Hindi shayari collection sad happy for whatsapp status

By | August 4, 2019

हिंदी शायरी का संग्रह जो आपको अंदर तक सोचने पर मजबूर कर देगा। और आपको जीवन में एक नयी राह दिखाएगा। In this post, you will read a collection of sad and happy hindi shayari with deep meaning.

 

Best hindi shayari collection for status and dp

 

जख्म मेरे सीने के भर जाएंगे

आंसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे

यह मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया

वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएंगे। ।

अगर जीवन में धोखा नहीं खाना चाहते हैं तो सब पर विश्वास करना बंद कर दें। और किसी से कोई आशा न रखें।

 

इंसान अपने मतलब की बात करने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेता है
और
मतलब निकलने के बाद किनारा करने का भी कोई ना कोई वजह तलाश लेता है। ।

इस पृथ्वी पर इंसान से बेहतर कोई नहीं हो सकता और इंसान से बुरा भी कोई नहीं हो सकता क्योंकि ऐसे इंसान भी इस पृथ्वी पर मौजूद है जो अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए लोगों से जुड़ जाते हैं।

और स्वार्थ पूर्ति होने के उपरांत उनका किनारा कर देते हैं उन्हें भुला देते हैं।

Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन

Shivaji maharaj suvichar शिवजी महाराज के अनमोल वचन 

 

अपनी पीठ को संभाल कर रखना चाहिए
क्योंकि शाबाशी और खंजर दोनों यही मिलते हैं। । 

पीठ एक ऐसी चीज है जिस पर शाबाशी और खंजर दोनों मिलते हैं।

अगर व्यक्ति थोड़ा सा भी जागरूक हो लोगों की परख करने की क्षमता हो तो वह व्यक्ति खंजर खाने से बच सकता है अन्यथा उसे कहीं भी धोखा मिलेगा।

 

 

चेहरे के रंग को देख कर दोस्त ना बनाना
‘तन’ का काला चलेगा , लेकिन मन का काला नहीं। ।

किसी भी व्यक्ति के रंग को देखकर उस व्यक्ति का आकलन नहीं करना चाहिए क्योंकि सुंदरता हृदय की देखी जानी चाहिए ना कि शरीर की शरीर तो प्रकृति से जुड़ी है जबकि हृदय परमात्मा से जुड़ा होता है।

Anmol vachan in hindi ( high quality )

Swami vivekanand suvichar 

 

Sad Hindi shayari collection

अपने आपको अच्छा साबित करने की
जरूरत नहीं है
जो आप को समझते हैं  ,उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं
बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है। । 

स्वयं को इतना मजबूत बनाएं कि किसी और को सफाई देने की आवश्यकता ना रहे। क्योंकि जो आप पर विश्वास करता है उसके सामने सफाई देने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।  और जहां सफाई देने की आवश्यकता पड़ती है वहां अविश्वास सदैव रहता है।

 

कुछ लोग अपने पास बुला कर फिर दूर कर देते हैं
ना चाहते हुए भी मुझे लिखने पर मजबूर कर देते हैं। ।

लोग आज किसी के पास भी स्वार्थ के लिए आते हैं अथवा बुलाते हैं और जब उन्हें आभास होता है कि उनका स्वार्थ पूरा हो गया है तो वह उन लोगों को अपने से दूर कर देते हैं या दूर हो जाते हैं।

Hindi suvichar on life

Subhashita sanskrit quotes with hindi meaning

 

बेस्ट हिंदी शायरी कलेक्शन आप लोगो के लिए

 

अपनों को ही गिरा दिया करते हैं कुछ लोग
खुद को गैरों की नजर में उठाने के लिए। ।

समाज में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो दूसरों की नजर में उठने के लिए अपने को अच्छा दिखाने के लिए कितने ही अच्छे लोगों को धोखा देते हैं इस क्रम में वह अपने परिवार तक को नहीं छोड़ते ऐसे लोगों की पहचान कर उन से सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती

महज मुस्कुराने से

फिर भी बाज नहीं आते लोग

बुरा सा मुंह बनाने से। ।

माना जाता है खुश रहने से अंदरुनी सुंदरता के साथ-साथ बाहरी सुंदरता भी बढ़ती है। इसलिए लोगों को सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए , किंतु कुछ लोग यह सब जानते हुए भी ईर्ष्या , द्वेष और गिलानी के भाव से ग्रसित रहते हैं जिसके कारण वह कभी भी खुश नहीं रह पाते।

 

 

चक्रव्यू रचने वाले सारे अपने ही होते हैं
यह प्राचीन सत्य है। । 

अपने लोगों के बीच भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जितने भी चक्रव्यू छल कपट हुए हैं , सब करने वाले अपने ही लोग हुआ करते हैं यह प्राचीन समय से चलती आ रही परंपरा की भांति है।

 

कुछ बेहतरीन शायरी

मेरे शहर में ऐसे लोग मिले जो दिल में उतर गए
मुश्किल में थामा हाथ अनजानों ने पहचान वाले तो साफ मुकर गए। । 

मुश्किल दिनों में और आवश्यकता पड़ने पर वह व्यक्ति तुम्हारा साथ देता है जो तुम्हारा अपना नहीं होता।

तुम्हारे अपने तुम्हारा कभी भी संकट में साथ नहीं देते , इसलिए जरूरत है सबसे मैत्री भाव रखने की।

समाज में किसी से भी तोड़ने की परंपरा नहीं रखनी चाहिए।

सबसे जोड़कर एक साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए।

 

दुनिया में लोग आईना कभी ना देखते

गर आईने में चित्र नहीं चरित्र दिखता। ।

 

आईना लोगों के अनुरूप उसका स्वरूप दिखाता है , अगर आईना व्यक्ति का चरित्र दिखाने लगता तो कोई व्यक्ति आईना नहीं देखता आवश्यकता है मन के भीतर के आईने को साफ करने की।

Please share this post. And tell us your views in comment section.

Follow us

Facebook page

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *