंत्र को जानेंगे और अपने जीवन में निश्चित लक्ष्य तथा सफलता को प्राप्त करने के लिए उद्धृत होंगे। जो व्यक्ति कर्मशील, तथा लक्ष्य पर सदैव दृष्टि रखता है वह उस क्षेत्र में अपने पुरुषार्थ को सिद्ध करता है। प्रस्तुत लेख में आप सफलता के लिए अनमोल वचन सुविचार पढेगे।

Safalta Quotes in Hindi(सफलता के लिए प्रेरणादायक वाक्य)

1

आपका नजरिया आपकी

सफलता असफलता को

तय करता है

2

बिना लक्ष्य के व्यक्ति भटकता रहता है

निश्चित लक्ष्य ही

व्यक्ति को कर्मठ कर्मशील बनाता है।

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

3

अपनी परिस्थितियों का

श्रेष्ठ इस्तेमाल करने वाला

लक्ष्य पर अवश्य पहुंचता है

4

अपनी सोच बदल कर

आप अपना

जीवन बदल सकते हैं

5

लक्ष्य निर्धारण से पूर्व

आत्म विश्लेषण आवश्यक है

फिर अनुशासित होकर

उस लक्ष्य को प्राप्त करना

6

कामयाब होने के लिए

आपकी सकारात्मक दृष्टि के साथ

निश्चित लक्ष्य का होना आवश्यक है

7

व्यक्ति की खराब सोच

उसके मानसिक विकलांगता का

प्रदर्शन करती है

Struggle quotes in hindi

कर्म के लिए अनमोल वचन (Karma ke Liye Shayari)

8

अपनी क्षमता को बड़ा समझते हुए

दूसरों की क्षमता को

कम नहीं आंकना चाहिए

9

छोटी सफलता से

संतुष्ट हो जाना

बड़ी सफलता में बाधा है।

10

बड़ी सफलता के लिए

कार्य की निरंतरता का होना जरूरी है

जिसे हम सफलता की कुंजी कहते हैं।

11

आप अपना प्रयास जारी रखें

तो किसी भी लक्ष्य को

पाया जा सकता है।

12

जीवन एक संघर्ष है

सफलता के मार्ग में

कई बाधाएं आएंगी

जिन से घबरा कर बैठना

हार की निशानी है।

21 Motivational hindi quotes, suvichar, shayari

13

सफलता को यथाशीघ्र पाने के लिए

अपने समय का प्रबंधन कीजिए

समय आपको हर वह सफलता

दे सकती है जिसके आप हकदार हैं।

14

जीवन में बिना संघर्ष के कुछ नहीं प्राप्त होता

प्राप्त करने के लिए

सदैव संघर्ष करने की आवश्यकता होती है।

15

किसी बड़े संकल्प से पूर्व

अपने आत्मस्थिति का अवलोकन करें

और फिर एक अनुकूल माहौल बनाकर

अपने संकल्प को पूर्ण करें।

संबंधित लेख का अध्ययन करें

Rich Quotes in Hindi

Anmol vachan in hindi 

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

सोमवार के लिए सुविचार (Monday Quotes in Hindi)

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Shayari collection for WhatsApp status

Shubh Ratri Quotes

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi

Friendship and Dosti Quotes in Hindi

समापन

व्यक्ति जन्म से संघर्ष आरंभ कर देता है उसे किसी भी चीज की प्राप्ति के लिए संघर्ष तो करना पड़ता है आप भी अपनी सफलता के लिए अगर संघर्ष को जारी रखते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। सफलता उन्हीं को प्राप्त होती है जो अपने लक्ष्य के लिए पूरी निष्ठा के साथ तत्पर रहते हैं उसे प्राप्ति के लिए दिन रात संघर्ष करते हैं। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *