Khatu shyam quotes in Hindi, status बाबा खाटू श्याम

By | November 7, 2022

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा का मंदिर अत्यंत ही पावन है, यहां जो भी उचित मांगे मांगी जाती हैं, श्याम बाबा उन्हें तुरंत पूर्ण करते हैं। दीन-दुखियों की मनोकामनाओं को बाबा पूर्ण करने में अधिक समय नहीं लगाते। श्याम बाबा द्वापर युग के बर्बरीक है जो स्वयं श्री कृष्ण के आशीर्वाद से कलयुग में पूर्ण शक्ति धारण करते हैं, वह श्याम के नाम से प्रसिद्ध है। इनके दरबार में दीन-दुखियों की आशा मनोकामना प्रतिदिन पूरी होती है। यही कारण है कि बाबा के दरबार में प्रतिदिन लाखों लोग अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं आपकी शक्ल मनोकामना खाटू श्याम बाबा पूर्ण करें इसी उद्देश्य के साथ यह लेख प्रस्तुत है।

खाटू श्याम अनमोल वचन

1

द्वार तेरे श्याम मेरे

क्या छोटा और क्या बड़ा

शीश झुकाय हर कोई

आस लिए है खड़ा।

Khatu shyam quotes in Hindi, hare ke sahare ka vachan, baba shyam ke anmol vachan, suvichar hare ke share ka

Khatu shyam quotes in Hindi

2

जब जीवन भारी लगने लगे

दुनिया में जब कोई अपना ना मिले

तो एक बार श्याम बाबा के दरबार आओ

दुनिया तुम्हारी और तुम दुनिया के हो जाओ।

khatu shyam status, best  quotes for shyam baba, khatu khyan ke suvichar , hare ke sahare ka sndesh, shyam baba ka shubhkamna sndesh

khatu shyam status

3

स्वयं को साबित करना है तो

अपनी आत्मशक्ति और

श्याम बाबा पर दृढ़ विश्वास करो

हर असंभव कार्य संभव हो जाएंगे।

baba khatu shyam quotes, khatu shyam ke sandesh, best wishes khatu shyam

baba khatu shyam quotes

4

सुना हे हर बीमारी का इलाज

श्याम बाबा का दरबार है

जय खाटू श्याम बाबा की ।

5

रूठ जाय जो किस्मत तेरी

एक बार श्याम को ध्या लेना

बुलाय जो बाबा शरण अपनी

कही न देर लगा देना।

6

झूठे विश्वास, विचार दुख आदि का

त्याग कर एक बार

बाबा के दरबार आ जाओ

तुम्हारे सब कार्य स्वयं पूर्ण हो जाएंगे।

7

श्याम बाबा पर अटूट विश्वास ही

इस भवसागर से निकलने का एकमात्र सहारा है।

8

आपका अटूट विश्वास ही

आपके सभी दुखों का नाश करती है।

9

अपने मन के भीतर श्याम नाम का जाप करो

फिर देखो जीवन में वह चमत्कार होते हैं

जो आपके जीवन को सौभाग्यशाली बनाएगी।

10

तुम्हारे उतने ही कार्य पूर्ण होते हैं

जितना तुम्हें विश्वास होता है।

संबंधित लेख भी पढ़ें

God Quotes In Hindi

Shri Hanuman quotes in Hindi

भोलेनाथ कोट्स, महाकाल स्टेटस | Shiva quotes in hindi

Vishwakarma Puja Quotes in Hindi

Santoshi Mata Quotes

Shailputri Quotes in Hindi(माता शैलपुत्री के अनमोल वचन)

Khatu shyam quotes and captions in hindi

11

हार मान कर बैठने से अच्छा है

श्याम बाबा का ध्यान करना

जो हर मर्ज की दवा है।

12

श्याम के चरण में ही मेरा घर द्वार है

उस श्याम के बारम्बार प्रणाम है। ।

13

उनका विश्वास ही एक

अद्भुत शक्ति देती है

जो हर परिस्थितियों में

सहारा बन जाती है।

14

अति उत्साह में तुम किसी जीव का

दिल कभी मत दुखाओ

क्योंकि हर कण में बाबा का बास है।

15

भाग्य के भरोसे बैठने वालों पर

बाबा की अपनी कृपा नहीं बरसाते

थोड़ा भरोसा और कर्म करो तो

हर कार्य बाबा है पूर्ण करते।

16

थक जाती है अंखिया बिन श्याम तेरे दर्शन को

मिल जाता है सहारा तेरे दरबार में आने को।

17

मिलती न मोहब्बत इतनी

मेरे श्याम तेरे बिना

मिल गया है सबकुछ बाबा

तुमसे मांगे बिना।

18

बड़े बड़े संकट स्वयं टल जाते हैं

जब तेरा नाम दिल से लेते हैं।

19

खाटू श्याम का धाम निराला,

आवे जो हो जाए निहाला।

20

रखना श्याम हमेशा अपने प्रेम की छांव में

जीवन यूं ही कट जाए तेरे प्रेम की नाव में।

संबंधित लेख भी पढ़ें

Chandraghanta Mata Quotes in Hindi (माँ चंद्रघंटा के अनमोल वचन)

Brahmacharini Mata Quotes In Hindi (मां ब्रह्मचारिणी कोट्स)

Skandamata Quotes in Hindi (मां स्कंदमाता के अनमोल विचार)

Kushmanda Mata Quotes in Hindi मां कुष्मांडा के अनमोल विचार

Katyayani Quotes in Hindi (माँ कात्यायनी के अनमोल वचन)

Kalratri Mata Quotes in Hindi(माँ कालरात्रि के अनमोल वचन)

निष्कर्ष

खाटू श्याम बाबा श्री कृष्ण द्वारा मिले आशीर्वाद के कारण कलयुग में शक्तिशाली हैं, वह देव रूप में स्थापित हैं जो दुखी तथा कष्ट झेल रहे भक्तों को उनके दुख पीड़ा से मुक्ति दिलाते हैं। आज उनके दरबार में लाखों-करोड़ों लोग अपने दुख, तकलीफ, पीड़ा के साथ आते हैं और हंसते खेलते वहां से लौटते हैं। हर तरह की मनोकामना भक्त बाबा के दरबार में पाते हैं।

बाबा भक्तवत्सल हैं, भक्तों के द्वारा मांगे गए आशीर्वाद को कभी पूर्ण करने में देर नहीं लगाते भक्तों के कल्याण में वह सदैव तत्पर रहते हैं। उनके भक्त अपने बाबा को मनाने के लिए दूर-दूर से यात्रा कर दरबार आते हैं और पूरी आस्था भक्ति के साथ उन्हें समर्पित भाव से मनाते हैं। बाबा को और अधिक भक्तों से आशा नहीं होती, बस भक्तों के बुलावे पर बहुत तुरंत चले आते हैं और भक्तों के द्वारा मांगी गई मनोकामना को पूर्ण करते हैं। आपको भी खाटू श्याम बाबा की कृपा प्राप्त हो।

आशा है उपरोक्त खाटू श्याम बाबा के अनमोल वचन आपको पसंद आए हो आपके जीवन के लिए खास हो आपको श्याम बाबा की कृपा प्राप्त हो। अपने सुझाव विचार कमेंट बॉक्स में लिखें हमें आपके प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *