35 Best God Ganesh Quotes in Hindi with images

By | May 31, 2021

35 Best God Ganesh Quotes, Suvichar, caption, and Anmol vachan in Hindi with images

आज के लेख में हम गणपति महाराज के सुविचार,शुभ संदेश आदि को समाहित कर रहे हैं। जिनकी पूजा सर्वप्रथम करने का विधान है ,उस गौरी पुत्र गणेश को हम नमन करते हैं और उनको अपने हृदय में सदैव विराजमान रहने का आग्रह करते हैं। उनकी पत्नियां रिद्धि और सिद्धि है।

यह पूरा परिवार जिस घर में अपनी कृपा बरसाते है वह घर स्वर्ग के समान हो जाता है।

इसी उद्देश्य से आज हम गणेश जी के अनमोल वचन सुविचार आदि को संग्रहित कर रहे हैं।

आशा है उनकी कृपा आपको भी अवश्य प्राप्त होगी।

Ganesh quotes in hindi

1

गणपति है जग में सबसे निराला

दुख के समय भी आपने संभाला। ।

2

आप जहां रहते हैं धन- धान्य

सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है

कोई फिर ना दुख पाता

दरिद्रता  भी नष्ट हो जाती है। ।

3

तेरे बिना यह दुनिया मुझको लगता बिल्कुल सुना है

जब तू रहता है साथ तो खुशियां मिलती दुगुना है। ।

4

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं

जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।

5

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

ganpati bappa quotes in hindi

1

सोते-जागते मेरे शरीर का भरण-पोषण करने वाले

गणपति बप्पा तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। ।

2

कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता

जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता। ।

3

दवा में भी वो असर नहीं होती

जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती। ।

4

हम तो हैं एक माटी के पुतले

जिसको तुम ही न चाहते हो

पल भर में दुखों का पहाड़

दूजे पल  हर्षाते हो। ।

5

बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है

मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है। ।

 

गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश

1

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर

आपके सकल मनोरथ कार्य पूर्ण हो

घर में धन-धान्य की कोई कमी ना हो

आपको वह सभी खुशियां प्राप्त हो

जिसे आप चाहते हैं

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

2

हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे

इस बरस तुम जब भी आना

रिद्धि-सिद्धि संग में लाना

मेरे घर को स्वर्ग बनाना

मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।

3

तुम सो जाते हो तो भी तुम्हारी भक्ति

तुम्हारा पोषण करती है

तुम्हारे दुखों को दूर करती है

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

4

क्या आपने कभी सोचा है ?

आपके भीतर जो अपार ताकतें छिपी है

उन सभी को केवल

भक्ति से ही बाहर निकाला जा सकता है। ।

5

आपकी भक्ति आपके कर्म की,आपके आचरण की

सच्ची प्रहरी है जो

आपके बुरे कर्मों पर प्रतिबंध लगाती है। ।

ganpati slogans in hindi

1

गणपति का है रूप भोला

इसे प्रिय है लड्डू गोला

2

दिल से मांगो वो मिलेगा

दिल का उपवन फिर खेलेगा।

3

शिव जी के जो प्यारे हैं सब देवों के न्यारे हैं

बच्चों के जो प्यारे हैं वही गणपति हमारे हैं। ।

4

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया। ।

5

सर्व विध्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे

पार्वती प्रिय पुत्र श्री गणेशाय नमो नमः

 

Lord Ganesh Quotes and shayari

1

रंग बिरंगे फूल लाया हूं तेरे चरणों में चढ़ाने

सिद्धिविनायक के स्वामी हम आए तुम्हें मनाने। ।

2

पग-पग पर है फूल खिले,आपका सदैव हृदय खिले

जो भी भक्ति से पुकारे,गणपति उसको तुरत मिले। ।

3

सुखकर्ता दुखहर्ता मेरे सुख-दुख के स्वामी तुम

हे गणपति दुख से हमें उबारो कहां हो गए गुम। ।

4

रिद्धि-सिद्धि के हो स्वामी तुम

दीन दुखियों के रखवाले तुम।

5

एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकार

पांच छह सात आठ गणपति जी है सबके साथ। ।

 

Best Ganesh quotes and status गणपती स्टेटस

1

जब तुम्हें गणपति का आशीर्वाद मिलेगा

तुम्हारा मस्तिष्क एक अलग प्रतिक्रिया देगा

इस प्रेरणा को पहचानना और

अपने भक्ति से कार्य आरंभ करना

तुम्हारे सभी कार्य पूर्ण होंगे। ।

2

सिद्धिविनायक के विषय में तर्क करना

स्वयं के अस्तित्व पर प्रश्न उठाना है

क्योंकि तर्क सदैव आपको निराश करती है। ।

3

जब आप सचमुच अपने मनसे

गणपति के भक्ति में लीन हो जाते हैं

फिर आप जो देखना चाहते हैं

वैसा ही देखते हैं गणपति बप्पा मोरिया। ।

4

बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से

आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुंच जाते हैं

और कष्ट आपसे कोसों दूर भाग जाता है। ।

5

आप गणेश जी को स्वयं के भीतर भी खोज सकते हैं

इसके लिए एकाग्र भाव से ध्यान लगाकर बैठे

और गणेश जी को अपने भीतर अनुभव करें। ।

यह भी पढ़ें –

God Quotes In Hindi

Shri Hanuman quotes in Hindi

भोलेनाथ कोट्स, महाकाल स्टेटस | Shiva quotes in hindi

Chanakya Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Hindi quotes 

Shivaji Maharaj suvichar 

Rich Quotes in Hindi

Struggle quotes in hindi

Anmol vachan in hindi 

Hindi suvichar on life

Success quotes in hindi

Prernadayak anmol vachan and suvichar in hindi

Hindi quotes on time

Best hindi suvichar and anmol vachan

Subhashita Sanskrit quotes with Hindi meaning

Shayari collection for WhatsApp status

Shubh Ratri Quotes

Hindi Quotes on mother

Health quotes in hindi

Indian Army Quotes in Hindi

समापन –

गणपति की पूजा का प्रथम महत्व है ,इनकी पूजा के बिना किसी भी पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता है।

देवताओं के आशीर्वाद से इनकी सर्वप्रथम पूजा की जाती है। ऐसे ईश्वर जो लड्डू के भोग लगाने से प्रसन्न हो जाते हैं

जो भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारता है ,वह तत्काल सहायता के लिए उपस्थित होते हैं।

इतना भी नहीं अपनी कृपा उन पर सदैव बरसाते हैं और अपनी भक्ति का दान देते हैं।

ऐसे श्री सिद्धिविनायक महाराज गणेश की पूजा का दान जिस भक्तों को मिल जाता है,वह इस दुनिया में श्रेष्ठ हो जाता है।

इतना ही नहीं वह अपना परलोक भी सुधार लेता है। वह महात्मा की श्रेणी में आ जाता है।

आज गणपति के भक्तों की कोई कमी नहीं है,वह अपने आराध्य की पूजा अर्चना में कोई कमी नहीं छोड़ते।

यही कारण है कि हर वर्ष गणेश जी की पूजा अर्चना गणेश चतुर्थी पर विशेष धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

आशा है आप भी गणपति के भक्त होंगे गणपति आपको अपने भक्ति प्रदान करें जय गणपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *