आज हम लिखने जा रहे हैं अनमोल वचन संग्रह जिसमे आपको सभी प्रकार के सुविचार मिलेंगे। Below you will read Best Anmol vachan with meaning. Which is said by famous people and personalities of India. Like Swami Vivekanand, Chanakya, and other personalities.
More than 50 Anmol vachan are written below.
Best Anmol vachan with images for you
Read every Anmol vachan carefully to understand from within.
1
जब कोई पूरी तन्मयता से
किसी कार्य को करता है
तो उसे
हार का मुंह नहीं देखना पड़ता ।।
2
जीवन हर पल संघर्ष का नाम है
अगर आप सच्चे खिलाड़ी हैं
और जीतने का पूरा दम-खम रखते हैं
तो कोई आपको हरा नहीं सकता।
3
हार मान कर बैठने वाले
कायर कहलाते हैं
उठो और पुनः
स्वयं को साबित करो
आप हारने वालों में से नहीं है।
4
आपकी हैसियत से ज्यादा ईश्वर
तभी देता है जब
आप उसके कार्यों में सहायता करते हैं। ।
5
समय-समय पर अपनी गलतियों का
विश्लेषण करो
यही विश्लेषण आपको
सफलता के राह पर लेकर जाएगी।
6
शब्द और बोल
व्यक्ति का आईना होता है
चेहरा तो हालात बदल देते हैं।
7
संकट से लड़ाई का एकमात्र हथियार है धैर्य।
जब किसी व्यक्ति पर संकट और विपरीत परिस्थितियों का समय हावी हो तो उसे धैर्य धारण करना चाहिए , धैर्य का सहारा संकट की लड़ाई में अचूक हथियार है।
8
आत्मविश्वास की कमी
पराजय का मूल कारण है।
9
जिस धागे में गांठ नही पड़ती
उसपर कैंची नहीं चलती।
जो सीधे और सरल होते हैं , उन पर कोई विपत्ति नहीं आती। ईश्वर उनकी सदैव रक्षा करता है।
Best anmol vachan in hindi
1
सत्य के राह में चलना अच्छा है
इस राह में भीड़ कम मिलती है।
सत्य की राह पर चलना सबके लिए आसान नहीं है , इस पर कोई विरला व्यक्ति ही चल सकता है। इसलिए इस राह पर चलने वालों की संख्या कम होती है।
2
दूसरों की खुशी मैं जो सुख है वह कहीं और नहीं। ।
जरूरतमंदों और दूसरे लोगों की सेवा करके जो खुशी प्राप्त होती है वह खुशी कहीं और नहीं मिल सकती।
3
तालाब भरने पर मछली चींटी को खाती है
और तालाब सूखने पर चींटी मछली को। ।
समय सभी का आता है , अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए नाकी किसी को कष्ट देने में अपना समय व्यतीत करना चाहिए। समय सबका बदलता है अपने समय में दूसरों को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए।
Suvichar by famous people
1
अवसर पड़ने पर जो बदल जाए वह
कभी आपका हितेषी नहीं हो सकता। ।
जो व्यक्ति अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आपसे जुड़ा हो , समय पडने पर बदल जाता है , ऐसे व्यक्तियों से सदैव सावधान रहना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति बड़े ही घातक होते हैं।
2
कामयाबी चाहिए तो कोशिश है करते रहो। ।
कामयाबी उसी को प्राप्त होती है , जो कोशिश करते रहते हैं। अन्यथा बैठे रहने वालों के लिए कामयाबी सदैव दूर ही रहती है।
3
जब कोई आपसे जलने लगे तो
समझ लीजिए
आप कामयाब हो रहे है। ।
जब कोई व्यक्ति आपसे ईर्ष्या का भाव रखें तो समझ लेना चाहिए वह आप से नहीं आपकी काबिलियत से ईर्ष्या कर रहा है , इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है।
4
बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनीये
जो खुद पीसकर दूसरों की जिंदगी मे रंग भरते है।
व्यक्ति को साधु की भांति होना चाहिए , जो सदैव दूसरों को सुख – समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं , और स्वयं अपना जीवन कष्टमय जीते हैं।मेहंदी का पत्ता स्वयं नष्ट होकर भी दूसरों के जीवन में खुशियों का रंग भरते हैं।
5
अपने जीवन को इतना भी सस्ता मत बनाओ
की छोटे मोटे आदमी भी तुमसे खेलकर चले जाएं। ।
व्यक्ति को अंतर्मुखी भी होना चाहिए और मजबूत भी ऐसा ना हो आप किसी को ऐसा अवसर दे दे कि कोई तुच्छ व्यक्ति भी आपसे टकरा जाए।
Anmol vachan for dp and status purpose
1
रिश्ते नाते मतलब की पटरिया है
जरूरत खत्म रिश्ते खत्म। ।
वर्तमान समय में रिश्ते – नाते मतलब और स्वार्थ पर आधारित होते हैं। जैसे ही आपसे स्वार्थ खत्म हो जाता है , रिश्ते – नाते भी समाप्त हो जाते हैं। जरूरत है आपको सतर्क रहने की ऐसे रिश्तो की पहचान करें और उनके व्यवहारों पर नजर रखें।
2
लोग कहते हैं पैसा आए तो कुछ करके दिखाऊं
पैसा कहता है कुछ करके दिखाए तो मैं आऊं। ।
पैसा लोगों के पास तभी आता है जब वह मेहनत करते हैं। खाली बैठे दिन गिनने से पैसा कभी नहीं आता। इसलिए मेहनत करने पर ही पैसा आपको प्राप्त होगा जरूरत है समय का सदुपयोग कर मेहनत करने का।
3
परछाई इस बात का संकेत है
कि आपके आसपास उजाला है।
जिस प्रकार परछाई के आस-पास उजाला होने का संकेत मिलता है। उसी प्रकार आपकी असफलता के आस-पास सफलता का स्रोत भी छिपा होता है। धैर्य व संयम से आप सफलता रूपी प्रकाश को प्राप्त कर पाएंगे।
4
जो व्यक्ति आप से ईर्ष्या करते हैं
उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं
क्योंकि वह पहले ही स्वीकार कर चुके हैं
कि आप उनसे श्रेष्ठ हैं।
जब आपको सफलता मिलती है तो लोग आप से ईर्ष्या करने लगते हैं , इसलिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर और अधिक सफलता की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिए।
5
अनमोल वचन आपके लिए जो जीवन में उपयोगी हैं
किसी को अपनी सफाई देने की जरूरत नहीं
क्योंकि जो आपको जानते हैं
उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं।
जो आपके विषय में जानते है परिचित है उन्हें सफाई देने की कोई आवश्यकता नहीं , आपका चरित्र ही आपकी गवाही देता है।
6
आप किसी को कुछ देना चाहते हैं
तो उससे ऐसा समय दीजिए
जो वह चाह कर भी नहीं भुला सके।
कोई भी व्यक्ति कोई दिया गया मूल्यवान से मूल्यवान वस्तु समय पड़ने पर लौटाया जा सकता है , और आपके ऋण से मुक्त हो सकता है। इसलिए अच्छा समय और पल दीजिये जिसे कोई लौटा न सके।
7
क्रोध और आंधी दोनों खतरनाक होती है,
शांत होने के बाद तबाही का पता चलता है।
क्रोध और आंधी से तबाही का पता इनके समाप्त होने के बाद चलता है , इसलिए क्रोध के समय शांत रहना ही आपको बड़ी तबाही से बचा सकता है।
8
जब कोई व्यक्ति किसी कार्य के प्रति
सच्ची लगन और निष्ठा रखता है
तो उसे कभी भी हार का
सामना नहीं करना पड़ता है।
9
जब आप ईश्वरीय कार्य में
स्वयं से सहायता करते हैं
तो ईश्वर आपकी स्वयं
सहायता करने लगता है।
Final words
ऐसे ही और अनमोल वचन और विचार पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |
Related posts
Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning
Hindi shayari collection for whatsapp status
Hindi quotes and suvichar on time
Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi
Hindi quotes and suvichar on mother
Best hindi suvichar and anmol vachan
good work sir acha pryas hai thanks
Thanks
बहुत बढ़िया अनमोल वचन एवं सुविचार का संग्रह स्थापित किया है आपने। मुझे यह सभी कार्य प्रेरणादायक लगे और जीवन में मार्गदर्शन करेंगे।
Very motivational quotes..
Thank you sir for sharing
Thanks kamal.
Keep supporting and keep visiting.
Very good hindi quotes and anmol vachan. I loved them and will recommend it to my friends too. Thanks
Read our other Hindi quotes and suvichar articles for more good knowledge.